अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts About Space in Hindi


दोस्‍तो आज हम आपको अपने इस पोस्‍ट में अंतरिक्ष के बारे में ऐसे अनसुने तथ्‍यों के बारे में बात करेंगे जिन्‍हे आज तक आप जानते भी नहीं होंगे जिन्‍हे जानकर आप अपनी आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्‍नों के उत्‍तर सही-सही दे सके तो दोस्‍तो आइये जानते है अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about space) के बारे मे -


Interesting Facts About Space in Hindi

अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts About Space in Hindi


  1. अंतरिक्ष सूट को बनाने में 12 मिलियन डाॅलर (1 करोड़ 20 लाख रूपये) खर्च होते हैं 
  2. अंतरिक्ष में पानी का विशाल भण्डार तैरती अवस्था में मौजूद है जो धरती के सब समुद्र के पानी से भी लाखों गुना ज्यादा है
  3. अंतरिक्ष में कभी रो नही सकते क्‍योकि आपके आंसू नीचे ही नही गिरेंगे
  4. अंतरिक्ष में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं
  5. अंतरिक्ष में वैल्डिंग के धुएँ और गर्म धातु जैसी बदबू आती हैं
  6. वर्ष 1962 में U. S. ने अंतरिक्ष में एक हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया जो हिरोशिमा पर गिरे बम से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली था
  7. अंतरिक्ष में पहली सेल्फी 1966 में बज एल्ड्रिन द्वारा खींची गई आज जिसकी कीमत 6 लाख रूपए हैं
  8. अंतरिक्ष में एक दिन में 15 बार सूर्य उगता और डूबता है
  9. अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाकर 2 इंच लंबे हो जाते हैं
  10. किसी अंतरिक्ष वाहन को वायुमंडल से बाहर  जाने के लिए 7 मील प्रति सेकंड की गति की आवश्कता होती हैं
  11. NASA अंतरिक्ष यात्रियो के लिए 3D पिज्जा विकसित कर रहा हैं
  12. अंतरिक्ष में जाने वाले एस्ट्रोनॉट वहां पाद नहीं सकते, क्योंकि वहां का गुरुत्व पेट में द्रव्य को गैस से अलग नहीं कर सकता
  13. पृथ्वी से आसमान नीला दिखाई देता है लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को यह काला दिखाई देता हैं तथा अंतरिक्ष से सूर्य काला दिखाई देता हैं
  14. अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) का आकार फुटबाॅल के मैदान जितना हैं
  15. अंतरिक्ष से चीन की दीवार (The Great Wall Of China)  को देखने पर नजर नही आती क्‍योकि चीन में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा हैं
  16. अंतरिक्ष में अगर मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के छोड़ दिया जाए तो वह केवल 2:00 मिनट तक ही जीवित रहेगा
  17. शनि ग्रह के चारों ओर बना घेरा बर्फ, धूल और पत्थरों से मिलकर बना है।
  18. अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) में टॉयलेट के पानी को फ़िल्टर करके पीने योग्य पानी बनाया जाता है
  19. अंतरिक्ष में करीब 100 बिलियन आकाश गंगायें हैं
  20. अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) के अंतरिक्ष यात्रियों को 2 घंटे प्रतिदिन व्यायाम करना होता है।
  21. ज्यादा समय अंतरिक्ष में रहने पर अंतरिक्ष यात्रियों का ह्रदय थोड़ा गोलाकार (spherical) हो जाता है।
  22. वालेन्तीना तेरेश्कोवा (Valentina Tereshkova) पहली महिला अंतरिक्ष यात्री थीं।
  23. अंतरिक्ष में चलने के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के हाथ के नाख़ून अपने आप छोटे हो जाते हैं।
  24. 10 अगस्त 2015 को नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार अंतरिक्ष में उगाया हुआ खाना खाया।
  25. कॉकरोच अंतरिक्ष में पृथ्वी की तुलना में तेजी से बड़े हो जाते हैं।
  26. अंतरिक्ष यात्री स्‍पेश सूट में सीटी नहीं बजा सकते।
Tag - अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य - Interesting facts about space, Top 20 Awesome Facts About Space, Top 100 Interesting Facts About Space, 10 Facts about Space, Interesting Facts about Space, Amazing and Incredible Facts About Space, Amazing Facts about Space, space information in hindi, Important facts about space, Important facts about space in hindi, Important facts about space in pdf, Interesting facts about space in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने