30 जनवरी का इतिहास - History of 30 January in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 30 जनवरी (30 January) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 30 जनवरी (30 January) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 30 जनवरी का इतिहास - History of 30 January in Hindi

30 जनवरी का इतिहास

30 जनवरी का इतिहास - History of 30 January in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1790 - लाइफ़बोट के तौर पर निर्मित पहली नाव का टायन नदी में परीक्षण
  • 1847 - मैक्सिकन कैलिफ़ोर्निया में यर्बा बुएना शहर का नाम बदलकर सैनफ्रांसिस्को कर दिया गया था
  • 1862 - अमेरिकी नौसेना का पहला लोहा-क्लैड युद्धपोत का शुभारंभ किया गया
  • 1903 - लॉर्ड कर्ज़न ने मेटकाफ़ हॉल में ‘इंपीरियल लाइब्रेरी’ का उद्घाटन किया
  • 1911 - ‘कैनेडियन नेवल सर्विस’ का नाम बदलकर ‘रॉयल कैनेडियन नेवी’ किया गया
  • 1922 - पहली बार विश्व कानून दिवस मनाया गया
  • 1982 - रिचर्ड स्केरेंटा का 'एल्क क्लोनर' 'वाइल्ड' में पाया जाने वाला पहला ज्ञात संगणक बना। इसने Apple II कंप्यूटरों को फ्लॉपीडिस्क के माध्यम से संक्रमित किया
  • 1985 - लोकसभा ने दल बदल विरोधी कानून पारित कर राजनीतिक दलबदलुओं के स्वत: अयोग्य होने का रास्ता साफ कर दिया
  • 1997 - सैंतालिस वर्षों बाद महात्मा गांधी की अस्थियाँ संगम में विसर्जित
  • 2004 - वैज्ञानिकों द्वारा मंगल पर भेजे गए अंतरिक्ष यान अपोर्चुनिटी को मंगल ग्रह पर आयरन आक्साइड की मौजूदगी के संकेत मिले हैं इसका मतलब है कि एक समय वहां पानी रहा होगा
  • 2007 - माइक्रोसॉफ्ट ने 2007 में अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज विस्टा जारी किया
  • 2013 - दक्षिण कोरिया ने अपना पहला कैरियर रॉकेट नारो-1 प्रक्षेपित किया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1737 - इटली के भौतिकशास्त्री और गणितज्ञ - लूईची गैलवानी (Luichi Galvani) (इन्होंने सजीवों के शरीर में बिजली होने का पता लगाया था)
  • 1890 - हिन्दी साहित्यकार - जयशंकर प्रसाद (Jai Shankar Prasad)
  • 1910 - भारत में "हरित क्रांति के पिता" - सी. सुब्रह्मण्यम (C. Subrahmanyam)
  • 1913 - प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार - अमृता शेरगिल (Amrita Shergill)
  • 1927 - ओलोफ़ पाल्मे (Olof Palme)
  • 1938 - उज्बेकिस्तान के राजनेता - इस्लाम करिमोव (Islam Karimov)
  • 1951 - भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ - प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar)
  • 1980 - अभिनेत्री - गुरदीप कोहली (Gurdeep Kohli)
  • 1981 - अंग्रेजी पूर्व प्रोफेशनल फुटबॉलर - पीटर क्राउच (Peter Crouch)
  • 1882 - संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनेता - फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ज (Franklin D. Roosevels)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1530 - मेवाड़ के राणा - संग्राम सिंह (Sangram Singh)
  • 1948 - भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले - महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)
  • 1968 - हिन्दी साहित्यकार - माखन लाल चतुर्वेदी (Makhan Lal Chaturvedi)
  • 1960 - प्रसिद्ध लेखक, कवि, भाषाविद और सम्पादक - नाथूराम प्रेमी (Nathuram Lover)
  • 1960 - भारत के एक अर्थशास्त्री - जे.सी. कुमारप्पा (J C Kumarappa)
  • 2007 - अमेरिकी लेखक और निर्माता - सिडनी शेल्डन (Sidney Sheldon)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • शहीद दिवस (Martyrs Day)
  • महात्मा गांधी स्मृति दिवस
  • अंतराष्ट्रीय सर्वोदय दिवस
  • नशामुक्त संकल्प और शपथ दिवस
  • कुष्ठ निवारण दिवस
  • विश्व कानून दिवस (World law day)
दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 30 जनवरी के इतिहास (History of 30 January) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - January 30, Historical Events on January 30, What Happened on January 30, History for January 30, History for January 30 in hindi, 30 January History Hindi, Today History in Hindi 30 January, 30 January History Today Hindi, Today Event History in Hindi 30 January events, Today in History January 30 birthday personality, celebrity birthdays January, January in history, What happened on 30 January in Indian History, Today in Indian History, Events for 30 January, History of 30 January in Hindi, Know About 30 January in Hindi, history of today in India, history of today in India in Hindi, history of today in world, history of today in India in world

Thank You for Comment

और नया पुराने