जानें डॉ भीमराव अंबेडकर के बारें में - Know About Dr. Bhimrao Ambedkar in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट मेें भारत को संविधान देने वाले महान व्‍यक्ति डॉ भीम राव अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) के बारें में जानेंगे डॉ भीमराव राम अंबेडकर को भारतीय संविधान (Indian Constitution) के मुख्य शिल्पकार के तौर पर पहचाना जाता है डॉ भीमराव राम आंबेडकर जी को डा. बाबा साहब के नाम से भी जाना जाता हैै तो आइये दोस्‍तो जानते हैै डॉ भीमराव राम अंबेडकर जी के बारें में -

Know About Dr. Bhimrao Ambedkar in Hindi

जानें डॉ भीमराव अंबेडकर के बारें में - Know About Dr. Bhimrao Ambedkar in Hindi

  1. डॉ. भीमराव राम आंबेडकर अर्थात बाबा साहब एक लोकप्रिय, भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे
  2. डॉ. भीमराव राम अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सैन्य छावनी महू के एक छोटे से गांव में महार जाति में हुआ था
  3. डॉ. भीमराव राम अंबेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई मुरबादकर था
  4. डॉ. भीमराव राम अंबेडकर (Dr. Bhim Rao Ambedkar) अपने पिता-माता की 14 वीं व अंतिम संतान थे
  5. डॉ. भीमराव राम अंबेडकर के पिता रामजी मालोजी सकपाल भारतीय सेना की मऊ छावनी में कार्यरत थे
  6. अंबेडकर जी ने वर्ष 1907 में मैट्रिकुलेशन पास की तथा वे बड़ौदा के महाराज की आर्थिक सहायता से एलिफिन्सटन कॉलेज से वर्ष 1912 में ग्रेजुएट हुए
  7. अंबेडकर जी ने अमेरिका के कोलम्बिया विश्वविद्यालय से वर्ष 1915 में अर्थशास्त्र से एम.ए. किया
  8. अंबेडकर जी ने प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्री सेलिगमैन के मार्गदर्शन में कोलंबिया विश्वविद्यालय से वर्ष1 917 में पी एच. डी. की उपाधी प्राप्त कर ली
  9. भीमराव अंबेडकर ऐसे पहले भारतीय थे जिन्‍होने विदेश जाकर अर्थशास्त्र डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की
  10. अम्बेडकर जी आजाद भारत के पहले कानून मंत्री थे इसकेे अलावा उन्‍हे लगभग 9 भाषाओं को ज्ञान था
  11. अंबेडकर जी को वर्ष 1926 में बम्बई की विधान सभा के सदस्य के रूप में नामांकित किए गया 
  12. अंबेडकर जी को भारतीय संविधान का मुख्य निर्माता माना जाता है क्‍योंकि भारत के संविधान के निर्माण में उनकी प्रमुख भूमिका थी
  13. अंबेडकर जी की 6 दिसंबर वर्ष 1956 को मधुमेह से पीड़ित होन के कारण मृत्यु हो गई
  14. डॉ. अम्बेडकर ही एक मात्र ऐसे भारतीय हैं जिनकी तस्‍वीर लन्दन संग्रहालय में कार्ल मार्क्स के साथ लगी हुई है इसकेे अलावा अंग्रेजों के द्वारा बुलाये गये तीनों गोलमेज सम्‍मेलन मेें इन्‍होने भाग लिया
  15. डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जी को ‘एकता तथा समानता का प्रतीक’ माना जाता है

पुरस्‍कार तथा सम्‍मान (Awards And Honors) - 

  • वर्ष 1990 में भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न (Bharat Ratna) से सम्‍मानित
  • अंग्रेज़ी में उनकी रचनावली ‘डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर राइटिंग्स एंड स्पीचेज’ नाम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रकाशित
  • हिन्दी में उनकी रचनावली ‘बाबा साहब डॉक्टर आम्बेडकर सम्पूर्ण वाङ्मय’ के नाम से भारत सरकार द्वारा प्रकाशित
  • भारतीय बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बोधिसत्व की उपाधि

👉 अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की जीवनी - Biography of other Important People



Tag - Know About Dr. Bhimrao Ambedkar in Hindi, Know About Dr. Bhimrao Ambedkar in pdf, Babasaheb Bhimrao Ramji Ambedkar Biography, Lessons from Dr Ambedkar's life, B. R. Ambedkar Biography, Little-Known Facts About Dr Ambedkar's, dr babasaheb ambedkar history

Thank You for Comment

और नया पुराने