जानें सूर्य के अनसुने तथ्‍यों के बारे में - Know About the Unheard Facts of the Sun



दोस्‍तो अाज हम अपने इस पोस्‍ट में सूर्य ग्रह की विशेषताओं के बारें में बात करेंगे सूर्य ग्रह हमारे सौर मंडल का सबसे बडा ग्रह है जो अपने द्वारा सम्‍पूर्ण सौर मंडल को प्रकाशित किये हुए है इसके अलावा सूर्य से सम्‍बन्धित प्रश्‍न अक्‍सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैै तो अाइये दोस्‍तो जानते हैै जानें सूर्य के अनसुने तथ्‍यों के बारे में (Learn about the Unheard facts of the sun) -

Know About the Unheard Facts of the Sun

जानें सूर्य के अनसुने तथ्‍यों के बारे में - Know About the Unheard Facts of the Sun

  1. सूर्य प्रथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा है 
  2. सर्यू का बजन 
  3. सूर्य की उम्र लगभग 9 बिलियन साल है 
  4. सूर्य प्रथ्वी से 3 लाख 30 हजार गुना भारी है 
  5. पृथ्वी से सूर्य की दूरी लगभग 14, 95, 97, 900 किलोमीटर है 
  6. इसका व्यास लगभग 13 लाख 90 हज़ार किलोमीटर है 
  7. सूर्य की आकर्षण शक्ति पृथ्वी की आकर्षण शक्ति से 28 गुना बड़ी है 
  8. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश पहुचने में 8 मिनट 18 सेकंड का समय लगता है 
  9. सूरज ( Sun ) की किरणों की गति 3 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड्स होती है 
  10. सूर्य से सबसे नजदीक और तेज़ गति का ग्रह बुध ( Mercury ) ग्रह है 
  11. सूर्य अपनी धुरी पर 25 दिन 9 घन्टे 7 मिनट में एक चक्कर लगाता है 
  12. सूर्य हमारी आकाश गंगा के धुरे की परिक्रमा 25 करोड़ सालों में करता है 
  13. यदि कोई तारा सूर्य से बड़ा है तो दो बातें संभव है या तो वह सुपर नोवा विस्पोट होकर न्यूट्रॉन तारे में बदल जायेगा जिसे पल्सर कहा जाता है या फिर वह ब्लैक होल बन जायेगा 
  14. सूर्य में 74 % हाईड्रोजन 24 % हीलियम से बना है इसके इलावा सूर्य में ऑक्‍सीजन , कार्बन , लोहा , नियॉन भी मौजूद है 
  15. सूरज की बाहरी सतह का तापमान (Temperature) 5760 डिग्री सेल्सियस है और सूरज का अंदरूनी तापमान (Temperature) 1 करोड़ 50 लाख डिग्री सेल्सियस है 
  16. सूर्य के अंदरूनी तापमान के एक सेकंड के प्रयोग से पूरे अमेरिका को अगले 38000 सालों तक बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी 
  17. सूर्य की परिक्रमा करने में सबसे ज्यादा समय प्लूटो यानि बौना ग्रह लेता है यह सूर्य की परिक्रमा लगभग 248 सालों में करता है 
  18. सूर्य 21जून को कर्क रेखा पर और 22 दिसम्बर को मकर रेखा पर लम्बवत चमकता है 
  19. 21 मार्च को और 23 सितम्बर को सूर्य की स्थिति भूमध्य रेखा पर सर्वत्र दिन और रात बराबर होते है 
  20. सूर्य मंडल में लगभग 86 प्रतिशत वजन सूर्य का है। 
  21. हमारी आकाश गंगा में 200,000,000,000 तारें उपस्थित है जिनमें से एक सूर्य भी है जो पृथ्‍वी के सबसे नजदीक का तारा है 
  22. सूर्य 4.6 अरब साल पुराना है और अभी इसकी हाइड्रोजन समाप्‍त होने में लगभग 5 अरब साल लगेंगे 
  23. नार्वे अकेला ऐसा देश है जहॉ 76 दिन तक सूरज नही छिपता है
Tag - Know About the Unheard Facts of the Sun, Interesting Facts about Sun, Interesting Facts about sun in hindi, 23 Interesting Facts About The Sun, 23 Brilliant Facts about the Sun, 23 Interesting facts About Sun, amazing facts about the sun

Thank You for Comment

और नया पुराने