हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी – Important Information About High Security Number Plate in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में अभी हॉल में आये वाहनों के लिए एक नये नियम हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट में बारे में जानकारी प्राप्‍त करेंगे दोस्‍तो अगर आपके आप मोटरसाइकिल या कार है तो आपको हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्‍योंकि अगर आपके वाहन पर हाई  सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट नहींं लगाई है तो आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जाना पड सकता हैै आइये दोस्‍तो जानते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी (Important Information About High Security Number Plate in Hindi) -

Important Information About High Security Number Plate in Hindi

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी – Important Information About High Security Number Plate in Hindi



  1. भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2012 में देश के सभी राज्यों के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश दिया था
  2. इस नए कानून के अनुसार वाहनों के मौजूदा रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट नहीं बल्कि (High Security Number Plate ) हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट (HSRP) लगायें जायेंगे
  3. इस नए नियम के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा एक एल्‍मुनियम का नंबर प्‍लेट जारी किया जायेगा इस नंबर प्‍लेट पर एक होलोग्राम केे अलावा एक चक्र बना होगा
  4. यह होलोग्राम एक ऐसा स्टीकर जैसा होगा जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर के अलावा प्रत्‍येक प्‍लेट पर 7 अंकों का एक यूनीक कोड होगा
  5. परिवहन विभाग द्वारा इस नंबर प्‍लेट को वाहन से स्‍नैप लॉक की सहायता से जोडा जायेगा जिसे वाहन से अलग नही किया जा सकेगा इस नंबर प्‍लेट पर अंक और अक्षर के अलावा आईएनडी (IND) अर्थात INDIA लिखा होगा
  6. हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट (High Security Number Plate) को प्राप्‍त करने के लिए आपको अपने स्‍थानीय आरटीओ (RTO) कार्यालय पर जाने की आवश्‍यकता नहीं है 
  7. हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट प्राप्‍त करने के लिए आपको विभाग द्वारा जारी की गयी http://www.bookmyhsrp.com  बेवसाइट पर जा कर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा 
  8. रजिस्‍ट्रेशन होने केे पश्‍चात आप अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) का शुुुुल्क जमा कराना होगा इसके बाद यह नंबर प्‍लेट आपको अपने स्‍थानीय वाहन डीलर के पास या अपने घर पर विभाग द्वारा निश्चित समय के अन्‍दर जारी कर दी जायेगी 
  9. अगर आपके पास कोई पुरानी मोटरसाइकिल या कार है तो 13 अक्‍टूबर 2018 से पहले आरटीओ (RTO) की http://www.bookmyhsrp.com बेेवसाइट पर जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) के लिए आवेदन कर सकते हैं
  10. अगर आप कोई नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको चिन्‍ता करने की आवश्‍यकता नहीं है क्‍योंकि अब नये वाहन के साथ पहले से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) विभाग द्वारा ग्राहक को प्रदान किया  जा रहा है
  11. अगर 1 जनवरी 2019 से वाद आपकी गाडी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) नहीं हुई तो आप पर जुर्माना या आपको जेल हो सकती या दोनों हो सकती हैं
Tag – Important Information About High Security Number Plate in Hindi, Important Information About High Security Number Plate, Vehicle registration plates of India, What are benefit of high security registration plates in India, High security registration plates to be mandatory from January 1, 2019, High security registration plate, high security number plate india

2 टिप्पणियाँ

Thank You for Comment

और नया पुराने