दोस्तो आज हम अपने इस पोस्ट में गणित के त्रिभुज के प्रकार (Rules of Triangle) तथा त्रिभुज के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देगें जिससे त्रिभुज से सम्बन्धित सभी प्रश्नों को आसानी से हल किया जा सकें तो आइये दोस्तो जानते है त्रिभुज के महत्वपूर्ण नियमों (16 Important Rules of Triangle) के बारें में -
त्रिभुज के 16 महत्वपूर्ण नियम - 16 Important Rules of Triangle in Hindi
1 - तीन भुजाओं से घिरे क्षेत्रफल को त्रिभुज कहा जाता हैं -
2 -कोण के आधार पर त्रिभुज तीन प्रकार के होते हैं -
- न्यूनकोण त्रिभुज - न्यूनकोण्ा त्रिभुज में प्रत्येक कोण 90 डिग्री से कम होता है
- समकोण त्रिभुज - समकोण्ा त्रिभुज के तीनोंं कोणों मे सेे एक कोण 90 डिग्री का होता है और दोनों शेष दोनों कोण एक दूसरे के पूरक होते है
- अधिक कोण त्रिभुज - अधिक कोण त्रिभुज में तीनों कोण में से कोई एक कोण 90 डिग्री से अधिक का होता है
3 - भुजाओं के आधार पर भी त्रिभुज तीन प्रकार के होते हैं -
- विषमबाहु त्रिभुज - विषमबाहु त्रिभुज में से त्रिभुज की कोई भी भुजा आपस में समान नहीं होती हैं
- समद्विबाहू त्रिभुज - समद्विबाहू त्रिभुज में से त्रिभुज की दो भुजायें आपस में समान होती है और समान भुजाओं के विपरीत कोण भी आपस में समान होते हैं
- समबाहु त्रिभुज - में तीनों भुजाओं समान होती है और हरेक कोण 60 डिग्री का होता है
4 - किसी त्रिभुज में दो भुजाओं बीच के शीर्ष से सामने वाली भुजा पर डाला गया लंब 'अभिलंब' कहलाता है एक त्रिभुज में तीन अभिलंब होते है
5 - त्रिभुज में शीर्ष बिन्दु से सामने वाली भुजा के मध्य बिंदु से मिलाने वाली रेखा मध्यिका कहलाती है प्रत्येक त्रिभुज में तीन मध्यिकायें होती है प्रत्येेेक माध्यिका त्रिभुज को दो बराबर भागों में बांटती है
6 - त्रिभुज का वह बिंदु जहाँ त्रिभुज के तीनों लंब आपस में एक दूसरे को काटते है, लम्ब केंद्र कहलाता है
7 - त्रिभुज की तीनों मध्यिकायें जिस बिंदु पर मिलती है वह त्रिभुज का केंद्रक कहलाता है केंद्रक प्रत्येक मध्यिका को 2:1 के अनुपात में विभाजित करता है
8 - त्रिभुज का वह बिंदु जिस बिंदु पर त्रिभुज के कोण समद्विभाजक मिलते है अंत:केंद्र कहलाता है
9 - त्रिभुज का वह बिंदु जहाँ भुजाओं के लम्ब समद्विभाजक मिलते है परिकेंद्र कहलाता है परिकेंद्र हमेशा तीनों शीर्षो से समान दूरी पर स्थित होता है
10 - किसी समकोण त्रिभुज के कर्ण का वर्ग शेष दो भुजाओं के वर्ग के योग के बराबर होता है
11 - त्रिभुज में किसी भुजा के समानांतर खींची गई रेखा शेष भुजाओं को समान अनुपात में बांटती है
12 - त्रिभुज में दो भुजाओं के वर्ग का योग तीसरी भुजा की माध्यिका और उसके आधे वर्ग के योग के दोगुने के बराबर होती है
13 - त्रिभुज में किसी कोण की समद्विभाजक विपरीत भुजा को शेष भुजाओं के अनुपात में विभाजित करता है
14 - सर्वागसम त्रिभुज की शर्ते -
- त्रिभुज में किन्हीं दो त्रिभुजों की संगत भुजाएं समान होने पर वह दोनों सर्वागसम त्रिभुज कहलाते हैं
- दो त्रिभुजों की दो संगत भुजाएं तथा उनके बीच का कोण समान होने पर वह दोनों पर वह दोनों त्रिभुज सर्वांगसम होते हैं
- दो त्रिभुजों के कोई दो कोण एवं उनके बीच की भुजा समान होने पर वह दोनों त्रिभुज सर्वांगसम होते हैं
16 - त्रिभुज में लंब समद्विभाजक ऐसी रेखाखंड होती है जो त्रिभुज की भुजा के साथ समकोण बनाते हुए उसे दो समान भागों में बांटती है
Tag - 16 Important Rules of Triangle in Hindi, 16 Important Rules of Triangle in Hindi pdf, Triangle and its types and defination in hindi, Know Types of Triangle in hindi, different types of triangles in hindi