भारतीय बजट के बारे मेें महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important Facts About Indian Budget


भारत का सबसे पहला बजट वर्ष 1860 में ब्रिटिश सरकार के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी की तरफ से जेम्स विल्सन द्वारा पेश किया था तब से लेकर आज त‍क प्रतिवर्ष भारत मेें भारत के मौजूदा वित्त मंत्री द्वारा संसद मेें बजट पेश किया जाता रहा है आइये जानते है भारतीय बजट के बारे मेें महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Important Facts About Indian Budget) के बारे में -

Important Facts About Indian Budget

भारतीय बजट के बारे मेें महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important Facts About Indian Budget

  1. स्वतंत्र भारत का प्रथम केन्द्रीय बजट 26 नवम्बर 1947 को आर.के. शनमुखम चेट्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया था जबकि गणतंत्र भारत का पहला बजट 28 फरवरी 1950 को जॉन मथाई ने पेश किया था।
  2. बजट को प्रत्येक वर्ष फरवरी के अंतिम कार्य-दिवस में वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किया जाता है। तथा इसको 1 अप्रैल से इसे लागू करना आवश्यक होता है
  3. सबसे ज्‍यादा 10 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है इन्‍होने दो बार अपने जन्मदिन पर 29 फरवरी 1964 और 1968 में पर बजट पेश किया
  4. वर्ष 2000 तक बजट फरवरी के आखिरी दिन शाम 5 बजे पेश किया जाता था पहली बार यशवंत सिन्हा ने 2001 में बजट पेश करने का टाइम सुबह 11 बजे किया
  5. सात बार बजट पेश करने वालों में प्रणव मुखर्जी, पी चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, वाईबी चौहान और सीडी देशमुख जी का नाम शामिल है
  6. संसद में बजट पेश करने के दौरान बजट पहले कुछ दस्तावेज पढ़ते हैं. इन दस्तावेजों की छपाई शुरू होने से पहले नॉर्थ ब्लॉक में 'हलवा समारोह' मनाया जाता है और यह हलवा मंत्रीयों द्वारा तैयार किया जाता है
  7. बजट पेश करने का दिन राष्ट्रपति द्वारा तय किया जाता है बजट दो हिस्सों में होता है पहले हिस्से में जनरल इकनॉमिक सर्वे और दूसरे हिस्से में टैक्स से जुड़े मुद्दे होते हैं
  8. वर्ष 2017 से पहले तक रेल बजट को आम बजट से अलग पेश किया जाता था लेकि वर्ष 2017 से इसकेा आम बजट के साथ पेश किया जाता है
  9. वर्ष 2017 से पहले बजट फरवरी के आखरी दिन पेेेेश कि‍या जाता था लेकि वर्ष 2017 से इसको 1 फरवरी को पेश किया जाता है 
  10. यूॅ तो भारत में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलने वाला वित्तीय वर्ष 1867 से शुरू हुआ। इससे पहले तक यह 1 मई से 30 अप्रैल तक का वित्तीय वर्ष होता था।
Tag - भारतीय बजट के बारे मेें महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - Important Facts About Indian Budget, Some interesting facts about the history of Indian budget, Union Budget 2018: 10 Interesting Facts About Union Budget Of India, These facts about India's Union Budget you should know, union budget in hindi, budget 2018

Thank You for Comment

और नया पुराने