जानें 17 से 22 सितम्‍बर 2018 करेन्‍ट अफेयर्स - Know About 17 to 22 September 2018 Current Affairs in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आप सभी का एक बार फिर स्‍वागत है हमारे ब्‍लॉग पर तो दोस्‍तो आप सभी के बार - बार कहने पर तथा बहुत से लोगो के आग्रह पर हम करेन्‍ट अफेयर्स केे पार्ट की शुरूआत कर रहे है दोस्‍तो आप सभी के ढेर सारे प्‍यार के लिए मै तहे दिल से धन्‍यवाद करता हॅॅू 
दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 17 सितम्‍बर से 22 सितम्‍बर तक के टॉप करेन्‍ट अफेयर्स (Current Affairs) प्रस्‍तुत कर रहे है इसमें राजनीति, खेल, जन्‍म, मृत्‍यु, आर्थिक, वाणिज्‍य जगत से सम्‍बन्धित सभी प्रकार की घटनाओं के विवरण के बारे मेें जानकारी दी जायेगी जिससे किसी भी तरह की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ होगा तो आइये दोस्‍तो जानते हैै 17 से 22 सितम्‍बर 2018 करेन्‍ट अफेयर्स (Know About 17 to 22 September 2018 Current Affairs in Hindi) -

Know About 17 to 22 September 2018 Current Affairs in Hindi

जानें 17 से 22 सितम्‍बर 2018 करेन्‍ट अफेयर्स - Know About 17 to 22 September 2018 Current Affairs in Hindi

  1. 17 सितम्बर 2018 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की ओर से जारी मानव विकास रैकिंग (Human Development Index) में भारत को 130वां स्थान प्राप्त हुआ है. भारत को वर्ष 2018 की रैंकिंग में एक स्थान का सुधार मिला जिससे भारत 189 देशों के बीच 130वां नंबर मिला है
  2. 17 सितम्बर 2018 को जापान ने पहली बार मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स की पनडुब्बी कुरोशियो ने अन्य जंगी जहाजों के साथ दक्षिण चीन सागर में पनडुब्बी अभ्यास किया है यह सैन्य अभ्यास चीन के दावे वाले जलक्षेत्र से दूर किया गया 
  3. 17 सितम्बर 2018 को देश की पहली आईएएस (IAS) अधिकारी अन्ना राजम मल्होत्रा का निधन 91 वर्ष की आयु में मुंबई के अंधेरी स्थित उनके आवास पर हो गया वे थीं अन्ना राजम मल्होत्रा ने देश के कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभाई और देश की प्रगति में अपना योगदान दिया
  4. 18 सितंबर 2018 को जर्मनी में विश्व की पहली हाइड्रोजन इंधन वाली ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया यह ट्रेन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है डीजल इंजन की तरह इससे प्रदूषण नहीं होता इसको फ्रांस की कंपनी एलस्टॉम (Alstom) ने दो साल की मेहनत के बाद तैयार किया है इस ट्रेन का नाम कोराडिया आई लिंट (Coradia iLint) रखा गया है
  5. 18 सितंबर 2018 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) (PMFBY) के तहत देरी होने की स्थिति में राज्‍यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है यदि कोई बीमा कंपनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान के दावे का भुगतान करने में देरी करती है तो बीमा कंपनी को मुआवजे पर 12 प्रतिशत ब्याज का भी भुगतान करना होगा
  6. 19 सितंबर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्रिपल तलाक को अपराध के दायरे में लाने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी है राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब ट्रिपल तलाक अपराध की श्रेणी में माना जाएगा यह अध्यादेश 6 महीने तक लागू रहेगा. इस दौरान सरकार को इसे संसद से पारित कराना होगा
  7. 20 सितंबर 2018 को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए दो अलग-अलग पोर्टल लॉन्च किए. पोर्टल “cybercrime.gov.in” चाइल्ड पोर्नोग्राफी, बाल यौन उत्पीड़न सामग्री, दुष्कर्म एवं सामूहिक दुष्कर्म जैसी यौन रूप से स्पष्ट सामग्री से संबंधित आपत्तिजनक ऑनलाइन कंटेंट पर नागरिकों से शिकायतें प्राप्त करेगा
  8. 20 सितंबर 2018 को विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टलीना जॉर्जिया ने जलवायु परिवर्तन पर कनाडा में जी-7 की बैठक हुुुुयी जिसमें कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कार्बन उत्सर्जन पर कर लगाना या कार्बन प्रदूषण पर शुल्क लगाना जरूरी है
  9. 20 सितंबर 2018 को भारत ने स्वदेश में विकसित और सतह से सतह पर कम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रहार' का ओडिशा तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लांचिंग कांप्लेक्स से भारी बारिश के बीच किया गया
  10. 21 सितंबर 2018 को राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान किये गये यह खेल प्रति वर्ष खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन को पहचानने और सम्‍मानित करने के लिए प्रदान किया जाता है राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रत्येक वर्ष खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वालोंं को प्रदान किया जाता है 
Tag - Current Affairs Today, GK & Current Affairs Quiz, Current Affairs 2018, Current Affairs in Hindi, Current Affairs 2018 for Competitive Exams, Current Affairs for Banking, SSC, Railways & Govt Exams, Current Affairs in Hindi, Current Affairs in pdf

Thank You for Comment

और नया पुराने