अक्‍टूबर माह के राष्‍ट्रीय एवं अर्न्‍तराष्‍ट्रीय दिवस - National and International Day of October Month

दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में अक्‍टूबर माह के राष्‍ट्रीय एवं अर्न्‍तराष्‍ट्रीय दिवस के बारे मेें बात करेंगे क्‍योकि प्रतियोगी परीक्षा में हमारे इस पोस्‍ट से सम्‍बन्धित प्रश्‍न अक्‍सर पूछे जाते है इसलिए दोस्‍तो हमारा यह पोस्‍ट ऐसे विधार्थीयों के लिए काफी उपयोगी है हमारे इसे पोस्‍ट को पढ कर आप अपने प्रश्‍नों के उत्‍तर आसानी से दे सके तो दोस्‍तो आइये जानते है अक्‍टूबर माह के राष्‍ट्रीय एवं अर्न्‍तराष्‍ट्रीय दिवस (National and International Day of October Month) के बारे में -

अक्‍टूबर माह के राष्‍ट्रीय एवं अर्न्‍तराष्‍ट्रीय दिवस - National and International Day of October Month in Hindi



  • 1 अक्टूबर - अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध ( वरिष्ठ नागरिक) दिवस (International Elderly Day)
  • 1 अक्टूबर - राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (National Voluntary Blood Donation Day)
  • 2 अक्टूबर - महात्मा गांधी जन्म दिवस (गांधी जयन्‍ती) (Mahatma Gandhi Birthday)
  • 2 अक्टूबर - लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती (Lal Bahadur Shastri Jayanti)
  • 3 अक्टूबर - विश्व प्रकृति दिवस (World Nature Day)
  • 3 अक्टूबर - जर्मनी एकता दिवस (Germany Unity Day)
  • 4 अक्टूबर - विश्व पशु दिवस (World Animal Day)
  • 4 अक्टूबर - राष्ट्रीय अखंडता दिवस (National Integrity Day)
  • 5 अक्टूबर - विश्व आवास दिवस (World Housing Day)
  • 8 अक्टूबर - भारतीय वायु सेना दिवस (भारत) (Indian Air Force Day)(India)
  • 8 अक्टूबर - विश्व वयोवृद्ध दिवस (World Veteran Day)
  • 9 अक्टूबर - भारतीय प्रादेशिक सेना दिवस (Indian Territory Day)
  • 9 अक्टूबर - विश्व डाक दिवस (यूपीयू) (World Post Day-UPU)
  • 9 अक्टूबर - कांशीराम जयंती (Kanshiram Jayanti)
  • 10 अक्टूबर - विश्व मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य दिवस (World Mental Health Day)
  • 10 अक्टूबर - राष्‍ट्रीय डाक दिवस (National post day)
  • 10 अक्टूबर - राष्ट्रीय डाक-तार दिवस (National Post-Telegraph Day)
  • 12 अक्टूबर - कोलम्बस दिवस (Columbus Day)
  • 12 अक्टूबर - विश्‍व आर्थराइटिस दिवस (World Arthritis Day)
  • 13 अक्टूबर - विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day)
  • 14 अक्टूबर - हिन्दी दिवस (Hindi Day)
  • 14 अक्टूबर - विश्व मानक दिवस (World Standards Day)
  • 15 अक्टूबर - विश्व छड़ी दिवस (World Stick Day)
  • 15 अक्टूबर - विश्व ग्रामीण महिला दिवस (World Rural Women Day)
  • 16 अक्टूबर - विश्व खाद्य दिवस (World Food Day)
  • 16 अक्टूबर - विश्व एनेस्थीसिया दिवस (World Anesthesia Day)
  • 16 अक्टूबर - कान्हा राष्ट्रीय उद्यान दिवस (Kanha National Park Day)
  • 17 अक्टूबर - विश्‍व ट्रामा दिवस (World Trauma Day)
  • 17 अक्टूबर - गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Poverty Alleviation)
  • 17 अक्टूबर - विश्व आघात दिवस (World Shock Day)
  • 20 अक्टूबर - राष्‍ट्रीय सालिडारिटी दिवस (National Solidarity Day)
  • 21 अक्टूबर - आज़ाद हिन्द फ़ौज स्थापना दिवस (Azad Hind Fauj Foundation Day)
  • 21 अक्टूबर - पुलिस स्मरणोत्सव दिवस (Police Commemoration Day)
  • 24 अक्टूबर - विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day)
  • 24 अक्टूबर - विश्व विकास सूचना दिवस (World Development Notice Day)
  • 24 अक्टूबर - पुलिस स्मृति दिवस (Police Memory Day)
  • 24 अक्टूबर - विश्व आयोडीन अल्पता दिवस (World Iodine Short Days)
  • 25 अक्टूबर - श्रीहनुमान जयंती (अयोध्या-हनुमानगढ़ी) (Shri Hanuman Jayanti)
  • 30 अक्टूबर - विश्व मितव्ययिता दिवस (World Frugality Day)
  • 31 अक्टूबर - इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि (Indira Gandhi's Death Anniversary)
  • 31 अक्टूबर - सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti)
  • 31 अक्टूबर - संकल्प दिवस (Resolution Day)
  • 31 अक्टूबर - एकता दिवस (Solidarity Day)

👉 यह भी पढें


Tag - National and International Day of October Month, October National Days, International Days, Important Days and Dates in Hindi - National and International, Calendar of Scientific Events, Important days in October 2018, List of commemorative days, List of Important National and International days, important days in hindi pdf, important days of the year, international days list, important days pdf, list of special days, important days in hindi pdf download

Thank You for Comment

और नया पुराने