08 जून का इतिहास - History of 08 June in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 08 जून [08 June History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 08 जून (08 June) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 08 जून का इतिहास - History of 08 June in India and World in Hindi

08 जून का इतिहास

08 जून का इतिहास - History of 08 June in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1658 - औरंगजेब ने आगरे (Agra) के क़िले पर क़ब्ज़ा किया
  • 1786 - आइसक्रीम के लिए व्यावसायिक तौर पर पहला विज्ञापन बनाया गया
  • 1824 - नोह कुशिंग ने वाशिंग मशीन का पेंटेट कराया
  • 1830 - जर्मनी (Germany) के आविष्कारक कैम्बर्ज़ ने माचिस बनाई
  • 1869 - शिकागो के आइविस डब्ल्यू मैकजैफी के पहले वैक्यूम क्लीनर का पेटेंट हुआ
  • 1936 - भारत (India) के सरकारी रेडियो नेटवर्क का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा गया
  • 1937 - अमेरिका (America) में न्यूयार्क शहर के एक बोटेनिकल गार्डन में दुनिया का सबसे बड़ा फूल खिला
  • 1940 - 93वें तत्व नेपप्टुनियम की खोज की घोषणा की गई
  • 1948 - भारत की पहली विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बिच हवाई सेवा शुरू की
  • 1949 - स्याम का नाम बदलकर थाईलैंड किया गया
  • 1963 - अमेरिकी हृदय संघ एजेंसी (AHA) सिगरेट के विरोध में अभियान चलाने वाली पहली एजेंसी बनी
  • 1968 - बरमुडा (Bermuda) में संविधान को अंगीकार किया गया
  • 1992 - ब्राजील (Brazil) में पहली बार वर्ल्ड ओशियन डे (World Oceans Day) मनाया गया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1955 - विश्व व्यापी वेब के आविष्कारक - टिम बर्नर्स ली (Tim Berners Lee)
  • 1957 - भारतीय फिल्म अभिनेत्री - डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)
  • 1975 - भारतीय फिल्म अभिनेत्री - शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty)
  • 1931 - भारतीय अभिनेता - राजेन्‍द्र नाथ (Rajendra Nath)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 632 - इस्‍लाम धर्म के संस्‍थापक - मुहम्‍मद (Muhammad)
  • 1809 - प्रसिद्ध अमरीकी लेखक - थामेस पेन (Thames Pen)
  • 1968 - कर्नाटक (Karnataka) संगीत के गायक - मदुराई मणि अय्यर (Madurai Mani Iyer)
  • 1998 - नाइ‍जीरिया (Nigeria) के 10 वें राष्‍ट्रपति सनी अबचा (Sunny Abacha) 
  • 2009 - मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता - हबीब तनवीर (Habib Tanveer)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • विश्व महासागर दिवस
  • विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 08 जून के इतिहास (08 June History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 08 जून का इतिहास, History of 08 June in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 08 June history of India and world in Hindi, 08 June in Indian and world history, June 08 important events of Today's day in the Indian history world history, 08 June historical events today in India world, on this day 08 June in history    

Thank You for Comment

और नया पुराने