भारत के राष्‍ट्रपतियों की सूची - List of Presidents of India


राष्ट्रपति देश का मुखिया और भारत का प्रथम नागरिक हेाता है भारत के राष्ट्रपति के पास भारतीय सशस्त्र सेना की भी सर्वोच्च कमान होती है। भारत का राष्ट्रपति लोक सभा, राज्यसभा और विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुना जाता है। भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है। भारत की स्वतंत्रता से लेकर अब तक 13 राष्ट्रपति हुए भारत के राष्ट्रपति पद की स्थापना भारत के संविधान द्वारा की गयी है इन 13 राष्ट्रपतियों के अलावा 3 कार्यवाहक राष्ट्रपति भी हुए हैं जो पदस्थ राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद बनाये गए तो आइये जानते है भारत के राष्‍ट्रपतियों की सूची (List of Presidents of India) के बारे मेें -

 भारत के राष्‍ट्रपतियों की सूची - List of Presidents of India

  1. राजेंद्र प्रसाद (Rajendra Prasad) - (जन्‍म 1884-1963 में मृत्यु) - कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक
  2. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvapalli Radhakrishnan) - (जन्‍म 1888-1975 में मृत्यु) - कार्यकाल 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक
  3. ज़ाकिर हुसैन (Zakir Hussain) - (जन्‍म 1897-1969 में मृत्यु) - कार्यकाल 13 मई 1967 से 4 मई 1969 तक
  4. वी. वी. गिरि (V. V. Giri) (कार्यवाहक अध्यक्ष) - (जन्‍म 1894-1980 में मृत्यु) - कार्यकाल 3 मई 1969 से 19 जुलाई 1969 तक
  5. मोहम्मद हिदायतुल्ला (Mohamed Hidayatullah) (अभिनय अध्यक्ष) - (जन्‍म 1905-1992 में मृत्यु) - कार्यकाल 20 जुलाई 1969 से 23 अगस्‍त 1969 तक
  6. वी.वी. गिरि (V. V. Giri) - (जन्‍म 1894-1980 में मृत्यु) - कार्यकाल 24 अगस्‍त 1969 से 23 अगस्‍त 1974 तक
  7. फखरुद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed) - (जन्‍म 1905-1977 में मृत्यु) - कार्यकाल 24 अगस्‍त 1974 से 10 फरवरी 1977 तक
  8. बसप्पा दानप्पा जट्टी (Baspa Danappa Jatti) (अभिनय अध्यक्ष) - (जन्‍म 1912-2002 में मृत्यु) - कार्यकाल 11 फरवरी 1977 से 24 जुलाई 1977 तक
  9. नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjiv Reddy) - (जन्‍म 1913-1996 में मृत्यु) - कार्यकाल 25 जुलाई 1977 से 24 जुलाई 1982 तक
  10. ग्यानी जेल सिंह (Gyani Jail Singh) - (जन्‍म 1916–1994 में मृत्यु) - कार्यकाल 25 जुलाई 1982 से 24 जुलाई 1987 तक
  11. आर. वेंकटरमन (R. Venkataraman) - (जन्‍म 1910-2009 में मृत्यु) - कार्यकाल 25 जुलाई 1987 से 24 जुलाई 1992 तक
  12. शंकर दयाल शर्मा (Shankar Dayal Sharma) - (जन्‍म 1918-1999 में मृत्यु) - कार्यकाल 25 जुलाई 1992 से 24 जुलाई 1997 तक
  13. के. आर. नारायणन (K. R. Narayanan) - (जन्‍म 1920-2005 में मृत्यु) - कार्यकाल 25 जुलाई 1997 से 24 जुलाई 2002 तक
  14. एपीजे अब्दुल कलाम (A P J Abdul Kalam) - (जन्‍म 1931-2015 में मृत्यु) - कार्यकाल 25 जुलाई 2002 से 24 जुलाई 2007 तक
  15. प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil) - (जन्‍म 1934) - कार्यकाल 25 जुलाई 2007 से 24 जुलाई 2012 तक
  16. प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) - (जन्‍म 1935) - कार्यकाल 25 जुलाई 2012 से 24 जुलाई 2017 तक
  17. रामनाथ कोविन्‍द (Ramnath Kovind) - (जन्‍म 1945) - कार्यकाल 25 जुलाई 2017 से तक
Note - भारत के राष्‍ट्रपतियों की सूची - List of Presidents of India, list of presidents of india from 1947 to 2017, List of All Presidents name of India in hindi(1947-2017), List of Indian Presidents from 1947 to 2022 All Indian President, first woman president of india in hindi, List of Presidents of India in hindi,

Thank You for Comment

और नया पुराने