16 जनवरी का इतिहास - History of 16 January in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 16 जनवरी (16 January) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 16 जनवरी (16 January) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 16 जनवरी का इतिहास - History of 16 January in Hindi

16 जनवरी का इतिहास

16 जनवरी का इतिहास - History of 16 January in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1769 - कलकत्ता (अब कोलकाता) के अकरा में पहली बार सुनियोजित घुड़दौड़ का आयोजन किया गया
  • 1868 - रेफ्रिजरेटर कार विलियम डेविस द्वारा पेटेंट कराई गयी जो एक मछली व्यापारी था
  • 1920 - 'लीग ऑफ़ नेशंस' ने पेरिस में अपनी पहली काउंसिल मीटिंग की
  • 1920 - अमरीका में अलकोहल बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया जिसके साथ इस देश में प्रतिबंध का काल आरंभ हुआ
  • 1945 - द्वितीय विश्व युद्ध-एडॉल्फ हिटलर और उनके कर्मचारी फ्यूहररबंकर में चले गए, जहां उन्होने आत्महत्या कर ली
  • 1969 - सोवियत अंतरिक्ष यानों के बीच पहली बार अंतरिक्ष में सदस्यों को आदान प्रदान हुआ
  • 1996 - हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 100 से अधिक नये आकाशगंगा को खोज निकालने का दावा किया
  • 2003 - भारतीय मूल की कल्पना चावला दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवाना
  • 2005 - जॉर्ज डब्ल्यू बुश दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने
  • 2006 - समाजवादी नेता माइकल बैशलेट चिली की प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनी गयीं
  • 2009 - उत्तर प्रदेश को हराकर मुम्बई ने रिकार्ड 38वीं बार रणजी चैम्पियनशिप जीती

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1630 - सिक्खों के सातवें गुरु - गुरु हरराय (Guru harrai)
  • 1889 - मिस्र के विख्यात लेखक और साहित्यकार - ताहा हुसैन (Taha Hussain)
  • 1900 - भारतीय सिविल सेवक - सुकुमार सेन (Sukumar Sen)
  • 1920 - भारतीय अर्थशास्त्री - नानी पालकीवाला (Granny palanquin)
  • 1926 - प्रसिद्ध संगीतकार - ओ. पी. नैय्यर (O. P. Nayyar)
  • 1927 - हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री तथा टीवी कलाकार - कामिनी कौशल (Kamini Kaushal)
  • 1948 - अमेरिकी फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक और संगीतकार - जॉन कारपेंटर (John carpenter)
  • 1950 - भारत के भूतपूर्व 18 वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त - वी. एस. संपत (V.S. Sampath)
  • 1946 - भारतीय अभिनेता - कबीर बेदी (Kabir Bedi)
  • 1980 - डोमिनिकन-अमेरिकी पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी - अल्बर्ट पुजोल्स (Albert Pujols)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1901 - भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी, समाज सुधारक, विद्वान् और न्यायविद - महादेव गोविन्द रानाडे (Mahadev Govind Ranade)
  • 1938 - बांग्ला भाषा के अमर कथाशिल्पी और सुप्रसिद्ध उपन्यासकार - शरत चंद्र चट्टोपाध्याय (Sharat Chandra Chattopadhyay)
  • 1962 - प्राक्छायावादी युग के महत्त्वपूर्ण कवि - रामनरेश त्रिपाठी (Ramnaresh Tripathi)
  • 1966 - प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद और भारतीय संस्कृति के प्रचारक - टी. एल. वासवानी (T L Vaswani)
  • 1989 - मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक इनके नाम सबसे अधिक 600 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने का विश्व रिकार्ड - प्रेम नजीर (अब्दुल खादिर) Prem Nazir (Abdul Khadir)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days )

  • राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी- 17 जनवरी तक
  • अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह दिवस (10 दिवसीय)

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 16 जनवरी के इतिहास (History of 16 January) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें हमें बताएं ---------- धन्यवाद्

Tag - Today in History January 16 birthday personality, celebrity birthdays January, January in history, What happened on 16 January in Indian History, Today in Indian History, Events for 16 January, History of 16 January in Hindi, Know About 16 January in Hindi, history of today in India, history of today in India in Hindi, history of today in world, history of today in India in world

Thank You for Comment

और नया पुराने