गुगल के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - Impotent Facts About Google in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में अमेरिका की एक चर्चित कम्‍पनी Google के बारे में जानकारी देंगे इसे आप सर्च इंजन के नाम से भी जानते है। गूगल की कम्पनी इंटरनेट पर सर्चिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग तथा Advertisement यानी विज्ञापन देने का काम करती है तो आइये दोस्‍तो जानते है गुगल के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य (Impotent Facts About Google in Hindi) -

Impotent Facts About Google in Hindi

गुगल के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - Impotent Facts About Google in Hindi

दोस्‍तो हमारा यह पोस्‍ट आज इंटरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google 20th Birthday) के 20वे जन्मदिन को समर्पित है 20वें बर्थडे पर गूगल ने अपने डूगल पर G20GLE लिखा है साथ ही गूगल ने एक ऐसा वीडियो जारी किया है जहां जिसमें गूगल का पूरा सफर दिखाया गया है गूगल की शुरुआत अमेरिका के दो स्टूडेंट्स ने एक कॉलेज प्रोजेक्ट के तौर पर किया था जिसे आज हम गूगल के नाम से जानते हैं अमेरिका के उन दो स्‍टूडेंटस के नाम लैरी पेज और सर्जी बिन था जो वर्ष 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे थे उन्होंने Google.stanford.edu एड्रेस पर एक इंटरनेट सर्च इंजन बनाया लेकिन पहले इसका नाम BackRub रखा गया जिसेे बाद में बदलकर GOOGLE रखा गया
  1. सबसे पहले Google को ये स्टैनफौर्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट google.stanford.edu के नाम से रजिस्टर्ड किया गया इसके बाद गूगल ने अपना डोमेन 15 सितंबर वर्ष 1997 में रजिस्टर्ड किया तथा 4 सितम्बर वर्ष 1998 में इसे एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर स्थापित किया गया
  2. Google का सर्च इंजन किसी भी भाषा को translate कर सकता है
  3. गूगल किसी भी प्रकार की जानकारी देने के लए सबसे आसान, सटीक और बेहतरीन सर्च इंजन है
  4. कुछ समय पहले Yahoo गूगल को लगभग 1 मिलियन डॉलर में खरीद रहा था अगर खरीद लेता तो याहू  आज दुुनिया की सबसे बडी कम्‍पनी होती 
  5. Google का सर्च इंजन इतना तेज है कि एक सेकण्‍ड में लगभग लाखो रिजल्ट खोजकर सामने रख देता है
  6. गूगल के सबसे पहले संस्थापक को HTML भाषा का ज्ञान नहीं था यही कारण है कि आज भी गूगल का होमपेज बहुत सिम्‍पल डिजाइन का होता है
  7. सबसे पहले गूूूूगल का डूगल वर्ष 1998 में Burning Man festival के समर्पण में बनाया था
  8. गूगल (google) के संस्थापक Google को Googol नाम से बनाना चाहते थे पंरतु गलती से Google नाम रख दिया 
  9. बहुत कम लोग जानते हैं कि गूगल ने अपनी पहली ट्वीट कम्प्यूटर की भाषा जिसमें 0 और 1 का इस्तेमाल किया जाता है -‘बाइनरी (Binary)’ में की थी
  10. 1 अप्रैल साल 2004 को गूगल ने Gmail को लांच किया था  Gmail   को बनानेे का आइडिया राजन सेठ ने दिया था जब वो गूगल में इंटरव्यू देने के लिए गए थे 
  11. गूगल (google) ने अपने स्ट्रीट व्यू मेप के लिए 80 लाख 46 हजार की.मी. सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए है
  12. Google में काम करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की अगर बेसमय मौत हो जाये तो गूगल उसके परिवार वालों को 10 साल तक उसका आधा वेतन देता है
  13. गूगल ने Youtube को वर्ष 2006 में खरीदा था Youtube पर 1 महीने में 6 अरब घंटों तक का वीडियो देख लिया जाता है
  14. गूगल (Google) 1 सेकंड में करीब 1 लाख 30 हजार रुपये कमा लेता है
  15. ASKEW शब्द गूगल का एक ऐसा जादुई शब्द है जिसे आप गूगल में सर्च करेंगे तो आपका पेज तिरक्षा हो जाएगा
  16. एक हफ्ते के अंदर गूगल (Google) में 25 हजार से ज्यादा लोग जॉब करने के लिए अप्लाई करते है
  17. गूगल (google) ने वर्ष 2005 में Android कंपनी को खरीदा था जिसके कारण किसी भी Android फ़ोन में गूगल के फीचर पहले से ही मौजूद रहते है
  18. पूरे विश्व के 40 देशों में गूगल का ऑफिस है फिलहाल गूगल के कंपनी में क़रीब 57 हजार कर्मचारी तथा अधिकारी कार्यरत है
  19. वर्ष 2014 में गूगल ने पुरानी वेबसाईट Orkut को हमेशा के लिए बंद कर दिया था। ऑरकुट गूगल की पहली वेबसाइट थी
  20. गूगल (google) ने अपना खुद का Food Station बनाया हुआ है जिससे किसी भी कर्मचारी को नाश्ता करने या खाने के लिए बाहर नहीं निकलना पड़ता है
  21. गूगल (google) का एक अपना unofficial वाक्य है और वो है - ‘Don’t believe in EVIL’ 
  22. गूगल (google) की लगभग 85 प्रतिशत कमाई प्रचार (Advertisement) के जरिये होती है
  23. Chrome को गूगल कंपनी ने वर्ष 2008 में लांच किया था 
  24. गूगल (google) कम्पनी में फिलहाल 2000 से ज्यादा भारतीय कर्मचारी काम कर रहे है
  25. गूगल (google) हर हफ्ते एक कम्पनी खरीद लेता है ऐसा वह 2010 से कर रहा है
गूगल (google) चार अलग-अलग तारीखों (7 सितंबर, 8 सितंबर, 26 सितंबर और 27 सितंबर) पर अपना जन्मदिन मना चुका है साल 2002 में गूगल ने 27 सितंबर को अपना चौथा जन्मदिन मनाया था इसके अगले साल 7 सितंबर और उसके अगले साल 8 सितंबर को गूगल ने अपना जन्मदिन मनाया हालांकि साल 2006 से अब तक गूगल 27 सितंबर को ही अपना जन्मदिन मनाता आ रहा है

Tag - Impotent Facts About Google in Hindi, Facts About Google, google celebrates his 20th birthday with google, Google 20th Birthday, 25 Fascinating Facts About Google, Interesting Facts about Google, Crazy Google Facts You Never Knew About, Fun and Interesting Google Facts, most Interesting and funny facts about Google

Thank You for Comment

और नया पुराने