भारत के प्रमुख शौर्य पुरस्‍कार - India's Major Bravery Award

दास्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट के अर्न्‍तगत भारत के प्रमुख शौर्य तथा वीरता के लिए दिए जाने वाले पुरस्‍कारों के बारे में आपको बतायेंगे भारत में प्रत्‍येक गणतन्‍त्र दिवस एवं स्‍वतंतता दिवस तथा अन्‍य महत्‍वपूर्ण अवसरों पर राष्‍ट्र के प्रति अदम्‍य साहस को प्रदर्शित करने वाले सैन्‍यकर्मियों को शौर्य पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जाता रहा है आइये जानते है भारत के प्रमुख शौर्य पुरस्‍कार - India's Major Bravery Award के बारे में -

India's Major Bravery Award

भारत के प्रमुख शौर्य पुरस्‍कार - India's Major Bravery Award

नोट - इन परस्‍कारों को दो भागों में भी देखा जा सकता है एक वो जो युद्व के समय शौर्य तथा वीरता के लिए दिया जाता है जो कि निम्‍न प्रकार है - 

युद्व के समय शौर्य तथा वीरता पुरस्‍कार

  • परमवीर चक्र
  • महावीर चक्र
  • वीर चक्र

युद्व के समय शान्ति तथा वीरता पुरस्‍कार

  • अशोक चक्र
  • कीर्ति चक्र
  • शौर्य चक्र

परमवीर चक्र (Param Vir Chakra) 

यह सम्‍मान देश का सर्वोच्‍च शौर्य सम्‍मान है इसे वर्ष 1947 से उस बहादुर सैनिक को दिया जाता है जिसने शत्रु का सामना करते हुुुए साहस और वीरता का परिचय दिया हो सर्वप्रथम यह सम्‍मान वर्ष 1947 में मेजर सोमनाथ शर्मा को मरणोपरान्‍त दिया गया 

महावीर चक्र (Mahavir Chakra) 

यह देश का द्वि‍तीय सर्वोच्‍च शौर्य सम्‍मान है यह सम्‍मान उस बहादुर सैनिक को दिया जाता है जिसने युद्व क्षेत्र में शत्रु का सामना करते हुुुए अद्वितीय साहस और वीरता का परिचय दिया हो 

वीर चक्र (Veer Chakra) 

यह शौय और वीरता का तीसरा सर्वोच्‍च शौर्य सम्‍मान है यह सम्‍मान उस बहादुर सैनिक को दिया जाता है जिसने युद्व क्षेत्र में शत्रु पीछे धकेला हो या उसे मौत के घाट उतार दिया हो  

अशोक चक्र (Ashok Chakra) 

यह पुुरस्‍कार देश का सर्वोच्‍च शान्तिकालीन शौर्य पुरस्‍कार है यह पुरस्‍कार युद्व क्षेत्र में साहस और वीरता की उल्‍लेखनीय भूमिका के लिए दिया जाता है 

कीर्ति चक्र (Kirti Chakra) 

शौर्य का यह पुरस्‍कार उस बहादुर सैनिक को दिया जाता है जिसने युद्व क्षेत्र में शत्रु के सामने अभूतपूर्व साहस का प्रदर्शन किया हो 

शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) 

यह पुरस्‍कार युद्व क्षेत्र में की परिस्‍िथतियों में महत्‍वपूर्ण भूमिका करने वाले शूरवीरों को प्रदान किया जाता है

परम विशिष्ट सेवा मेडल (Param Vishisht Seva Medal) –

परम विशिष्ट सेवा मेडल (Param Vishisht Seva Medal) का गठन वर्ष 1960 में किया गया यह पुरस्‍कार भारत का एक सैन्य पुरस्कार है। इस पुरस्‍कार को तब से लेकर आज तक, यह शांति के लिए और सेवा क्षेत्र  के लिए सबसे असाधारण कार्य करने वाले व्‍यक्ति को जीवित या मरणोपरांत भी सम्मानित किया जाता है। भारतीय सेना के सभी सशस्त्र बलों सहित सभी रैंकों के लिए ,प्रादेशिक सेना, सहायक और रिजर्व बलों, नर्सिंग अधिकारियों और अन्य सदस्यों के नर्सिंग सेवाओं इस पुरस्‍कार को गठित किया गया है तथा सभी सशस्त्र बल इस पदक के पात्र है।

Tag - भारत के प्रमुख शौर्य पुरस्‍कार - India's Major Bravery Award, National Bravery Award, India's Major Bravery Award image, Highest Gallantry (Military) Awards of India, Prestigious Awards of India, General Information of Bravery Awards of india, National Bravery Awards 2018, list of India's Major Bravery Award in hindi, list of India's Major Bravery Award, some fact about in india's bravery awards in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने