बाल दिवस के बारे में जानकारी - Information About Children's Day in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 14 नवम्‍बर अर्थात बाल दिवस (Children's Day) के बारे में जानकारी देंगे 14 नवम्‍बर को हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू का जन्‍म हुआ था क्‍योंकि जवाहर लाल नेहरू (Pt Jawahar Lal Nehru) जी बच्‍चों से बेहद प्रेम करते थे बच्‍चों के प्रति इस अथाह प्रेम की बहज बच्‍चेे उन्‍हे चाचा नेहरू कहकर पुकारते है वर्ष 1964 में श्री जवाहर लाल नेेेेहरू के निधन के बाद से ही 14 नवम्‍बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैै तो आइये दोस्‍तो जानते है बाल दिवस के बारे में और अध्‍ािक जानकारी -

Information About Children's Day

बाल दिवस के बारे में जानकारी - Information About Children's Day in Hindi

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस (Children's Dayके रूप में मनाया जाता है 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू (चाचा नहेरु) का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि श्री जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे 

बाल दिवस कव मनाया जाता है ? (Children's Day is celebrated ?) -



  1. भारत में बाल दिवस वर्ष 1923 से मनाया जाने लगा था लेकिन बाद में वर्ष 1953 में बाल दिवस को पूरी मान्‍यता प्राप्त हुई तब से इस दिवस को प्रत्येक वर्ष 14 नवम्‍बर को मनाया जाता है
  2. विश्‍व स्‍तर पर बाल दिवस को 20 नवंबर को मनाया जाता है इसकी घोषणा सर्वप्रथम 1 जून 1950 में Women's International Democratic Federation द्वारा की गई थी इसके अलावा विश्‍व के अन्‍य देशों में अलग - अलग दिनांक को बाल दिवस मनाया जाता है 
  3. न्‍यूजीलैण्‍ड में बाल दिवस मार्च माह के पहले रविवार को मनाया जाता है 
  4. थाईलैण्‍ड में बाल दिवस जनवरी माह के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है
  5. बांग्‍लादेश में बाल दिवस 17 मार्च को मनाया जाता है
  6. यूनाइटेड स्‍टेट में बाल दिवस जून माह के दूसरा रविवार को मनाया जाता है
  7. पाकिस्‍तान में बाल दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है
  8. मालदीव में बाल दिवस 10 मई को मनाया जाता है
  9. ऑस्‍ट्रेलिया एवं मलेशिया में बाल दिवस अक्‍टूबर माह के चौथे शनिवार को मनाया जाता है
  10. दक्षणि अफ्रीका में बाल दिवस नवम्‍बर माह के पहले शनिवार को मनाया जाता है
  11. जर्मनी में बाल दिवस 20 सितम्‍बर को मनाया जाता है
  12. जापान एवं साउथ कोरिया में बाल दिवस 5 मई को मनाया जाता है

बाल दिवस कैसे मनाये (How to Celebrate Children's Day)-

  • छोटे बच्चों के मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन करके
  • जरुरतमंद बच्चों में भोजन, खिलौने, पुस्तकें और अन्य जरुरत की वस्तुएं बाटकर
  • बच्चों के बीच आयोजन करना चाहिए ताकि वह बाल दिवस के बारें जान सके
  • कई स्कूलों में बाल दिवस के दिन बच्चों को पिकनिक पर ले जाया जाता है
  • व्यस्क लोगों और अभिभावकों को बाल अधिकारों के विषय में जागरुक करके
Tag - Information About Children's Day, Information About Children's Day in Hindi, Children's Day india, Children's Day essay, Children's Day celebration, Children's Day history, Children's Day 2018, importance of children's day, fact about Children's Day


Thank You for Comment

और नया पुराने