28 जून का इतिहास - History of 28 June in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 28 जून [28 June History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 28 जून (28 June) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 28 जून का इतिहास - History of 28 June in India and World in Hindi

28 जून का इतिहास

28 जून का इतिहास - History of 28 June in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1820 - टमाटर को बिना जहर वाली सब्जी साबित किया गया
  • 1846 - बेल्जियम के शहनाई वादक एडोल्फ सैक्स को सैक्सोफोन के लिए पेटेंट मिला
  • 1883 - इटली (Italy) के मिलान में पहला यूरोपीय केंद्रीय बिजली पावर स्टेशन का उद्घाटन किया गया।
  • 1884 - महिलाओं के अधिकार के लिए नार्वे एसोसिएशन की स्थापना की गयी
  • 1926 - मर्सिडीज बेंज का गठन गोटलिब डेमलर और कार्ल बेंज ने अपनी दो कंपनियों को मिलाकर किया 
  • 1952 - दक्षिण अफ्रीका नेता नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) को पहली बार जेल में डाला गया
  • 1965 - पहली कमर्शियल सैटेलाइट अर्ली बर्ड (Intelsat I) ने कम्यूनिकेशन सर्विस शुरू की
  • 1976 - अमेरिका (America) के एयरफोर्स एकेडमी में पहली महिला का प्रवेश हुआ
  • 1981 - चीन (China) ने कैलाश और मानसरोवर के लिये सड़क मार्ग खोला
  • 1994 - जोनाह लोमू फ्रांस के खिलाफ न्‍यूजीलैण्‍ड (New Zealand) के लिए रग्‍बी खेलते हुए 19 साल 45 दिन में सबसे कम उम्र के ऑल ब्‍लैक बने
  • 2005 - रूस (Russia) द्वारा ईरान के लिए छह परमाणु रिएक्टर बनाने की घोषणा की
  • 2007 - आईफोन (Iphone) के नाम से जाना जाने वाला ऐपल का पहला स्मार्टफोन बाजार में आया
  • 2008 - बैंक आफ इण्डिया (Bank Of India) के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक टी एस नारायण स्वामी (T S Narayana Swamy) को इण्डियन बैंकर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया
  • 2008 - लंदन में एक समारोह में नासिरा शर्मा (Nasira Sharma) को उनके उपन्यास कुईयां जान के लिए 14वां अंतर्राष्ट्रीय इंदुशर्मा कथा सम्मान प्रदान किया गया
  • 2017 - स्‍पाइडर मैन (Spider Man) होमकमिंग का प्रीमियर लॉस एंजिल्‍स में हुआ

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1873 - सजीव अंगों को सुरक्षित रखने की खोज करनेवाले जीव विज्ञानी - एलेक्स कार्ल (Alex Carl)
  • 1883 - हिन्दी के समाचार पत्र ‘दैनिक आज’ के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रान्तिकारी - शिवप्रसाद गुप्त (Shivprasad Gupt) 
  • 1921 - भारत (India) के पूर्व प्रधानमंत्री - पी. वी. नरसिंह राव (P. V. Narasimha Rao)
  • 1926 - गोतलिएब डैमलर और कार्ल ब्रेंज की कंपनियों के विलय के साथ - मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz)
  • 1949 - भारतीय अभिनेता - राजीव वर्मा (Rajeev Verma)
  • 1961 - भारतीय फिल्‍म निर्माता, निर्देशक - राज कंवर (Raj Kanwar)
  • 1976 - भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज - जसपाल राणा (Jaspal Rana)
  • 1988 - भारतीय अभिनेता - विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
  • 1995 - भारत के ऊँची कूद के खिलाड़ी - मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1836 - अमेरिकी राजनेता, संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के चौथे राष्‍ट्रपति - जेम्‍स मैडिसन (James Madison)
  • 1972 - प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद - पी. सी. महालनोबिस (P. C. Mahalanobis)
  • 2007 - जाफना के पूर्व प्रधानमंत्री - किची मियाजावा (Kichi Miyazawa)
  • 2012 - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार व उपन्यासकार - अमर गोस्वामी (Amar Goswami)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • ग़रीब दिवस (पी. वी. नरसिंह राव का जन्म दिवस) (Poor Day)

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 28 जून के इतिहास (28 June History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 28 जून का इतिहास, History of 28 June in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 28 June history of India and world in Hindi, 28 June in Indian and world history, June 28 important events of Today's day in the Indian history world history, 28 June historical events today in India world, on this day 28 June in history    

Thank You for Comment

और नया पुराने