03 जुलाई का इतिहास - History of 03 July in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 03 जुलाई [03 July History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 03 जुलाई (03 July) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 03 जुलाई का इतिहास - History of 03 July in India and World in Hindi

03 जुलाई का इतिहास

03 जुलाई का इतिहास - History of 03 July in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1751 - स्वीडन के रसायनशास्त्री और खदान विशेषज्ञ फ्रेडरिक क्रोन्स्टलर निकेल नामक धातु का पता लगाने में सफल हुए
  • 1760 - मराठा सेना ने  दिल्ली (Delhi) पर कब्जा किया
  • 1767 - पिटकेर्न द्वीप की खोज की गई मिडशिपमैन रॉबर्ट पिटैरन फिलिप कार्टेर्ट की आज्ञा के अनुसार एक अभियान यात्रा पर थे
  • 1819 - अमेरिका (America) ने पहला बचत बैंक ‘बैंक ऑफ सेविंग इन न्यूयॉर्क’ शुरू हुआ
  • 1879 - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बासुदेव बलवंत फड़के को गिरफ्तार कर लिया गया
  • 1884 - स्टॉक एक्सचेंज दाउ जोंस ने अपना पहला स्टॉक इंडेक्स प्रकाशित किया।
  • 1886 - न्यूयॉर्क (New York) ट्रिब्यून छपाई मशीन का इस्तेमाल करने वाला पहला अखबार बना
  • 1886 - जर्मनी (Germany) के कार्ल बेंज ने पहली ऑटोमोबाइल ड्राइव किया
  • 1908 - बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) को अंगरेज सरकार ने देशद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया।
  • 1928 - लंदन में पहली बार रंगीन टीवी कार्यक्रम का प्रसारण हुआ।
  • 1952 - अमेरिकी कांग्रेस ने प्यूर्टो रिको के संविधान को मंजूरी दी
  • 1979 - कोलकाता (Kolkata) में दूसरे हावड़ा पुल के नाम से मशहूर विद्यासागर सेतु का निर्माण शुरु हुआ
  • 1992 - रियो डि जेनरो (ब्राजील) में पृथ्वी (Earth) सम्मेलन की शुरुआत हुई

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1616 - मुग़ल बादशाह शाह जहाँ का पुत्र - शाह शुजा (मुग़ल) (Shah Shuja)
  • 1883 - गणराज्य के लेखक - कैफका (Kafka)
  • 1897 - भारत की प्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद - हंसा मेहता (Hansa Mehta)
  • 1941 - मलयालम सिनेमा और भारत के चोटी के फ़िल्म निर्माताओं में से एक - अदूर गोपालकृष्णन (Adoor Gopalakrishnan) 
  • 1962 - हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता - टॉम क्रूज (Tom Cruise)
  • 1980 - भारतीय खिलाड़ी - हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)
  • 1986 - भारतीय अभिनेत्री - कृतिका सेंगर (Krutika Sengar)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1350 - मराठी निर्गुण संत कवि - नामदेव (Namdev)
  • 1904 - अंतर्राष्ट्रीय ज़ायोनिज़्म के संस्थापक - थ्योडोर हर्टज़ल (Theodor Hertzl)
  • 1971 - अमेरिकी रॉक बैंड ‘द डोर्स’ के प्रसिद्ध गायक - जिम मॉरिसन (Jim Morrison)
  • 1989 - सोवियत संघ के राष्ट्रपति - आन्द्रेई ग्रोमिको (Andrei Gromiko)
  • 1996 - हिन्दी फ़िल्म अभिनेता - राज कुमार (Raj Kumar)
  • 1999 - परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक - मनोज कुमार पांडेय (Manoj Kumar Pandey)
  • 2015 - भारत (India) के सर्वोच्च न्यायालय के 36वें भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश - योगेश कुमार सभरवाल (Yogesh Kumar Sabharwal)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • श्रीलसनातन गोस्वामी का तिरोभाव दिवस
  • वायु-परीक्षा दिवस
  • तेरापंथ स्थापना दिवस (जैन)
  • बौद्धों का धर्मचक्र-प्रवर्तन दिवस (सारनाथ)

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 03 जुलाई के इतिहास (03 July History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 03 जुलाई का इतिहास, History of 03 July in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 03 July history of India and world in Hindi, 03 July in Indian and world history, July 03 important events of Today's day in the Indian history world history, 03 July historical events today in India world, on this day 03 July in history        

Thank You for Comment

और नया पुराने