09 जुलाई का इतिहास - History of 09 July in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 09 जुलाई [09 July History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 09 जुलाई (09 July) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 09 जुलाई का इतिहास - History of 09 July in India and World in Hindi

09 जुलाई का इतिहास

09 जुलाई का इतिहास - History of 09 July in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1815 - अमेरिका (America) में पहले प्राकृतिक गैस के कुएं की खोज की गई
  • 1816 - दक्षिणी अमेरिकी देश अर्जेटीना (Argentina) ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की
  • 1842 - नोटरी स्टैम्प लॉ को मंजूरी मिली
  • 1868 - संयुक्त राज्य संविधान के चौदहवें संशोधन को स्वीकृति दी गई
  • 1875 - भारत (India) देश का पहला स्टॉक एक्सचेंज बम्बई स्टाॅक एक्सचेंज की स्थापना  हुई
  • 1877 - पहली विंबल्डन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
  • 1893 - डेनियल विलियम्स ने पहली बार बिना ऐनिस्थिसिया के ओपन हार्ट सर्जरी की
  • 1944 - नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) जी ने भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र कराने के लिए आजाद हिंद फ़ौज (Azad Hind Fauj) का नेतृत्व स्वीकार किया था
  • 1951 - भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) की शुरुआत हुई
  • 1969 - वन्यजीव बोर्ड की तरफ से शेर को देश का राष्ट्रीय पशु चुना गया
  • 1991 - दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को ओलंपिक खेलों में दोबारा भाग लेने की अनुमति मिली
  • 2002 - आर्गेनाइजेशन आफ़ अफ़्रीकन यूनिटी का नाम बदलकर अफ़्रीकन यूनियन किया गया
  • 2007 - भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक हिमांशु जैन को ग्लास साइंस के क्षेत्र में ध्यातत्व कार्य हेतु ओट्टो स्कॉट रिसर्च पुरस्कार प्रदान किया गया
  • 2008 - ईरान ने लम्बी एवं मध्यम दूरी तक प्रहार क्षमता वाले नौ प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया
  • 2011 - अफ्रीका का सूडान दो हिस्सों में बंट गया दक्षिणी हिस्सा रिपब्लिक ऑफ साउथ सूडान बना

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1819 - सिलाई मशीन के आविष्‍कारक - एलायस हाउ (Elias How)
  • 1845 - 1905 से 1910 ई. तक भारत का वाइसराय तथा गवर्नर-जनरल - लॉर्ड मिण्टो द्वितीय (Lord Minto II)
  • 1900 - राष्ट्रीय कांग्रेस’ के राजनेता, संसदीय मामलों के मंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल - सत्य नारायण सिन्हा (Satya Narayan Sinha)
  • 1923 - दूसरी लोकसभा के सदस्य - मानकभाई अग्रवाल (Manakbhai Agarwal)
  • 1925 - प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक हिंदी फ़िल्मों में गुरु दत्त के नाम से प्रसिद्द - वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण (Vasanthakumar Shivshankar Padukone)
  • 1930 - फ़िल्म निर्माता निर्देशक और पटकथा लेखक - के. बालाचंदर (K. Balachander)
  • 1938 - प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता - संजीव कुमार (Sanjeev Kumar)
  • 1944 - भारतीय अभिनेत्री - तबस्सुम (Tabassum)
  • 1948 - भारतीय राजनीतिज्ञ - धाबिनोद कोइजम (Dhabinod Koijam)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1533 - धार्मिक उपदेशक - चैतन्य देव (Chaitanya Dev)
  • 1850 - संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के 12 वें राष्‍ट्रपति - जाचरी टेलर (Zachary Taylor)
  • 1991 - सुप्रसिद्ध शायर - शेरी भोपाली (Sherry Bhopali)
  • 2010 - ऑस्ट्रेलिया उपन्यासकार - जेसिका एंडरसन (Jessica Anderson)
  • 2011 - भारतीय उघोगपति - अशोक सी. बर्मन (Ashok C. Burman)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 09 जुलाई के इतिहास (09 July History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 09 जुलाई का इतिहास, History of 09 July in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 09 July history of India and world in Hindi, 09 July in Indian and world history, July 09 important events of Today's day in the Indian history world history, 09 July historical events today in India world, on this day 09 July in history        

Thank You for Comment

और नया पुराने