दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्रीयों की सूची - List of Chief Ministers of Delhi in hindi


दोस्‍तों आज हम अपने इस पोस्‍ट में वर्ष 1952 से आज तक रहे सभी दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री के नाम के बारे में जानेगें इसके अन्‍तर्गत कौन कब मुख्‍यमंत्री बना, कितने समय रहा तथा वह किस पार्टी के सम्‍बन्धित मुख्‍यमंत्री थे क्‍योकि कई बार प्रतियोगी परीक्षा में इस तरह का प्रश्‍न भी पूछ लिया जाता है इसलिए इस सब के बारे में जानकर अपनी तैयारी का और मजबूत करते है तो दोस्‍तो आइये जानते है दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री की पूरी सूची (List of Chief Ministers of Delhi) के बारे में -

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्रीयों की सूची - List of Chief Ministers of Delhi

  1. चौधरी ब्रह्म प्रकाश (Chaudhari Brahma Prakash) - 17 मार्च 1952 से 12 फ़रवरी 1955 तक (2 वर्ष, 332 दिन) - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  2. गुरुमुख निहाल सिंह (Gurmukh Nihal Singh) - 12 फ़रवरी 1955 से 1 नवम्बर 1956 तक (1 वर्ष, 263 दिन) - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  3. मदन लाल खुराना (Madan Lal Khurana) - 2 दिसम्बर 1993 से 26 फ़रवरी 1996 तक (2 वर्ष, 86 दिन) - भारतीय जनता पार्टी
  4. साहिब सिंह वर्मा (Sahib Singh Verma) - 26 फ़रवरी 1996 से 12 अक्टूबर 1998 तक(2 वर्ष, 228 दिन) - भारतीय जनता पार्टी
  5. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) - 12 अक्टूबर 1998 से 3 दिसम्बर 1998 तक (52 दिन) - भारतीय जनता पार्टी
  6. शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) - 3 दिसम्बर 1998 से 28 दिसम्बर 2013 तक (15 वर्ष, 25 दिन) - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  7. अरविन्द केजरीवाल (Arvind kejriwal) - 28 दिसम्बर 2013 से 14 फ़रवरी 2014 तक (49 दिन) - आम आदमी पार्टी
  8. खाली (राष्ट्रपति शासन) (President’s Rule) - 15 फ़रवरी 2014 से 13 फ़रवरी 2015 तक (363 दिन)
  9. अरविन्द केजरीवाल (Arvind kejriwal) - 14 फ़रवरी 2015 से वर्तमान - आम आदमी पार्टी

महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Important Facts) - 

  • दिल्‍ली के वर्तमान मुख्‍यमंत्री माननीय श्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) जी है जिन्‍होने अपने इस पद को 14 फरवरी वर्ष 2015 को ग्रहण किया था
  • दिल्‍ली सबसे पहले मुख्‍यमंत्री माननीय श्री चौधरी ब्रहम प्रकाश (Chaudhari Brahma Prakash) थे जिन्‍होने वर्ष 1952 में यह पद ग्रहण किया था
  • सुश्री शीला दिक्षित (Sheila Dikshit) सबसे अधिक लगातार 3 बार (वर्ष 1998, वर्ष 2003 तथा वर्ष 2008) दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री चुनी गयी 
  • दिल्‍ली में एक बार राष्‍ट्रपति शासन (President’s Rule) को भी लागू किया गया जो कि लगभग 363 दिन तक रहा 
  • माननीय श्री अरविंद केजरीवाल जी (Arvind kejriwal) को एक बार दिल्‍ली का सबसे कम दिन (49 दिन) का मुख्‍यमंत्री भी चुना गया
  • दिल्‍ली में वर्ष 1952 से लेकर आज तक 10 बार (3 बार सुश्री शीला दिक्षित) (Sheila dikshit) मुख्‍यमंत्री चुने गये 
Tage - दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्रीयों की सूची - List of Chief Ministers of Delhi, List of Chief Ministers of Delhi 1952 to 2017, List of 7 Chief Ministers of Delhi Till Date, Who is the current chief minister of Delhi?, chief minister of delhi, chief minister of delhi 2017, who was the first woman chief minister of delhi, List of Chief Ministers of Delhi in hindi, List of Chief Ministers of Delhi in pdf, general knowledge

1 टिप्पणियाँ

Thank You for Comment

और नया पुराने