18 दिसम्‍बर का इतिहास - History of 18 December in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 18 दिसम्‍बर (18 December) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 18 दिसम्‍बर (18 December) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 18 दिसम्‍बर का इतिहास - History of 18 December in Hindi
History of 18 Decembar

18 दिसम्‍बर का इतिहास - History of 18 December



➲ महत्त्वपूर्ण घटनाऐं - (Important Event)

  • 1777 - अमेरिका में पहली बार नेशनल थैंक्‍स गिविंग डे मनाया गया
  • 1833 - रूस का राष्‍ट्रीय गान 'गॉड सेव द जार' पहली बार गाया गया
  • 1902 - इटली के प्रसिद्व अविष्‍कारक मार्कोनी ने पहला रेडियो स्‍टेशन बनाया बनाया 
  • 1945 - दक्षिण अमेरिकी का देश उरूग्‍वे संयुक्‍त राष्‍ट्र का सदस्‍य बना
  • 1958 - संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका ने दुनिया का पहला संचार उपग्रह लॉन्‍य किया
  • 1960 - राजधानी दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय संग्रहालय का उद्वाटन हुआ
  • 1966 - खगोलशास्‍त्री रिचर्ड वॉकर ने शनि ग्रह के उपग्रह एपिमीथियस की खोज की
  • 1969 - इग्‍लैड में मृत्‍युदण्‍ड की सजा समाप्‍त कर दी गई
  • 1973 - इस्‍लामिक डेवलपमेंट बैक की स्‍थापना हुयी
  • 1989 - सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला

➲ जन्मे व्यक्ति - (Famous Birthdays)

  • 1878 - सोवियत यूनियन को महाशक्ति में बदलने वाले नेता - जोसेफ स्टालिन
  • 1897 - भोजपुरी कलाकार, संगीतकार और सामाजिक कार्यकर्ता - भिखारी ठाकुर
  • 1955 - उधोगपति - विजय माल्‍या
  • 1977 - भारतीय महिला अभिनेत्री - श्रुति सेठ
  • 1986 - भारतीय महिला अभिनेत्री - ऋृचा चडढा

➲ निधन - (Famous Deaths)

  • 1799 - अमेरिका के पहले राष्ट्रपति - जार्ज वाशिंगटन
  • 1971 - प्रसिद्व निबंधकार - पदुमलाल पुन्‍नालाल बख्‍शी
  • 1980 - भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोकसभा सदस्‍य - मुकुट बिहारी लाल भार्गव

➲ महत्वपूर्ण दिवस - (Important Days)

  • अल्‍पसंख्‍यक अधिकार दिवस
  • मदनमोहन मालवीय जयंती
  • मध निषेध दिवस
  • अंतर्राष्‍ट्रीय घुमंतु दिवस
दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 18 दिसंबर के इतिहास (History of  18 December) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें हमें बताएं ---------- धन्यवाद्

Tag - Today in History December 18 birthday personality, celebrity birthdays December, December in history, What happened on 18 December in Indian History, Today in Indian History, Events for 18 December, History of 18 December in Hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने