16 जून का इतिहास - History of 16 June in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 16 जून [16 June History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 16 जून (16 June) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 16 जून का इतिहास - History of 16 June in India and World in Hindi

16 जून का इतिहास

16 जून का इतिहास - History of 16 June in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1858 - प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान मोरार की लड़ाई लड़ी गई
  • 1884 - यूएसए (USA) दुनिया का पहला रोलर कोस्‍टर न्‍यूयॉर्क के कोनी द्वीप में खोला गया, इसका नाम स्विचबैक रेलवे रखा गया
  • 1890 - अमेरिका (America) में दूसरा मैडिसन स्क्वाॅयर गार्डन खोला गया
  • 1903 - नॉर्वे के रोल्ड अमंडसेन ने कनाडा के द्वीपों को पार अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाले समुद्री मार्ग की खोज की इस रास्ते को नॉर्थवेस्ट पैसेज (Northwest Passage) कहते हैं
  • 1903 - फोर्ट मोटर कंपनी चालू हुई
  • 1903 - पेप्‍सी कोला एक आधिकारिक ट्रेडमार्क बना
  • 1911 - IBM कंपनी की स्‍थापना न्‍यूयॉर्क में हुई पहले इसका नाम Computing-Tabulating-Recording Company था
  • 1963 - 26 वर्षीय रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा अंतरिक्ष (Space) के लिए उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला थीं
  • 1977 - ओरेकल (Orecal) कॉर्पोरेशन को समाविष्‍ट किया गया 
  • 1983 - छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की स्थापना हुई
  • 1992 - ‘डायना-ए ट्रू स्टोरी’ के नाम से प्रकाशित किताब में बताया गया कि डायना ने पिछले दस साल में कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की
  • 2007 - सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) अंतरिक्ष में लगातार सबसे लम्बे समय तक रहने वाली महिला बनीं
  • 2007 - एड्स (AIDS) पर जागरूकता फैलाने के लिए शिल्पा को सिल्वर स्टार अवार्ड से नवाजा गया
  • 2008 - मशहूर शायर वसीम बरेलवी (Wasim Barelvi) को प्रथम फ़िराक़ गोरखपुरी पुरस्कार प्रदान किया गया
  • 2010 - भूटान (Bhutan) तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन गया है तंबाकू नियंत्रण अधिनियम तंबाकू और तंबाकू उत्पादों को नियंत्रित करता है
  • 2012 - चीन (China) ने स्‍पेसक्राफ्ट Shenzhou 9 को लांच किया
  • 2012 - यूनाइटेट स्‍टेट एयरफोर्स रोबोटिक बोइंग X-37B spaceplane अपने मिशन पूरा कर पृथ्‍वी (Earth) पर वापस लौटा
  • 2019 - ट्रेड वार बढने पर भारत (India) ने अमेरिकी माल पर टैरिफ बढाया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1910 - स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा (Orissa) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भूतपूर्व राज्यपाल - सी. एम. पुनाचा (C. M. Punacha)
  • 1920 - भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भूतपूर्व राज्यपाल - महमूद अली ख़ाँ (Mahmood Ali Khan)
  • 1920 - हिन्दी फ़िल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार - हेमन्त कुमार (Hemant Kumar)
  • 1920 - मेक्सिको (Mexico) के राष्ट्रपति - जोस लोपेज़ पोरेटील्लो (Jose Lopez Porretillo)
  • 1931 - भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी - डॉ. ब्रह्मदेव शर्मा (Dr. Brahmadev Sharma)
  • 1950 - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता - मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)
  • 1956 - प्रसिद्ध साहित्यकार - सुरेश कांत (Suresh Kant)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1606 - सिक्खों के पाँचवें गुरु - गुरु अर्जुन देव (Guru Arjun Dev)
  • 1925 - महान् स्वतंत्रता सेनानी - देशबंधु चितरंजन दास (Deshbandhu Chittaranjan Das)
  • 1944 - भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं रसायन (Chemistry) विज्ञान का जनक - प्रफुल्ल चंद्र राय (Prafulla Chandra Rai)
  • 2015 - भारतीय वास्तुकार और शहरी नियोजक - चार्ल्स कोरिया (Charles korea)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • अफ़्रीकी शिशु दिवस
  • युवा दिवस (दक्षिण अफ्रिका)
  • अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस
  • परिवार के प्रेषण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • गुरू अर्जुन देव का शहादत दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 16 जून के इतिहास (16 June History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 16 जून का इतिहास, History of 16 June in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 16 June history of India and world in Hindi, 16 June in Indian and world history, June 16 important events of Today's day in the Indian history world history, 16 June historical events today in India world, on this day 16 June in history

Thank You for Comment

और नया पुराने