22 जून का इतिहास - History of 22 June in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 22 जून [22 June History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 22 जून (22 June) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 22 जून का इतिहास - History of 22 June in India and World in Hindi

22 जून का इतिहास

22 जून का इतिहास - History of 22 June in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1844 - येल विश्वविद्यालय में डेल्टा कप्पा एप्सिलन सोसायटी की स्थापना हुई
  • 1847 - कैप्‍टन हैंसन ग्रेगोरी (Captain Hanson Gregory) ने अपने जहाज में बीच के छेद के साथ गोल डोनट का अविष्‍कार किया
  • 1870 - अमेरिकी कांग्रेस ने संयुक्त राज्य अमेरिकी न्याय विभाग की स्थापना की
  • 1906 - स्वीडन ने राष्ट्रीय ध्वज अपनाया
  • 1918 - स्पैनिश 'फ्लू' ने महामारी का रूप लिया, जिसकी वजह से 6 महीनों में 30 मिलियन से ज्यादा लोग मरे गए
  • 1939 - नेताजी सुभाषचंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) ने कांग्रेस से अलग होकर फॉरवर्ड ब्लॉक (Forward block) की स्थापना की
  • 1946 - इंग्लैंड और भारत (India) के बीच लंदन के लॉडर्स क्रिकेट मैदान में पहला क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू हुआ
  • 1957 - तत्कालीन सोवियत रूस (Russia) ने पहली बार आर-12 मिसाइल का प्रक्षेपण किया
  • 1948 - लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से वर्जिन अटलांटिक एयरवेज ने पहली उड़ान भरी
  • 2005 - पूरा ईराक (Iraq) विश्व धरोहर सूची में शामिल
  • 2006 - अमेरिका (America) ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया
  • 2007 - सुनीता विलियम्स अपनी टीम के साथ धरती पर लौटीं
  • 2009 - 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई दिया
  • 2016 - इसरो ने अंतरिक्ष (Space) में रचा इतिहास, लॉन्च किए 20 उपग्रह

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1900 - भारतीय स्वतंत्रता सेनानी - गणेश घोष (Ganesh Ghosh)
  • 1922 - फिलिपिनी अभिनेत्री - मोना लिसा (Mona lisa)
  • 1932 - भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और खलनायक - अमरीश पुरी (Amrish Puri)
  • 1950 - भारतीय सिनेमा के अभिनेता - टॉम अल्टर (Tom alter)
  • 1963 - भारतीय फिल्‍म निर्देशक - श्रीराम राघवन (Shriram Raghavan)
  • 1965 - भारतीय फिल्‍म निर्माता एवं निर्देशक - अनुभव सिन्‍हा (Anubhav Sinha)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1932 - भारत के प्रसिद्ध कवी - जगन्नाथदास ‘रत्नाकर’ (Jagannathdas 'Ratnakar')
  • 1988 - बौद्ध भिक्षु, पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान तथा लेखक - भदन्त आनन्द कौसल्यायन (Bhadant anand kausalayan)
  • 1994 - भारतीय सिनेमा के सफल फ़िल्मकार, निर्माता-निर्देशक और अभिनेता - एल. वी. प्रसाद (L V Prasad)
  • 2000 - प्रमुख हिन्दी कवि - केदारनाथ अग्रवाल (Kedarnath Aggarwal)
  • 2014 - भारतीय निदेशक और निर्माता - राम नारायणन (Ram Narayanan)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • *****

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 22 जून के इतिहास (22 June History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 22 जून का इतिहास, History of 22 June in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 22 June history of India and world in Hindi, 22 June in Indian and world history, June 22 important events of Today's day in the Indian history world history, 22 June historical events today in India world, on this day 22 June in history    

Thank You for Comment

और नया पुराने