02 जून का इतिहास - History of 02 June in Hindi

 नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 02 जून [02 June History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 02 जून (02 June) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 02 जून का इतिहास - History of 02 June in India and World in Hindi

02 जून का इतिहास

02 जून का इतिहास - History of 02 June in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1739 - स्वीडन के स्टॉकहोम में रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज की स्थापना की गई
  • 1800 - पहले चेचक का टीकाकरण उत्तर अमेरिका (America) ट्रिनिटी, न्यूफाउंडलैंड में किया गया
  • 1851 - अमेरिका में पहली बार मैने प्रांत में मद्यपान निषेध कानून लागू किया गया
  • 1883 - पहली बार बेसबॉल खेल बिजली की रोशनी में फोर्ड वेयन इंडियाना में खेला गया
  • 1897 - गुगलिएलमो मार्कोनी (Guglielmo Marconi) ने रेडियो को अपने नाम पर पेटेंट कराने के लिये आवेदन दिया जो बाद में दो जुलाई स्वीकार कर लिया गया
  • 1947 - लार्ड लुई माउंटबेटन (Lord Louis Mountbatten) ने भारत के विभाजन की घोषणा की
  • 1966 - अमेरिका ने अपने पहले ही प्रयास में चांद (Moon) पर अंतरिक्षयान उतारा
  • 1974 - माली ने अपना संविधान अपनाया
  • 1998 - सीआईएच कंप्यूटर वायरस ताइवान (Taiwan) में खोजा गया
  • 2004 - आस्ट्रेलियाई मॉडल जेनिफ़र हॉकिन्स (Jennifer Hawkins) मिस यूनिवर्स बनीं
  • 2011 - भारत (India) सरकार ने शहरी क्षेत्रों में झुग्गी झोपडियों से मुक्ति दिलाने और गरीबों को अपने घर का सपना पूरा कराने में सहायता के लिए राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) आवास योजना के पहले चरण को मंजूरी दी
  • 2014 - तेलंगाना (Telangana) आधिकारिक रूप से भारत का 29वां राज्य बना

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1930 - ‘भारतीय जनता पार्टी’ के नेता और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भूतपूर्व मुख्यमंत्री - बाबूलाल गौर (Babulal Gaur)
  • 1948 - भारतीय अभिनेता - अन्ज्जान श्रीवास्तव (Anjan Srivastava)
  • 1951 - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ - अनंत गीते (Anant Geet)
  • 1955 - भारत के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक - मणिरत्नम (Maniratnam)
  • 1955 - भारतीय उपक्रमी, नौकरशाह, नेता और प्रसिद्ध सॉफ़्टवेयर कम्पनी ‘इन्फ़ोसिस’ के सह-संस्थापक - नन्दन नीलेकणी (Nandan Nilekani)
  • 1980 - तीरंदाज़ महिला खिलाड़ी - डोला बनर्जी (Dola Banerjee)
  • 1987 - बॉलीवुड अभिनेत्री - सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1975 - भारतीय अभिनेता - जयंत (Jayant)
  • 1978 - ‘पद्मभूषण’ से सम्मनित भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक - प्राण कृष्ण पारिजा (Pran Krishna Parija)
  • 1984 - भारतीय राजनीतिज्ञ एवं ब्रिटिश भारत उड़ीसा (Orissa) प्रान्त के मुख्यमंत्री - विश्वनाथ दास (Vishwanath Das)
  • 1988 - भारतीय निर्माता, निर्देशक अभिनेता - राज कपूर (Raj Kapoor)
  • 2008 - फ़ैशन गुरु - इवेसां लॉरेन (Ivesan Lauren)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • तेलंगाना दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 02 जून के इतिहास (02 June History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 02 जून का इतिहास, History of 02 June in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 02 June history of India and world in Hindi, 02 June in Indian and world history, June 02 important events of Today's day in the Indian history world history, 02 June historical events today in India world, on this day 02 June in history

Thank You for Comment

और नया पुराने