अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस - International Labor Day in Hindi

दोस्‍तो आज हम अपने पोस्‍ट में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labor Day) केे बारें में बात करेंगे अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस तथा मई दिवस के नाम भी जाना जाता हैै अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को पूरे विश्व भर में 1 मई को मनाया जाता है तो आइये दोस्‍तो जानें अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labor Day in Hindi) के बारें में -

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस - International Labor Day in Hindi

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस वर्ष 2018 में पूरे विश्व के लोगों 1 मई, दिन मंगलवार को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को मनाने का उददेश्‍य अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संघ को प्रचारित करने और बढ़ावा देने के लिये मनाया जाता है इसे पूरे विश्व भर में 1 मई को मनाया जाता है विश्‍‍‍व में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस तथा मई दिवस के नाम भी जाना जाता हैै इसे यूरोप में गर्मी के अवकाश के रुप में घोषित किया गया है
अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस एक बड़ा मजदूर उत्सव है जिसे पहले 4 मई 1886 के दिन को याद करने के लिये मनाया जाता है शिकागो के हेयर मार्केट में उस वर्ष का एक बड़ा कार्यक्रम था जब मज़दूर अपने आठ घंटे के कार्य-दिवस के लिये आम हड़ताल पर थे और पुलिस आम लोगों को भीड़ से तितर-बितर करने का अपना कार्य कर रही थी अचानक से, एक अनजाने व्यक्ति के द्वारा भीड़ पर एक बम फेंका गया और पुलिस ने गोली चलाना शुरु कर दिया जिसमें चार प्रदर्शनकारी मारे गये
मई दिवस (May Day) को मनाने का प्रमुख कारण वर्ष 1894 में और फिर वर्ष 1904 में होने वाला दंगा था जो एम्सटर्डम के अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन में निम्नलिखित दिया गया वक्तव्य था 
“आठ घंटे के दिन के कानूनी स्थापना के लिये पहली मई को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शन के लिये सभी देशों के सभी समाजिक लोकतांत्रिक पार्टी संगठन और व्यापार यूनियनों, मजदूर वर्ग के श्रेणीबद्ध माँग के लिये, और वैश्विक शांति के लिये, और पहली मई को काम रोकने के लिये सभी देशों के मजदूर संगठनों के ऊपर बाध्यकारी है, इसे घोषित किया गया।”
मजदूरों को आठ घंटे से ज्‍यादा काम करने के लिए अनिवार्य करने केे विरूद्व  एक जन आन्‍दोलन शुरू किया था जो 1 मई के दिन आठ घण्‍टे प्रतिदिन जरुरत को बढ़ावा देने के साथ ही संघर्ष को खत्म करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस या मई दिवस मनाया जाता है इससे पहले मजदूरों को कष्टदायक तथा असुरक्षित परिस्थिति में भी 10 से 16 घंटे काम करना पडता था इसके अलावा कार्यस्थल पर मृत्यु, चोट लगना बेहद आम बात थी 

Tag - International Labor Day in Hindi, International Labor Day in pdf, Happy Labor day, 1 May Day, May Day in hindi, may day history, International Workers' Day, Labor Day in india, History of Labor Day, Labor Day 2018, International Labor Day

Thank You for Comment

और नया पुराने