01 जून का इतिहास - History of 01 June in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 01 जून [01 June History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 01 जून (01 June) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 01 जून का इतिहास - History of 01 June in India and World in Hindi

01 जून का इतिहास

01 जून का इतिहास - History of 01 June in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1792 - केंटकी संयुक्त राज्य अमेरिका (America) का 15 वां राज्य बन गया
  • 1819 - गाल में सेरामपुर कॉलेज की स्थापना की गयी
  • 1874 - ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) को भंग कर दिया गया।
  • 1880 - पहली पे-फोन सेवा शुरू की गयी
  • 1930 - भारत (India) की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन बॉम्बे वीटी से पुणे के बीच चली
  • 1935 - कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में अध्यापन कार्य शुरू हुआ
  • 1938 - सुपरमैन डीसी कॉमिक्‍स में पहली बार दिखाई दिया
  • 1969 - कनाडा (Canada) में रेडियो और टीवी पर तम्बाकू उत्पाद और उनसे संबंधित विज्ञापनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया
  • 1979 - आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में विजयनगरम जिला बनाया गया
  • 1980 - केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) टेलीविजन नेटवर्क का पहली बार प्रसारण शुरू हुआ
  • 1996 - एचडी देवेगौड़ा (H D Deve Gowda) भारत के 11वें प्रधानमंत्री (Prime Minister) बने
  • 2002 - प्रकाश प्रदूषण को रोकने वाला पहला राष्‍ट्रीय कानून लागू चंक गणराज्‍य अतिरिक्‍त बाहरी प्रकाश को रेखांकित करने वाला पहला राष्‍ट्र बना
  • 2005 - अप्पा शेरपा ने माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) की 15वीं बार सफल चढ़ाई की
  • 2007 - ब्रिटेन में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया
  • 2010 - भारतीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत हुए बालाकृष्णन (Balakrishnan) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया वे मानवाधिकार आयोग के पहले दलित अध्यक्ष हैं

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1842 - भारतीय लेखक - सत्येन्द्र नाथ टैगोर (Satyendra Nath Tagore) 
  • 1901 - भारतीय राजनीतिज्ञ - शन्नो देवी (Shanno Devi)
  • 1922 - स्वीडिश संगीतकार - पोवेल रेमल (Powell Remal)
  • 1929 - भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री - नर्गिस (Nargis)
  • 1934 - भारतीय फिल्‍म निर्देशक - मोहन कुमा (Mohan kuma)
  • 1938 - कवि एवं लेखक - बलदेव वंशी (Baldev Vanshi)
  • 1958 - भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाडी - अशोक कुमार (Ashok Kumar) 
  • 1964 - भारतीय फिल्‍म संगीतकार - इस्‍माइल दरबार (Ismail Darbar)
  • 1970 - भारतीय अभिनेता - आर माधवन (R. Madhavan)
  • 1975 - भारत की प्रसिद्ध भारोत्तोलक - कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleshwari)
  • 1991 - भारतीय महिला क्रिकेटर - राजेश्वरी गायकवाड़ (Karnam Malleshwari)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1969 - पंजाब (Punjab), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व राज्यपाल - विलियम मैल्कम हेली (William Malcolm Haley)
  • 1984 - भारतीय अभिनेता - नाना पालसिकर (Nana Palsikar)
  • 1987 - प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और उर्दू लेखक - ख़्वाजा अहमद अब्बास (Khwaja Ahmed Abbas)
  • 1996 - भारत के छठे राष्ट्रपति - नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjiv Reddy)
  • 2001 - नेपाल (Nepal) के राजा और दक्षिण एशियाई नेता - वीरेन्द्र वीर विक्रम शाह (Virendra Veer Vikram Shah)
  • 2010 - नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय के संस्थापक निदेशक एवं महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर कई किताबें लिख चुके इतिहासकार - बाल राम नंदा (Bal Ram Nanda)
  • 2016 - भारतीय अभिनेता - रज़ाक ख़ान (Razak Khan)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस
  • विश्व दुग्ध दिवस
  • वास्तुकला दिवस
  • दादा भाई नौरोजी स्मृति दिवस
  • माता-पिता का वैश्विक दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 01 जून के इतिहास (01 June History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 01 जून का इतिहास, History of 01 June in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 01 June history of India and world in Hindi, 01 June in Indian and world history, June 01 important events of Today's day in the Indian history world history, 01 June historical events today in India world, on this day 01 June in history

Thank You for Comment

और नया पुराने