30 जून का इतिहास - History of 30 June in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो इस पोस्‍ट में 30 जून [30 June History in Hindi] के दिन होने वाली महत्‍वपूर्ण घटनाओं के बारें में बात करेंगे विश्‍व में कई घटनायें 30 जून (30 June) के दिन घटित हुई इसके अलावा कई महान व्‍यक्तियों ने जन्‍म और कई महान व्‍यक्ति इस दुनिया से अलविदा हुए क्‍योंकि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना जरूरी है कि आज के दिन कौन-कौन सी घटनाऐं घटित हुयी [What is Today special day in India] तो आईये दोस्‍तो जानते हैं आज की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, जन्मे व्यक्ति एवं निधन और 30 जून का इतिहास - History of 30 June in India and World in Hindi

30 जून का इतिहास

30 जून का इतिहास - History of 30 June in Hindi

👉 महत्त्वपूर्ण घटनाऐं (Important Event)

  • 1700 - गेल्डरलैंड में ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) शुरू किया
  • 1868 - क्रिस्टोफर श्लेस ने टाइपराइटर के लिए पेटेंट अधिकार हासिल किया
  • 1870 - अदा केपले यूएस में लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाली पहली महिला बनीं
  • 1894 - सोलबॉन पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना हुई
  • 1894 - लंदन में टॉवर ब्रिज काे खाेला गया
  • 1905 - अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) ने अपने लेख "ऑन द इलेक्ट्रोडोडैमिक्स ऑफ़ मूविंग बॉडीज" प्रकाशित किया और उन्होंने अपने विशिष्ट सापेक्षता के सिद्धांत का खुलासा किया
  • 1914 - दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में भारतीयों के अधिकारों के लिये आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को पहली बार गिरफ्तार किया गया
  • 1937 - दुनिया का पहला इमरजैंसी नंबर 999 लंदन में जारी किया गया था
  • 1938 - बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन (Superman) पहली बार कॉमिक्स (डीसी कॉमिक्स एक्शन सीरीज भाग-1) में नज़र आया
  • 1947 - भारत (India) के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के विभाजन के लिए बाउंडरी कमीशन के सदस्यों की घोषणा की गई
  • 1962 - रवांडा और बुरूंडी देश स्वतंत्र हुये
  • 1966 - अमेरिका (America) का पहला महिला संगठन नेशनल ऑर्गनाइदेशन फॉर वुमेन का गठन किया गया
  • 1986 - मिजोरम (Mizoram) भारत का राज्य बना मिज़ोरम पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में से एक है, जिसकी राजधानी आइज़ॉल के रूप में है
  • 2002 - ब्राजील ने जर्मनी को 2-0 से हराकर फ़ुटबाल के विश्व कप पर कब्ज़ा किया
  • 2006 -  फ़ुटबाल विश्वकप में जर्मनी (Germany) ने अर्जेन्टीना को हराया
  • 2008 - रविकांत, उमा शंकर चौधरी व विमल चन्द्र पाण्डेय को संयुक्त रूप से भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार प्रदान किया गया
  • 2008 - भारतीय पत्रकार अनीसुद्दीन अजीज को इंटरनेशनल एसोसियेशन आफ़ बुक कीपर्स (आईएबी) (IAB) के न्यू बिजनेस आफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया
  • 2017 - गुडस एंड सर्विसेज टैक्‍स (GST) का शुभारंभ, भारत के इतिहास में सबसे बडा कर सुधार है
  • 2018 - यूनेस्को (UNESCO) ने मुम्बई के विक्टोरिया, गोथिक और आर्ट डेको शैलियों के भवनों को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया

👉 जन्मे व्यक्ति (Famous Birthdays)

  • 1903 - भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक सभा के सदस्य - मुकुट बिहारी लाल भार्गव (Mukut Bihari Lal Bhargava)
  • 1911 - भारतीय साहित्यकार - नागार्जुन (Nagarjuna)
  • 1928 - हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकर - कल्याणजी (Kalyanji)
  • 1934 - भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक - सी. एन. आर. राव (C. N. R. Rao)
  • 1943 - मशहूर फिल्‍म निर्देशक, लेखक - सईद अख्‍तर मिर्जा (Saeed Akhtar Mirza)
  • 1966 - अमेरिका में बॉक्सर और एक्टर - माइक टाइसन (Mike Tyson)
  • 1969 - श्रीलंका के क्रिकेटर - सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)
  • 1969 - भारतीय आतंकवादी - अफजल गुरु (Afzal Guru)
  • 1997 - भारतीय अभिनेत्री - अविका गोर (Avika Gor)

👉 निधन - (Famous Deaths)

  • 1917 - भारत के प्रसिद्ध दिग्गज राजनेता, उद्योगपति, शिक्षाविद और विचारक - दादा भाई नौरोजी (Dada Bhai Naoroji)
  • 1953 - जनसंघ के संस्थापक - श्यामाप्रसाद मुखर्जी (Shyamaprasad Mukherjee)
  • 1980 - भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी (Indira Gandhi) के बड़े पुत्र - संजय गाँधी (Sanjayt Gandhi)
  • 2003 - चार आस्कर पुरस्कार (Oscar Award) प्राप्त अभिनेत्री - कैथरीन हेपबर्न (Katherine Hepburn)
  • 2007 - भारतीय राजनीतिज्ञ - साहिब सिंह वर्मा (Sahib Singh Verma)

👉 महत्वपूर्ण दिवस( Important Days)

  • हूल क्रान्ति दिवस
  • क्षुद्र ग्रह दिवस

दोस्‍तो हमारे द्वारा दी गयी 30 जून के इतिहास (30 June History in India) की अर्थात आज के इतिहास की घटनाओं के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी दोस्‍तो अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में कुछ गलती दिखायी दे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इसके अलावा अगर आपके पास कोई सुझाव हो जिससे हम अपने इस पोस्‍ट को आपके लिए और भी बेहतर बना सकें तो अवश्‍य लिखें ---------- धन्यवाद्

Tag - 30 जून का इतिहास, History of 30 June in Hindi, today history in Hindi, what is today in India, what is today special day in India, famous birthdays, today special day in India 2021, today in history India, history of India in Hindi book , 30 June history of India and world in Hindi, 30 June in Indian and world history, June 30 important events of Today's day in the Indian history world history, 30 June historical events today in India world, on this day 30 June in history    

Thank You for Comment

और नया पुराने