31 दिसम्‍बर का इतिहास - History of 31 December in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 31 दिसम्‍बर (31 December) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 31 दिसम्‍बर (31 December) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 31 दिसम्‍बर का इतिहास - History of 31 December in Hindi
31 दिसम्‍बर का इतिहास

31 दिसम्‍बर का इतिहास - History of  31 December in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1600 - ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापनी हुई
  • 1744 - अंग्रेजी खगोल विज्ञानी जेम्स ब्रैडली ने पृथ्वी की नाटकीय गति की खोज की घोषणा की
  • 1781 - अमेरिका में पहला बैंक ‘बैंक ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ में खुला
  • 1827 - ब्रिटेन के अविष्कारक जान वाकर ने माचिस का आविष्कार हुआ
  • 1857 - क्वीन विक्टोरिया ने ओटावा को कनाडा की राजधानी के बनाया
  • 1929 - कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्‍वराज की घोषणा की 
  • 1964 - डोनाल्ड कैम्पबेल ने अपनी जेट नाव में बैठ कर पानी में सबसे तेज गति तय करने का विश्व रिकार्ड बनाया
  • 1984 - राजीव गाँधी 40 वर्ष की उम्र में दूूसरी बार भारत के सातवें प्रधानमंत्री बने 
  • 1997 - मोहम्मद रफ़ीक तरार पाकिस्तान के 9वें राष्ट्रपति निर्वाचित

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1514 - बेल्जियम के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक - वोज़ैलियस (Vozelius)
  • 1738 - फ़ोर्ट विलियम प्रेसिडेंसी के गवर्नर-जनरल - लॉर्ड कॉर्नवॉलिस (Lord cornwallis)
  • 1866 - बिहार के मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी - कृष्ण बल्लभ सहाय (Krishna Ballabh Sahay)
  • 1925 - व्यंग्य लेखन के विख्यात साहित्यकार - श्री लाल शुक्ल (Shri Lal Shukla)
  • 1940 - बांग्ला साहित्य के 'भूखी पीढ़ी' आंदोलन के प्रख्यात कवि थे - त्रिदिब मित्रा (Tridib Mitra)
  • 1951 - भारतीय राजनीतिज्ञ, जो मुंबई से शिवसेना के नेता हैं - अरविंद गणपत सावंत (Arvind Ganpat Sawant)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1691 - दुनिया के जाने-माने फिजिसिस्‍ट और केमिस्‍ट - रॉबर्ट बॉयल (Robert boyle)
  • 1926 - प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकार, श्रेष्ठ वक्ता और विद्वान् - विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे (Vishwanath Kashinath Rajwade)
  • 1956 - मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री - रविशंकर शुक्ल (Ravi Shankar Shukla)
  • 1965 - भारतीय रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के सहयोगी - वी. पी. मेनन (VP Menon)
  • 1972 - बेसबॉल के महान खिलाड़ी - रोबर्टो क्लेमेंट (Roberto Clement)
  • 1979 - भारतीय राजनीतिज्ञ - ज्ञान सिंह रानेवाला (Gyan Singh Ranier)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days )

  • *****
दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 31 दिसंबर के इतिहास (History of  31 December) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें हमें बताएं ---------- धन्यवाद्

Tag - Today in History December 31 birthday personality, celebrity birthdays December, December in history, What happened on 31 December in Indian History, Today in Indian History, Events for 31 December, History of 31 December in Hindi, Know About 31 December in Hindi, history of today in india, history of today in india in hindi, history of today in world, history of today in india in world

Thank You for Comment

और नया पुराने