12 जुलाई का इतिहास - History of 12 July in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 12 जुलाई [12 July History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 12 जुलाई (12 July) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 12 जुलाई का इतिहास - History of 12 July in India and World in Hindi

12 जुलाई का इतिहास

12 जुलाई का इतिहास - History of 12 July in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1674 - शिवाजी (Shivaji) ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ मित्रता के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये
  • 1690 - विलियम ऑफ ऑरेंज के नेतृत्व में प्रोटेस्टेंटों ने रोमन कैथोलिक सेना को पराजित किया
  • 1776 - कप्तान जेम्स कुक (James Cook) की तीसरी यात्रा शुरू हुई वह ब्रिटिश खोजकर्ता और नाविक थे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ग्रेट बैरियर रीफ की खोज की
  • 1823 - भारत में निर्मित पहला वाष्प जहाज ‘डायना’ का कलकत्ता (Calcutta) (अब कोलकाता) में अनावरण किया गया
  • 1859 - विलियम गुडले द्वारा पेपर बैग निर्माण मशीन का पेटेंट
  • 1879 - बुल्गारिया में नेशनल गार्ड्स यूनिट की स्थापना हुई थी
  • 1912 - ‘क्वीन एलिजाबेथ’ अमेरिका में प्रदर्शित होने वाली पहली विदेशी फिल्म बनी
  • 1939 - त्रिनिदाद और टोबैगो रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई
  • 1949 - महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) की हत्या के बाद आरएसएस (RSS) पर लगाए गए प्रतिबन्ध को सशर्त हटाया गया
  • 1957 - अमेरिकी सर्जन लेरोय इ बर्नी ने बताया कि धुम्रपान और फेफड़े के कैंसर में सीधा संबंध होता 
  • 1960 - भागलपुर और रांची यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई
  • 1989 - दक्षिण कोरिया (South Koria) के सियोल में लोटे वर्ल्ड एडवेंचर खोला गया
  • 1998 - 1.7 अरब लोगों ने फ्रांस और ब्राजील के बीच हुए फुटबॉल विश्वकप का फाइनल देखा
  • 2001 - भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) अगरतल्ला और ढाका (Dhaka) के बीच ‘मैत्री’ बस सेवा प्रारम्भ हुई
  • 2005 - मशहूर क्रिकेट अंपायर डेविड शेफर्ड (David Shepherd) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर्मेंट लिया था

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 100 - रोमन सम्राट - जूलियस सीजर (Julius Caesar)
  • 1895 - हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यास लेखक - दुर्गा प्रसाद खत्री (Durga Prasad Khatri)
  • 1900 - भारतीय अभिनेता - छबि विश्‍वास (Chhavi Vish‍vas)
  • 1909 - हिन्दी फ़िल्मों के निर्देशक - बिमल राय (Bimal Rai)
  • 1961 - भारतीय अभिनेता एवं गायक - शिव राजकुमार (Shiv Rajkumar)
  • 1917 - भारतीय राजनेता - सत्‍येन्‍द्र नारायण सिन्‍हा (Satyendra Narayan Sinha)
  • 1965 - क्रिकेटर और कमेंटेटर - संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar)
  • 1968 - भारतीय अभिनेता - विनय पाठक (Vinay Pathak)
  • 1974 - भारतीय अभिनेता - प्रवीन दबस (Praveen Dabas)
  • 1982 - भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी - अचंत शरत कमल (Achanta Sharath Kamal)
  • 1997 - नोबल पुरस्कार से सम्मानित - मलाला युसुफजई (Malala Yousafzai)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1489 - लोदी वंश के संस्थापक - बहलुल खान लोदी (Bahlol Khan Lodi)
  • 1982 - प्रख्यात साहित्यिक संस्था ‘प्रसाद परिषद’ के भूतपूर्व सभापति - विश्वनाथ प्रसाद मिश्र (Vishwanath Prasad Mishra)
  • 1999 - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता - राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar)
  • 2002 - भारतीय राजनीतिज्ञ - नश्यामभाई ओझा (Nashyambhai Ojha)
  • 2005 - भारतीय राजनीतिज्ञ - पी. के. वासुदेवन नायर (P. K. Vasudevan Nair)
  • 2012 - विश्व प्रसिद्ध पहलवान और हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता - दारा सिंह (Dara Singh)
  • 2013 - भारतीय अभिनेता - पॉल भट्टाचार्य (Paul Bhattacharya)
  • 2013 - भारतीय अभिनेता - प्राण कृष्ण सिकंद (Pran Krishna Sikand)
  • 2013 - हिन्दी फ़िल्मों के जाने माने नायक, खलनायक और चरित्र अभिनेता - प्राण (Praan)
  • 2018 - आध्‍यात्मिक नेता - दादा जे पी वासवानी (Dada J P Vaswani)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • मलाला दिवस
  • राष्‍ट्रीय सादगी दिवस
  • पेपर बैग डे

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 12 जुलाई के इतिहास (12 July History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 12 जुलाई का इतिहास, History of 12 July in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 12 July history of India and world in Hindi, 12 July in Indian and world history, July 12 important events of Today's day in the Indian history world history, 12 July historical events today in India world, on this day 12 July in history        

1 टिप्पणियाँ

Thank You for Comment

और नया पुराने