19 जनवरी का इतिहास - History of 19 January in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 19 जनवरी (19 January) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 19 जनवरी (19 January) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 19 जनवरी का इतिहास - History of 19 January in Hindi

19 जनवरी का इतिहास

19 जनवरी का इतिहास - History of 19 January in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1956 - अरब लीग का नौंवा सदस्य सूडान बना
  • 1966 - में कांग्रेस पार्टी ने भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए इंदिरा गांधी को अपना नेता चुना 
  • 1986 - पहला कम्प्यूटर वायरस 'सी.ब्रेन' सक्रिय किया गया
  • 1992 - सिटी ऑफ़ एंजल्स वर्जीनिया थिएटर न्यूयॉर्क सिटी में बंद हुआ इसने 878 प्रदर्शन किए हैं
  • 2005 - सानिया मिर्ज़ा लॉन टेनिस के 'आस्ट्रेलिया ओपन' के तीसरे दौर में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
  • 2009 - 'सूर्यशेखर गांगुली' ने 'पार्श्वनाथ शतरंज ख़िताब' जीता
  • 2007 - जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को प्रदान करने का फैसला
  • 2013 - नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल पर कैल्शियम जमा पाया है

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1736 - स्कॉटिश आविष्कारक - जेम्स वाट (James watt)
  • 1809 - लेखक - एडगर एलन पो (Edgar Allan Poe)
  • 1855 - भारत के जानेमाने पत्रकार तथा प्रमुख बुद्धिजीवी - जी. सुब्रह्मण्यम अय्यर (G. Subrahmanyam Iyer)
  • 1898 - मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार - विष्णु सखाराम खांडेकर (Vishnu Sakharam Khandekar)
  • 1905 - शांतिनिकेतन की नींव डालने वाले और ब्रह्मसमाज की स्‍थापना - देबेंद्रनाथ बाबू (Debendranath Babu)
  • 1907 - ईरान के विख्यात संगीतकार - अमीनुल्ला हुसैन (Aminullah Hussain)
  • 1919 - फ़िल्म जगत् के मशहूर उर्दू शायर - कैफ़ी आज़मी (Kaifi Azmi)
  • 1920 - संयुक्त राष्ट्र संघ के पाँचवें महासचिव - ज़ेवियर पेरिज डी कुईयार (Xavier Periz de Cuiar)
  • 1935 - बंगाली फिल्म अभिनेता - सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1597 - मेवाड़ के राजपूत राजा - राणा प्रताप सिंह (Rana Pratap Singh)
  • 1905 - बंगला साहित्यकार नोबेल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ टैगोर के पुत्र - देवेन्द्रनाथ टैगोर (Devendranath Tagore)
  • 1990 - भारतीय विचारक और धर्मगुरु - आचार्य रजनीश (Acharya Rajneesh)
  • 1995 - हिन्दी साहित्यकार - उपेंद्रनाथ अश्क (Upendranath Ashk)
  • 2000 - एक खूबसूरत अभिनेत्री होने के साथ ही एक आविष्कारक - हेडी लामार (Heidi Lamar)
  • 2010 - कन्नड़ फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता - के. एस. अशवाथ (K. S. Ashwath)
  • 2012 - प्रसिद्ध संगीतकार तथा भारतीय व पश्चिमी संगीत के उस्ताद - एंथनी गोंजाल्विस (Anthony Gonzalvis)
  • 2015 - राजनीतिक विचारक एवं लेखक - रजनी कोठारी (Rajni Kothari)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days )

  • अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह दिवस (10 दिवसीय)

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 19 जनवरी के इतिहास (History of 19 January) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें हमें बताएं ---------- धन्यवाद्

Tag - January 19, Historical Events on January 19, What Happened on January 19, History for January 19, History for January 19 in hindi, 19 January History Hindi, Today History in Hindi 19 January, 19 January History Today Hindi, Today Event History in Hindi 19 January events, Today in History January 19 birthday personality, celebrity birthdays January, January in history, What happened on 19 January in Indian History, Today in Indian History, Events for 19 January, History of 19 January in Hindi, Know About 19 January in Hindi, history of today in India, history of today in India in Hindi, history of today in world, history of today in India in world 

Thank You for Comment

और नया पुराने