जानें अंर्तराष्ट्रीय शांति दिवस के बारे में - Know About International Peace Day in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में विश्व शांति दिवस के बारें में जानकारी देंगे दोस्‍तो विश्‍व शान्ति दिवस को सर्वप्रथम वर्ष 1982 में 21 सितम्‍बर के दिन मनाया गया विश्व शांति दिवस' या 'अंर्तराष्ट्रीय शांति दिवस' (International Peace Day) पूरी पृथ्वी पर शांति और अहिंसा स्थापित करने के लिए मनाया जाता है  इसके अलावा  'विश्व शांति दिवस' (International Peace Day) मुख्य रूप से पूरी पृथ्वी पर शांति और अहिंसा स्थापित करने के लिए मनाया जाता है तो आइये दोस्‍तो जानते हैै जानें विश्व शांति दिवस (International Peace Day) के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी -
Know About International Peace Day in Hindi

जानें अंर्तराष्ट्रीय शांति दिवस के बारे में - Know About International Peace Day in Hindi

दोस्‍तो अंर्तराष्ट्रीय शांति दिवस (International Peace Day) सर्वप्रथम वर्ष 1982 से वर्ष 2001 तक सितम्बर महीने के तीसरे मंगलवार को मनाया जाता था लेकिन वर्ष 2002 से इसके लिए 21 सितम्बर का दिन निर्धारित घोषित कर दिया गया
'विश्व शांति दिवस' (International Peace Day) मनाने का उददेश्‍य सम्पूर्ण विश्व में शांति कायम करना है भारत के अलावा सम्‍पूर्ण विश्‍व में अंतरराष्ट्रीय संघर्ष को रोकने और शांति की संस्कृति विकसित करने के लिए ही यूएन का जन्म किया गया आतंक के इस समय में अमन एवं शान्ति का प्रचार-प्रसार करना बहुत ज़रूरी हो गया है इसलिए संयुक्त राष्ट्रसंघ एवं उसकी संस्थाएँ तथा इसके अलावा गैर-सरकारी संगठन, सिविल सोसायटी एवं विश्‍व के सभी देशों की सरकारें प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को 'अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस' का आयोजन करती हैं
भारत केे पूर्व प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने विश्व में शांति स्थापित करने के लिए पाँच मूल मंत्र दिए थे, इन्हें 'पंचशील के सिद्धांत' के नाम से जाना जाता हैै यह पंचसूत्र, जिसे 'पंचशील' भी कहते हैं वे पॉच मूल मंत्र निम्‍न प्रकार है -
  1. एक दूसरे की प्रादेशिक अखंडता और प्रभुसत्ता का सम्मान करना
  2. एक दूसरे के विरुद्ध आक्रामक कार्यवाही न करना
  3. एक दूसरे के आंतरिक विषयों में हस्तक्षेप न करना
  4. समानता और परस्पर लाभ की नीति का पालन करना
  5. शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की नीति में विश्वास रखना
इस दिन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (न्यूयॉर्क) में संयुक्त राष्ट्र शांति घंटी बजाकर की जाती है। यह घंटी अफ्रीका को छोड़कर सभी महाद्वीपों के बच्चों द्वारा दान किए गए सिक्कों से बनाई गई है जिसे जापान के युनाइटेड नेशनल एसोसिएशन ने उपहार में दिया था। ये घंटी युद्ध में मानव की कीमत की याद दिलाती है। इसके साइड में लिखा है विश्व में शांति हमेशा बनी रहे

Tag - Know About International Peace Day in Hindi, Know About International Peace Day in pdf, International Peace Day in india, International Peace Day in world, theme of International Peace Day, important information of International Peace Day, brief information of International Peace Day, International Peace Day 

Thank You for Comment

और नया पुराने