18 जून का इतिहास - History of 18 June in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 18 जून [18 June History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 18 जून (18 June) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 18 जून का इतिहास - History of 18 June in India and World in Hindi

18 जून का इतिहास

18 जून का इतिहास - History of 18 June in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1576 - महाराणा प्रताप और मुगल साम्राज्य का शासक अकबर के बीच हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ।
  • 1658 - औरंगजेब ने आगरा (Agra) के किले पर कब्जा कर लिया
  • 1817 - लंदन स्थित टेम्स नदी पर बना वाटरलू ब्रिज खोला गया
  • 1837 - स्पेन (Spain) ने नया संविधान अपनाया
  • 1940 - नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के फॉरवर्ड ब्लॉक (Forward Block) की स्थापना हुई थी
  • 1956 - हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम पारित हुआ
  • 1987 - एम.एस.स्वामीनाथन (M S Swaminathan) को पहला विश्व खाद्य पुरस्कार मिला
  • 2003 - गूगल (Google) ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस (Ad sense) को लांच किया
  • 2008 - भारत (India) सरकार ने गुर्जरों को ओबीसी कोटे में 5% आरक्षण देने की घोषणा की
  • 2008 - फ़ार्मा कम्पनी रैनबैक्सी (Ranbaxy) ने अमेरिका फ़ार्मा कम्पनी फ़ाइजर (Pfizer) के साथ पेटेंट विवाद को एक समझौते के तहत सुलझाया
  • 2009 - नासा (NASA) ने चांद (Moon) पर पानी की खोज के लिए टोही यान भेजा
  • 1983 - अंतरिक्ष शटल कार्यक्रम: एसटीएस -7, अंतरिक्ष यात्री सैली राइड अंतरिक्ष में पहली अमेरिकी महिला बन गई
  • 2006 - पहला कज़ाख अंतरिक्ष (Space) उपग्रह, कज़सैट लॉन्च किया गया था काज़सैट एक संचार उपग्रह था जो पृथ्वी से लगभग 36,000 किमी ऊपर एक भू-समकालिक कक्षा पर कब्जा करने की योजना बना रहा था

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1817 - नेपाल के पहले राणा प्रधानमन्त्री तथा राणा राजवंश के संस्थापक - जंगबहादुर (Jungbahadur)
  • 1852 - प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता - सी. विजय राघवा चारियर (C. Vijay Raghava Chariar)
  • 1887 - भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, वकील, राजनीतिज्ञ तथा आधुनिक बिहार के निर्माता - अनुग्रह नारायण सिन्हा (Anugrah Narayan Sinha)
  • 1861 - भारतीय लेेखक - देवकी नन्दन खत्री (Devki Nandan Khatri)
  • 1899 - स्वतंत्रता सेनानी, गाँधीवादी चिन्तक और प्रसिद्ध लेखक - दादा धर्माधिकारी (Dada Dharmadhikari) 
  • 1922 - फ्रांसीसी पियानोवादक - क्लॉड हेलफ़र (Claude Helfer)
  • 1931 - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पाँचवें सरसंघचालक - के एस सुदर्शन (KS Sudarshan)
  • 1931 - ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति - फर्नांडो हेनरिक कार्डोसो (Fernando Henrique Cardoso)
  • 1958 - नौकायन में भारत के श्रेष्ठ खिलाड़ी - होमी डैडी मोतीवाला (Homey daddy pearl)
  • 1987 - इंग्लैंड के ऑलराउंडर - मोईन अली (Moin ali)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1974 - सेनानी, सांसद तथा हिन्दी के साहित्यकार - सेठ गोविन्द दास (Seth Govind Das)
  • 2002 - हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री - नसीम बानो (Naseem Banu)
  • 2005 - पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टेस्ट बल्लेबाज - मुश्ताक अली (Mushtaq Ali)
  • 2009 - प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, शास्त्रीय गायक और सरोद वादक - अली अकबर ख़ाँ (Ali Akbar Khan)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • गोवा क्रान्ति दिवस
  • महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 18 जून के इतिहास (18 June History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 18 जून का इतिहास, History of 18 June in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 18 June history of India and world in Hindi, 18 June in Indian and world history, June 18 important events of Today's day in the Indian history world history, 18 June historical events today in India world, on this day 18 June in history

Thank You for Comment

और नया पुराने