जानें विश्व हृदय दिवस के बारें में - Know About World Heart Day in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में विश्‍व ह्रहय दिवस (World Heart Day) के बारें में जानकारी देंगे विश्व हृदय दिवस प्रतिवर्ष 29 सितम्‍बर सम्‍पूर्ण विश्‍व में मनाया जाता हैै  विश्व हृदय दिवस यानि 29 सितम्‍‍‍‍बर को सारे विश्व में दिल से जुड़ी बीमारियों तथा उसे स्वस्थ्य रखने के सम्बंध में सभी को जागरूक करने  के लिए मनाया जाता हैै  तो आइयेे दोस्‍तो जानते है विश्व हृदय दिवस (World Heart Day in Hindi) के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी -

Know About World Heart Day in Hindi

जानें विश्व हृदय दिवस के बारें में - Know About World Heart Day in Hindi



सर्वप्रथम विश्‍व हृदय दिवस (World Heart Day) वर्ष 2000 में मनाने की शुरुआत की गई वर्ष 2014 तक विश्‍व हृदय दिवस को सितम्‍बर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता था लेकिन वर्ष 2014 के बाद से इसे 29 सितम्‍बर को ही मनाने का निर्णय लिया गया 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (WHO) की भागीदारी से स्वयंसेवी संगठन 'वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन' (WHF) हर साल 'विश्व हृदय दिवस' के रूप में मनाते है

मनाने का उददेश्‍य (Purpose of Celebrating) -

विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) को मनाने का उददेश्‍य पूरे विश्व के लोगों को हृदय से सम्‍बन्धित बिमारियों के बारे में जागरूक करना है। हृदय की बीमारी का सबसे बडा कारण्‍ 'तनाव' है तनाव हृदय का सबसे बड़ा दुश्मन है तनाव से बचने के लिए सबसे आसान उपाय है कि हम अपने हृदय की आवाज सुनें, हृदय को दुरुस्त रखने के लिए तनाव दूर रखें तनाव के कारण मस्तिष्क से जो रसायन स्रावित होते हैं, वे हृदय की पूरी प्रणाली खराब कर देते हैं तनाव से उबरने के लिए योग का भी सहारा लिया जा सकता है हृदय हमारे शरीर का ऐसा अंग है, जो लगातार पंप करता है और पूरे शरीर में रक्त प्रवाह को संचालित करता है

संबंधित तथ्य (Related Facts) -

  • कार्डियो वास्कुलर रोग हृदय और रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करने वाले विकारों का समूह है, जो कि फेफड़े, मस्तिष्क, गुर्दे और शरीर के अन्य भागों में रक्त की आपूर्ति करते हैं
  • यह दिवस कार्डियो वास्कुलर रोग (CVD) के जोखिम को कम करने के लिए निवारक उपायों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है
  • डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2025 तक गैर-सरकारी रोगों (NCD) से 25 प्रतिशत तक समय पूर्व होने वाली मृत्यु को कम करने का लक्ष्य रखा है, जिनमें CVD का सबसे बड़ा अनुपात है

Tag - Know About World Heart Day in Hindi, Know About World Heart Day in pdf, World Heart Day 2018, World Heart Day 2018 in India, World Heart Day 2018 theme, World Heart Day, Fact about World Heart Day in Hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने