02 जुलाई का इतिहास - History of 02 July in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 02 जुलाई [02 July History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 02 जुलाई (02 July) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 02 जुलाई का इतिहास - History of 02 July in India and World in Hindi

02 जुलाई का इतिहास

02 जुलाई का इतिहास - History of 02 July in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1698 - ब्रिटेन ने थामस सेवरी ने पहले भाप के इंजन का पेटेंट हासिल किया 
  • 1862 - कलकत्ता (Calcutta) उच्च न्यायालय का उद्घाटन आज ही के दिन हुआ
  • 1897 - इतालवी वैज्ञानिक गुगलेल्मो मारकोनी (Gugalelmo Marconi) को लंदन में रेडियो का पेटेंट मिला
  • 1916 - भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की स्थापना हुई
  • 1940 - अंग्रेजों से लड़कर देश को आजाद कराने के समर्थक सुभाषचंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) को गिरफ्तार किया गया था
  • 1962 - पहला वॉलमार्ट स्टोर कारोबार के लिए रोजर, अर्कंसास में खोला गया
  • 1983 - स्वदेश निर्मित परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई ने मद्रास के निकट कलपक्कम (Kalpakkam) में काम करना शुरू किया
  • 2001 - फास्ट एंड फ्यूरियस सीरिज की पहली फिल्म रिलीज हुई थी
  • 2002 - स्टीव फोसेट (Steve Fossett) गुब्बारे के जरिए दुनिया का भ्रमण करने वाले पहले व्यक्ति बने

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1948  - प्रसिद्ध जनकवि - आलोक धन्वा (Alok Dhanwa)
  • 1954 - भारतीय सिनेमा में पार्श्व गायक - मुहम्मद अजीज (Muhammad Aziz)
  • 1956 - तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य - तूफ़ानी सरोज (Tufani Saroj)
  • 1958 - भारतीय अभिनेता - पवन मल्होत्रा (Pawan Malhotra)
  • 1981 - भारतीय अभिनेत्री - अनुपमा वर्मा (Anupama Verma)
  • 1968 - भारतीय अभिनेत्री - गौतमी (Gautami)
  • 1994 - पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी - हसन अली (Hasan Ali) 

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1843 - होमियोपैथी का अविष्कार करने वाले - क्रिस्टियान फ्रीडरिष सामुएल हानेमान (Christian Friedrich Samuel Hahnemann)
  • 1934 - भारत (India) के महान क्रांतिकारियों में से एक - असित भट्टाचार्य (Asit Bhattacharya)
  • 1950 - स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक - यूसुफ़ मेहर अली (Yusuf Meher Ali)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • अन्तरराष्ट्रीय खेल पत्रकार दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 02 जुलाई के इतिहास (02 July History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 02 जुलाई का इतिहास, History of 02 July in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 02 July history of India and world in Hindi, 02 July in Indian and world history, July 02 important events of Today's day in the Indian history world history, 02 July historical events today in India world, on this day 02 July in history        

Thank You for Comment

और नया पुराने