27 जून का इतिहास - History of 27 June in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 27 जून [27 June History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 27 जून (27 June) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 27 जून का इतिहास - History of 27 June in India and World in Hindi

27 जून का इतिहास

27 जून का इतिहास - History of 27 June in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1693 - महिलाओं की पहली पत्रिका “Ladies’ Mercury” लंदन में प्रकाशित हुई
  • 1890 - जॉर्ज डिक्सन पहला मुक्केबाज बना
  • 1903 - 19 वर्षीय अमेरिकन आईडा डी अकोस्ता (Ida De Acosta) पावर विमान उड़ाने वाली पहली महिला बनी
  • 1906 - `महाराष्ट्र साहित्य परिषद’ की स्थापना महाराष्ट्र (Maharastra) साहित्य परिषद "मराठी भाषा और साहित्य के महत्व" के उद्देश्य से पश्चिम भारतीय राज्य महाराष्ट्र में स्थित एक साहित्यिक संस्था है
  • 1929 - 1 कलर टीवी डेमो, NYC में बेल लेबोरेटरीज द्वारा प्रदर्शन किया गया
  • 1954 - पहला परमाणु ऊर्जा स्‍टेशन ओबनिंस्‍क रूस में मॉस्‍को के पास प्रारम्‍भ
  • 1957 - ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है ये रिपोर्ट 25 साल के शोध पर आधारित थी
  • 1964 - प्रधानमंत्री (Prime Minister) के सरकारी निवास तीन मूर्ति भवन को नेहरू संग्रहालय बनाया गया
  • 1967 - लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम स्थापित किया गया
  • 1977 - फ्रांस (France) ने जिबूती को स्वतंत्रता दी जिबूती गणराज्य अफ्रीका के हॉर्न में स्थित एक देश है
  • 1981 - कंबोडिया (Cambodia) ने अपना संविधान अपनाया
  • 1982 - स्पेस (Space) शटल कोलंबिया ने अंतिम अनुसंधान और विकास उड़ान मिशन, एसटीएस -4 पर कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया STS-4 चौथा नासा स्पेस शटल मिशन था, और स्पेस शटल कोलंबिया के लिए चौथा भी था
  • 2008 - माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कारपोरेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया
  • 2013 - नासा (Nasa) ने इंटरफेस रीजन इमेजिंग स्‍पेक्‍ट्रोग्राफ को लॉन्‍च किया, जो सूर्य (Sun) की निरीक्षण करने के लिए एक अंतरिक्ष जांच है
  • 2015 - भारत (India) के फ़िल्म इतिहास में अपना एक ख़ास मुकाम रखने वाले सत्यजित राय की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र ने अपने मुख्यालय में प्रदर्शित करने का फैसला किया
  • 2016 - भारत मिसाइल टेक्‍नोलॉजी कंट्रोल रिजीम का सदस्‍य बना

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1838 - राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता - बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय (Bankim Chandra Chattopadhyay)
  • 1869 - जर्मनी के मशहूर गर्भविज्ञानी - हैंस स्‍पेमैन (Hans Spemann)
  • 1922 - तमिल भाषा के साहित्यकार - अकिलन (Akilan)
  • 1939 - हिन्दी फ़िल्मों के संगीतकार - राहुल देव बर्मन (Rahul Dev Burman)
  • 1950 - भारतीय गायक - नितिन मुकेश (Nitin Mukesh)
  • 1955 - भारतीय पत्रकार - पूर्णिमा वर्मन (Purnima Burman)
  • 1962 - भारतीय उद्योगपति - सुनंदा पुष्कर (Sunanda Pushkar)
  • 1964 - उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली - पी.टी.ऊषा (P T Usha) 
  • 1980 - अंग्रेज क्रिकेट खिलाड़ी - केविन पीटरसन (Kevin Pietersen)
  • 1985 - रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी - स्वेतलाना कुज़नेतसोवा (Svetlana Kuznetsova)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1839 - ‘भारतीय इतिहास’ में प्रसिद्ध सिक्खों के महाराजा - रणजीत सिंह (Ranjit Singh)
  • 2008 - भारतीय सेना के भूतपूर्व अध्यक्ष - सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • विश्व मधुमेह दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 27 जून के इतिहास (27 June History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 27 जून का इतिहास, History of 27 June in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 27 June history of India and world in Hindi, 27 June in Indian and world history, June 27 important events of Today's day in the Indian history world history, 27 June historical events today in India world, on this day 27 June in history    

Thank You for Comment

और नया पुराने