जानें राजीव गांधी के बारे में - Know About Rajeev Gandhi in Hindi

दोस्‍तो अाज हम अपने इस पोस्‍ट में भारत के पहले युवा प्रधानमंत्री माननीय श्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) के जीवन पर प्रकाश डालेंगे राजीव गांधी को 21 मई के दिन वर्ष 1991 में बम से उडा दिया गया था इस दिन को इनकी पून्‍यतिथि के रूप बडे शोक के साथ याद किया जाता हैै तो आइये दोस्‍तो जानते है राजीव गांधी (Know About Rajeev Gandhi) के जीवन परिचय के बारें में -


Know About Rajeev Gandhi in Hindi

जानें राजीव गांधी के बारे में - Know About Rajeev Gandhi in Hindi







  • राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) भारत के पहले युवा प्रधानमंत्री थे जो मात्र 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बन गये थे राजीव गांधी जी जन्‍म दिन 20 अगस्त वर्ष 1944 को मुंबई में हुआ था
  • राजीव गांधी भारत के नोवें प्रधानमंत्री थे इनके पिता का नाम फिरोज गांधी और माता का नाम इंदिरा गांधी था
  • उनकी प्राथमिक शिक्षा देहरादून के मानेजाने विद्यालय से हुई जहाँ अभिनेता महानायक अमिताब बच्चन से इनकी मित्रता हुई और आगे की पढाई उन्होंने इम्पीरियल कॉलेज लन्दन से की है
  • उसके बाद उन्होने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पड़ाई शुरू की लेकिन उन्होंने किसी कारण पड़ाई पूरी नहीं की ये 1966 में भारत वापस आ गये उस समय उनकी माता इंदिरा गाँधी जी प्रधानमंत्री बन चुकी थीं
  • वापस आकर राजीव ने दिल्ली में फ़्लाइंग क्लब (Flying Club) से पायलट की ट्रेनिंग ली और 1970 में एक पायलट के तौर पर इंडियन एयरलाइन (Indian Airline) में काम करने लगे 
  • कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढाई करते वक्‍त इनकी मुलाकात एडविग एन्‍टोनिया एल्‍बीना माइनों से हुई जो शादी के बाद सोनिया गांधी बनकर भारत में रहने लगे थे
  • राजीव गाँधी के दो बच्चे हुए थे राहुल गाँधी (जन्म 1970) और पुत्री प्रियंका (जन्म 1971)
  • राजीव गांधी का मन राजीनीति में नही था लेकिन उनके छोटे भाई संजय गाँधी की 23 जून 1980 में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी जिसके चलते इन्‍हे वर्ष 1982 में राजनीती में आना पडा 
  • राजीव गांधी ने अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीता और संसद में अपना स्थान बनाया वर्ष 1981 में राजीव को भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया 
  • 31 अक्टूबर 1984 राजीव गाँधी की माँ इंदिरा गाँधी मृत्यु के कुछ घंटों के बाद ही कांग्रेस के सदस्यों से मिलकर इन्‍हें देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था
  • राजीव गांधी जी 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे कम उम्र के युवा प्रधानमंत्री थे
  • 18 वर्ष से मताधिकार, पंचायती राज को शामिल राजीव गाँधी ने ही किया जिसमे श्रीलंका में शांति सेना भेजना, असम, मिजोरम एवं पंजाब समझौता आदि शामिल था
  • राजीव गांधी के कार्यकाल में ही MTNL का गठन हुआ था
  • जवाहर रोजगार योजना की शुरूआत राजीव गांधी जी ने ही की की
  • इन्‍होंने ही देश में संचार क्रांति,कंप्‍यूटर और विज्ञान को भारत में आरम्‍भ किया था
  • राजीव गांधी को उनके दुश्मनी के कारण सन् 1991 में उन पर जानलेवा हमला हुआ और 21 मई 1991 को राजीव गाँधी पर मानव बम द्वारा हमला कर हत्या कर दी गयी
  • 21 मई 1991 सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में लिट्टे के मानव बम से राजीव गाँधी की हत्‍या कर दी थी
  • मरणोपरांत इन्‍हें 6 जुलाई 1991 को देश के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया जिसे इनकी पत्‍नी श्रीमती सोनिया गांधी जी ने स्‍वीकार किया था
  • दिल्‍ली में स्थित वीर भूमि राजीव गांधी जी का समाधि स्‍थल है

  • 👉 अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की जीवनी - Biography of other Important People



    Tag - Know About Rajeev Gandhi in Hindi, Know About Rajeev Gandhi in pdf, Biography of Rajiv Gandhi in Hindi, Information about rajeev gandhi, fact about rajeev gandhi in hindi

    Thank You for Comment

    और नया पुराने