जानें जम्मू और कश्मीर के बारे में - Know About Jammu and Kashmir in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इसे पोस्‍ट में जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य के बारे मेें जानकारी देंगे जम्‍मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) भारत के उत्तर में स्थित राज्य है जो कि पाकिस्तान (Pakistan) इसके उत्तरी इलाके “आज़ाद कश्मीर” के हिस्सों पर स्थित है जम्‍मूू कश्‍मीर राज्‍य भारत का एक ऐसा राज्‍य है जिसका संविधान भारत केे संविधान से अलग है तो आइये दोस्‍तो जानते है जानें जम्मू और कश्मीर के बारे में (Know about Jammu and Kashmir in Hindi) -

Know About Jammu and Kashmir in Hindi

यह भी पढें - 

जानें जम्मू और कश्मीर के बारे में - Know About Jammu and Kashmir in Hindi

  1. जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) राज्य की स्थापना 26 अक्टूबर 1947 में हुई थी जबकि इस राज्‍य का गठन 26 जनवरी 1950 माना जाता हैै
  2. जम्मू और कश्मीर राज्‍य केे वर्तमान राज्‍यपाल नरिंदर नाथ वोहरा है
  3. जम्मू और कश्मीर राज्‍य केे वर्तमान मुख्‍यमंत्री के स्‍थान पर राज्य़पाल शासन है
  4. जम्मू और कश्मीर की राजधानी गर्मीयों में श्रीनगर और ठण्‍ड में जम्मू होती है
  5. पहाडी क्षेत्र होने के कारण यहॉ का तापमान वर्ष भर ठण्डा रहता है
  6. कश्मीर का अधिकांश भाग चिनाब, झेलम, तथा सिन्धु नदी की घाटियों में स्थित है
  7. कश्मीर की वुलर झील भारतवर्ष में मीठे पानी की सबसे बडी झील है
  8. इस राज्य में सबसे ज्यादा मछलीयां वुलर झील में पायी जाती है
  9. राज्य अपनी सुन्दरता के कारण नंदनवन कहलाता है
  10. श्री नगर का प्रमुख उघोग कश्मीरी शाल की बुनाई है जो बाबर के समय से चली आ रही है इसके आलावा यहॉ पर चिकारा भी काफी मशहुर हैै
  11. मई से अक्टूबर महीने में जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट श्रीनगर में होता है तथा नवम्बर से अप्रैल माह के लिए हाई कोर्ट को जम्मू स्थानान्तरित कर दिया जाता है
  12. जम्मू और कश्मीर राज्य में जिलों की संख्या 22 है
  13. जम्मू और कश्मीर राज्य जनसंख्या 12541302 है
  14. जम्मू और कश्मीर राज्य का क्षेत्रफल 222236 है
  15. जम्मू और कश्मीर राज्य जनसंख्या घनत्‍व 56 वर्ग किमी0 है
  16. जम्मू और कश्मीर राज्य की प्रमुख नदीयां झेलम, चेनाब, सिन्धु हैं
  17. जम्मू और कश्मीर राज्य के सबसे बडे शहर गुलमर्ग, कारगिल, पहलगाम, लेह, लदृाक, श्रीनगर हैं
  18. जम्मू और कश्मीर राज्य का राजकीय पशु हंगुल, राजकीय पक्षी काले गर्दन वाला सारस, राजकीय पेड चिनार, राजकीय फूल कमल, राजकीय भाषा उर्दू है
  19. यहॉ की प्रमुख फसलें धान, गेहूॅ, मक्का, जौ, बाजरा, ज्वार आदि है
  20. भारतीय संविधान की धारा 370 के अन्तर्गत जम्मू कश्मीर राज्य को विशेष संवैधानिक प्रावधान दिये गये है
  21. जम्मू और कश्मीर राज्य में राज्यसभा की 4 और लोकसभा की 6 सीटें है

यह भी पढें -

Tag - Know About Jammu and Kashmir in Hindi, Brief information about Jammu and Kashmir in Hindi, Brief information about Jammu and Kashmir in pdf, Jammu and Kashmir at glance in hindi, Major Points about Jammu and Kashmir, About Jammu and Kashmir, Basic Facts about Jammu & Kashmir, Interesting Facts about Jammu and Kashmir

Thank You for Comment

और नया पुराने