14 फरवरी का इतिहास - History of 14 February in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में 14 फरवरी (144 February) के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 14 फरवरी (14 February) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 14 फरवरी का इतिहास - History of 14 February in Hindi

14 फरवरी का इतिहास

14 फरवरी का इतिहास - History of 14 February in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1628 - शाहजहाँ आगरा की गद्दी पर बैठा
  • 1747 - खगोल विज्ञानी जम्‍स ब्रैडली ने रॉयल सोसाइटी लंदन के लिए अपनी धुरी पर पृथ्‍वी की गति को देने की खोज प्रस्‍तुत की
  • 1876 - अलैक्जैंडर ग्राहम बेल ने टेलिफोन के पेटेंट के लिए आवेदन किया
  • 1881 - भारत के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की कोलकाता में स्थापना
  • 1912 - पहली डीजल पनडुब्‍बी लंदन के पास ग्रोटन शहर में बनाई गई
  • 1924 - कम्‍प्‍यूटिंग टेबुलेटिंग रिकॉर्डिंग कंपनी ने खुद का नाम बदलकर इंटरनेशनल बिजनेस मशीन रखा , जोकि दुनिया की सबसे बडी कंपनियों में से एक है
  • 1989 - ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम पर आधारित पहला उपग्रह अंतरिक्ष में पृथ्वी की कक्षा के पास स्थापित किया गया
  • 1992 - मार्लेन ओथे ने लगभग 6.96 सेकंड में 60 मीटर इनडोर दौड का विश्‍व रिकॉर्ड बनाया
  • 2004 - जर्मन निदेशक की 'हेड आन' फ़िल्म को गोल्डन बीयर पुरस्कार मिला
  • 2005 - स्टीव चेन, चाड हर्ली और जावेद करीम ने विडियो साझा करने के लिए 'यू ट्यूब' नाम की वेब साइट को पंजीकृत कराया
  • 2008 - नैया मसूद को उनके कहानी संग्रह तऊस चमन की मैना के लिए वर्ष 2007 का ‘सरस्वती सम्मान’ प्रदान किया गया
  • 2008 - सिद्धार्थ सिंहा की लघु भोजपुरी फिल्म उधेड़बुन को पुरस्कृत किया गया
  • 2019 - जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों की बस पर बम हमले में 39 सुरक्षाकर्मियों की मौत और बहुत से घायल

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1483 - मुग़ल सम्राट - बाबर (Babar)
  • 1875 - राज्य परिषद के अध्यक्ष - अलेक्जेन्डर मडीमैन= (Alexander Madiman)
  • 1885 - प्रमुख मुस्लिम दार्शनिक - सैयद ज़फ़रुल हसन (Syed Zafarul Hasan)
  • 1908 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ - के. हनुमंथैय्या (K. Hanumanthaiah)
  • 1921 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता एवं आंध्र प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री - दामोदरम संजीवय्या (Damodharam Sanjeevayya)
  • 1925 - पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता - मोहन धारिया (Mohan Dharia)
  • 1927 - राजस्थान के दसवें मुख्यमंत्री - शिव चरण माथुर (Shiv Charan Mathur)
  • 1933 - खूबसूरत अभिनेत्री - मधुबाला (Madhubala)
  • 1937 - भारतीय राजनीतिज्ञ एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री - दिलीपभाई रमणभाई पारिख (Dilipbhai Ramanbhai Parikh)
  • 1938 - हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक - कमला प्रसाद (Kamla Prasad)
  • 1952 - भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता - सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj)
  • 1962 - भारतीय अभिनेत्री - सकीना जाफ़री (Sakina Jaffery)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1964 - भारतीय सिविल सेवक और प्रशासक - वी.टी. कृष्णमाचारी (V T Krishnamachari)
  • 1975 - मशहूर लेखक - सर पेल्‍हम ग्रेनिवाल वुडहाउस (Sir Pelham Granival Woodhouse)
  • 2007 - मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे - श्यामाचरण शुक्ल (Shyamacharan Shukla)
  • 2005 - हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार, सफल सम्पादक, संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान् और जाने-माने भाषाविद - विद्यानिवास मिश्र (Vidyanivas Mishra)
  • 2017 - भारत के जाने-माने अर्थशास्त्री - बी.बी. भट्टाचार्य (B B Bhattacharya)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • उत्पादकता सप्ताह
  • सेंट वैलेंटाइन दिवस
दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 14 फरवरी के इतिहास (History of 14 February) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्


Tag - February 14, Historical Events on February 14, What Happened on February 14, History for February 14, History for February 14 in Hindi, 14 February History Hindi, Today History in Hindi 14 February, 14 February History Today Hindi, Today Event History in Hindi 14 February events, Today in History February 14 birthday personality, celebrity birthdays February, February in history, What happened on 14 February in Indian History, Today in Indian History, Events for 14 February, History of 14 February in Hindi, Know About 14 February in Hindi, history of today in India, history of today in India in Hindi, history of today in world, history of today in India in world

Thank You for Comment

और नया पुराने