11 जुलाई का इतिहास - History of 11 July in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 11 जुलाई [11 July History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 11 जुलाई (11 July) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 11 जुलाई का इतिहास - History of 11 July in India and World in Hindi

11 जुलाई का इतिहास

11 जुलाई का इतिहास - History of 11 July in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1405 - चीनी खोजकर्ता झेंग हे ने 317 जहाजों के विशाल बेड़े का नेतृत्व किया, जो भारत के एक व्यापार मिशन पर था
  • 1735 - गणितीय गणना यह बताती है कि पहले आखिरकार प्लूटो सूर्य (Sun) से आठवां सबसे दूर के ग्रह के लिए नौवें स्थान पर चले गया
  • 1776 - प्रसिद्ध ‘जेम्स कुक’ ने आज अपनी तीसरी समुद्री यात्रा शुरू की थी
  • ब्रितानी संसद ने सती प्रथा के उन्मुलन के खिलाफ शुद्धतावादी हिंदुओं के अपील को खारिज किया।
  • सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना
  • 1922 - हॉलीवुड (Hollywood) की स्थापना हुई हॉलीवुड संयुक्त राज्य अमरीका के फ़िल्म उद्योग का नाम है
  • 1960 - टू किल अ मॉकिंगबर्ड पहली बार एटिकस शीर्षक के तहत प्रकाशित
  • 1962 - उपग्रह टेलीविजन का पहला ट्रान्साटलांटिक प्रसारण किया गया था यह संचार उपग्रह के माध्यम से टेलीविजन कार्यक्रम के संकेतों को प्रसारित करने के लिए एक प्रणाली है
  • 1962 - नासा (NASA) ने मानवयुक्त मिशन चंद्रमा के लिए घोषणा की चंद्र की परिक्रमा करने वाले मिशनों की घोषणा भी की गई थी नासा ने इस परियोजना को प्रोजेक्ट अपोलो नाम दिया
  • 1977 - मार्टिन लूथर किंग जूनियर (Martin Luther King Jr) को मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया
  • 1979 - अमेरिकी अंतरिक्ष (Space) प्रयोगशाला स्काई लैब धरती पर गिरी यह हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी थी
  • 1987 - दुनिया की आबादी ने पांच अरब का आंकड़ा पर कर लिया संयुक्त राष्ट्र ने 11 जुलाई को जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था
  • 2003 - लाहौर में ‘दोस्ती बस’ और दिल्ली (Delhi) से ‘सदा-ए-सरहद’ बस का परिचालन हुआ
  • 2007 - चर्चित चित्रकार एम एफ़ हुसैन (M F Husain) ने न्यूयार्क की कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया
  • 2010 - फुटबॉल विश्वकप के फाइल में स्पेन ने नीदरलैंड को -0 से हराकर खिताब जीता
  • 2012 - प्लूटो के पांचवें चंद्रमा (Moon) की खोज की घोषणा खगोलविदों ने की थी स्टाइलेक्स वह नाम था जो चंद्रमा को दिया गया था

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1857 - भारतीय न्यायाधीश एवं राजनेता - सी. शंकरन नायर (C. Sankaran Nair)
  • 1902 - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री - सरदार बलदेव सिंह (Sardar Baldev Singh)
  • 1923 - भारतीय गायिका, अभिनेत्री - टुन टुन (Tun Tun)
  • 1956 - भारतीय -अमेरिकी लेखक और अकादमिक - अमिताव घोष (Amitav Ghosh)
  • 1953 - भारतीय लेखाकार और राजनीतिज्ञ, भारतीय रेलमंत्री - सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu)
  • 1960 - भारतीय फिल्म अभिनेता - कुमार गौरव (Kumar Gaurav)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1630 - कोलकाता आयी पहली विदेशी महिला - बेगम रेजाबीबेह सूकिएस (Begum Rezabeeh Sukis)
  • 1912 - प्रसिद्ध फ़्राँसीसी नेत्र रोग विशेषज्ञ - फ़र्डिनांड मोनोयेर (Ferdinand Monoyer)
  • 1957 - मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य - आगा खां (Aga Khan)
  • 2003 - भारतीय लेखक - भीष्म साहनी (Bhishma Sahni)
  • 2011 - परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक – सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे (Second Lieutenant Rama Raghoba Rane)
  • 2012 - अमेरिकी पत्रकार और प्रकाशक, मिडिया न्‍यूज की सह-स्‍थापक - रिचर्ड स्‍कडर (Richard Scudder)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • विश्व जनसंख्या दिवस
  • राष्‍ट्रीय 7-ग्‍यारह दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 11 जुलाई के इतिहास (11 July History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 11 जुलाई का इतिहास, History of 11 July in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 11 July history of India and world in Hindi, 11 July in Indian and world history, July 11 important events of Today's day in the Indian history world history, 11 July historical events today in India world, on this day 11 July in history        

Thank You for Comment

और नया पुराने