जानें पृथ्‍वी ग्रह के बारे में - Know about Earth Planet in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में पृथ्‍वी (Earth Planet) के बारें में जानकारी देंगे पृथ्वी अथवा पृथिवी यह एक संस्कृत का शब्द हैं इस शब्‍द का अर्थ " एक विशाल धरा" हैं इस के अनुसार, महाराज पृथु के नाम पर इस ग्रह का नाम पृथ्वी रखा गया तो आइये दोस्‍तो जानते हैै पृथ्‍वी ग्रह (Know about Earth Planet) के बारे में -

Know about Earth Planet in Hindi

जानें पृथ्‍वी ग्रह के बारे में - Know about Earth Planet in Hindi



  1. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) के गुरूत्‍वाकर्षण के कारण किसी भी पर्वत की ऊॅचाई 15000 मीटर से अधिक नहीं हो सकती
  2. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) का सम्‍पूर्ण क्षेत्रफल 510 मिलियन वर्ग किमी0 है
  3. धरती आकाश गंगा का एक ऐसा ग्रह है जिसमें टैकटोनिक प्‍लेटों की व्‍यवस्‍था है
  4. पृथ्‍वीग्रह (Earth Planet) के स्‍थल का क्षेत्रफल  149 मिलियन वर्ग किमी0 है
  5. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) की सतह का सिर्फ 11 प्रतिशत हिस्‍से पर भोजन उत्‍पन्‍न किया जा सकता है
  6. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) पर जल का क्षेत्रफल 361 मिलियन वर्ग किमी0 है
  7. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) पर हर साल लगभग 1000 टन अंतरिक्ष धुड-कण धरती में दाखिल होते है
  8. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) की भूमध्‍यरेखा का व्‍यास लगभग 12754 किमी0 है
  9. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) में मुख्‍य तत्‍व लोहा, ऑक्‍सीजन और सिलिकॉन पाये जाते है
  10. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) की भूमध्‍यरेखा की परिधि लगभग  40067 किमी0 है
  11. धरती पर प्रत्‍येक सेकण्‍ड लगभग 100 वार आकाशीय बिजली गिरती है
  12. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) की ध्रवीय परिधि लगभग 40000 किमी0 है
  13. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) का सबसे ऊॅचा पर्वत माउंट ऐवरेस्‍ट (8848 मीटर) है
  14. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) की सूर्य से माध्‍य दूरी लगभग 149407000 किमी0 है
  15. वैज्ञानिको द्वारा पृथ्‍वी की कुल उम्र 4.6 अरब वर्ष मानी गयी है
  16. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) का अपनी धुरी पर परिक्रमा काल  23 घंटा 56 मिनट 4.09 सेकेण्‍ड है
  17. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) का सूर्य के चारों ओर परिक्रमा काल  365 दिन 5 घंटा 48 मिनट 45.51 सेकेण्‍ड है
  18. पृथ्‍वी ग्रह (Earth Planet) के अक्ष का कक्ष की दूरी पर झुकाव  23 डिग्री से 27 डिग्री है
Tag - Know about Earth Planet in Hindi, Know about Earth Planet in pdf, Important information About Earth, Earth Facts - Interesting Facts about Planet Earth, amazing facts about earth in hindi, earth planet in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने