जानें विश्‍व पृृथ्‍वी दिवस के बारें में - Know About World Earth Day in Hindi


दोस्‍तो अाज हम अपने इस पोस्‍ट में पृथ्‍वी दिवस (Earth Day) के बारें में जानेंगे पृथ्‍वी दिवस (Earth Day) प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता हैै पृथ्वी दिवस (Earth Day) को मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है तो आइये दोस्‍तो जानते है पृथ्‍वी दिवस (Know About Earth Day in Hindi) के बारें में -

Know About Earth Day in Hindi

जानें विश्‍व पृृथ्‍वी दिवस के बारें में - Know About Earth Day in Hindi

अब सम्‍पूर्ण विश्‍व में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस (World Earth Day) मनाता है अमेरिका में इस दिवस को वृक्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन पहले पूरी दुनिया में दो दिन (21 मार्च और 22 अप्रैल) पृथ्वी दिवस मनाया जाता था लेकिन 1970 से 22 अप्रैल को मनाया जाना तय किया गया
पृथ्वी दिवस (Earth Day) पूरे विश्व में 22 अप्रैल को मनाया जाता है पृथ्वी दिवस को पहली बार वर्ष 1970 में मनाया गया था पृथ्वी दिवस (Earth Day) को मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है तथा सभी आपदाओं से पृथ्‍वी की सुरक्षा करना हैै जैसे - सूर्य की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी तक आने से रोकने वाली ओज़ोन परत में छेद होना, भयंकर तूफ़ान, सुनामी और भी कई प्राकृतिक आपदाओं का होना, जिनका होना इन सबके लिए मनुष्य ही ज़िम्मेदार हैं जिसे मनुष्‍य ही रोक सकता है इसलिए मनुष्‍य को पृथ्‍वी के द्वारा किये गये ऐसे कार्य जो कि ग्लोबल वार्मिग के रूप में जो आज हमारे सामने हैं अगर इस तरह की घटनाये ऐसे ही होती रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब पृथ्वी से जीव-जन्तु व वनस्पति का अस्तिव ही समाप्त हो जाएगा
हम सभी जो कि इस स्वच्छ पृथ्‍वी के रहवासी हैं हम सवका यह दायित्व है कि दुनिया में क़दम रखने से लेकर आखिरी साँस तक हम पर प्यार लुटाने वाली इस धरती को बचाए रखने के लिए जो भी कर सकें करें, क्योंकि यह वही धरती है जो हमारे बाद भी हमारी निशानियों को अपने सीने से लगाकर रखेगी लेकिन यह तभी संभव होगा जब वह हरी-भरी तथा प्रदूषण से मुक्त रहे और उसे यह उपहार आप ही दे सकते हैं
पृथ्वी दिवस (Earth Day) की स्थापना वर्ष 1970 में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण की स्‍वच्‍छता को बढ़ावा देने के लिए पृथ्वी दिवस के प्रमुख आयोजक डेनिस हायस के द्वारा की गयी पृथ्वी दिवस के माध्यम से स्थानीय और वैश्विक नीतियों में परिवर्तनों को आपस में जोड़ना है अन्तराष्ट्रीय स्‍तर पर 174 देशों में 17,000 संस्थानों तक तथा घरेलू कार्यक्रमों में 5,000 समूह और 25,000 से अधिक शिक्षक शामिल हैं 

विश्‍व पृथ्वी दिवस (World Earth Day) को मनाने का तरीका


  • प्रतिवर्ष नये पौधा-रोपण करें
  • भूमि और जल प्रदूषण को कम करने के लिये प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें
  • सड़क, पार्क और दूसरी जगहों पर गंदगी ना होने दें
  • सेमिनार तथा धरती की सुरक्षा से सम्‍बन्धित चर्चाओं तथा प्रतियोगीताओं का आयोजन करें 
  • लोगों को पृथ्वी दिवस के महत्‍व के बारें में बताए जिससे हर दिन उन्हें धरती का ध्यान रखना अच्‍छा लगे
Tag - World Earth Day in Hindi, Earth Day Essay in Hindi Language, 'World Earth Day: 22 April' in Hindi, Earth Day Importance in hindi, International Mother Earth Day 22 April

Thank You for Comment

और नया पुराने