Future Tense के नियम - Rule of Future Tense


दोस्‍तों आज हम अपने इस पोस्‍ट में अग्रेजी के Future Tense के प्रकार तथा उनके नियमों के बारे में हिन्‍दी में जानेंगे क्‍योकि प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्‍नों को Tense के नियमों से आसानी से हल किया जा सकता है तो आइये जानते है Future Tense के नियम तथा उनके प्रकार (Rule of Future Tense in Hindi) के बारे मेें -

Rule of Future Tense

Future Tense के नियम - Rule of Future Tense

Future Tense का प्रयोग भविष्‍य में होने वाले कार्यो के लिए होता है अर्थात भविष्‍यकाल, भविष्‍य के कार्यो को प्रदर्शित करता है इस प्रकार के वाक्‍यों के अन्‍त में ता होगा, ती होंगे, ते होंगे आदि शब्‍द आते हैैै, Future Tense को चार भागों में बॉटा गया है -

Future Tense (भविष्‍यकाल) - (ता होगा, ती होंगे, ते होंगे)

  • Future Indefinite Tense (सामान्‍य भविष्‍य काल)
  • Future Continuous Tense (अपूर्ण भविष्‍य काल)
  • Future Perfect Tense (पूर्ण भविष्‍य काल)
  • Future Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्‍कालिक भविष्‍य काल)
1 - Future Indefinite Tense (सामान्‍य भविष्‍य काल) -

Formula - 

Simple Sentence = S + will/shall + V1  + O + C
I will Play hockey.
I (Subject, कर्ता) + will + Play (verb 1, क्रिया) + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य

Negative sentence = S + will/shall + not + V1 + O + C
I will not  Play hockey.
I (Subject, कर्ता) + will + not + Play (verb 1, क्रिया) + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य

Interrogative sentence = will + S + V1  + O + C
will I play hockey
will I (Subject, कर्ता) + Play (verb 1, क्रिया) + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य



Interrogative Negative sentence = will/shall + S + not + V1  + O + C
will I not play hockey
will I (Subject, कर्ता) + not + Play (verb 1, क्रिया) + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य

निमयः- (Rules)
  • Future Tense का प्रयोग भविष्‍य समय में होने वाले कार्यो के लिए होता है इस प्रकार के वाक्‍यों के अन्‍त में ता होगा, ती होंगे, ते होंगे, ता हॅूगा आदि शब्‍दों का प्रयोग किया जाता हैैै
  • Future Tense में Verb की First Form के साथ Will या Shall का प्रयोग किया जाता है 
  • Singular कर्ता के साथ Will तथा plural कर्ता के साथ Shall  का प्रयोग करते है 
2 - Future Continuous Tense (अपूर्ण भविष्‍य काल) -

Formula - 


Simple Sentence = S + will/shall + be + M.V1 + ing + O + C

I will be Playing hockey.
I (Subject, कर्ता) + will(A.V) + be + play (verb 1, क्रिया) + ing + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य

Negative Sentence = S + will/shall + not + be + M.V1 + ing + O + C
I will not be Playing hockey.
I (Subject, कर्ता) + will + not + be + Play (verb 1, क्रिया) + ing + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य

Interrogative Sentence = will/shall + S + be + M.V1 + ing + O + C
will I be playing hockey
will I (Subject, कर्ता) + be + Play (verb 1, क्रिया) + ing + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य

Interrogative Negative Sentence = will/shall + S + not + be + M.V1 + ing + O + C
will I not be playing hockey
will I (Subject, कर्ता) + not + be + Play (verb 1, क्रिया) + ing + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य

निमयः- (Rules)
  • यदि वाक्य के अंत मे "रहा होगा/ रहे होगे/ रही होगी'' हो तो उसे Future continuous का वाक्य कहलाता है।
  • Verb की First Form के साथ ing का प्रयोग किया जाता है 
  • Simple, Negative तथा Interrogative sentence में Verb की I form के साथ ing के साथ will be तथा Shall be का प्रयोग करते है
  • Singular कर्ता के साथ Will be तथा plural कर्ता के साथ Shall be का प्रयोग करते है 
3 - Future Perfect Tense (पूर्ण  भविष्‍य काल) - 

Formula - 


Simple Sentence = S + Will/Shall + Have + M.V3 + O + C

I will have Played hockey.
I (Subject, कर्ता) + will+ have + Played (verb 3, क्रिया) + a song (Object, कर्म) + अन्‍य

Negative Sentence = S + will/shall + not + have + M.V3 + O + C
I will not have Played hockey.
I (Subject, कर्ता) + will + not + have + Played (verb 3, क्रिया) + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य

Interrogative Sentence = will/shall + S + have + M.V3 + O + C
will I have played hockey
will I (Subject, कर्ता) + have + Played (verb 3, क्रिया) + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य

Interrogative Negative Sentence = will/shall + S + not + have + M.V3 + O + C
will I not have played hockey
will I (Subject, कर्ता) + not + have + Played (verb 3, क्रिया) + hockey (Object, कर्म) + अन्‍य

निमयः- (Rules)
  • यदि वाक्य के अंत मे "चुका होगा/ चुके होगे/ चुकी होगी" हो तो उसे Future indefinite का वाक्य कहलाता है।
  • Will have/ shal have क्रिया के साथ Verb की III Form का प्रयोग किया जाता है 
  • Singular Person के साथ Will have तथ्‍ाा Plural Person के साथ Shall have का प्रयोग करते है
4 - Future Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्‍कालिक भविष्‍य काल) - 

Formula - 


Simple Sentence = S + Will have/shall have + been + M.V1+ ing + O + for/since + time + C

I will have been Playing hockey for an hour.
I (Subject, कर्ता) + will have + been + Playing (verb 1, क्रिया) + ing + hockey (Object, कर्म) + for/since + Time + अन्‍य

Negative Sentence = S + will + not + have been + M.V1 + ing + O + for/since + time + C
I will not have been Playing hockey for an hour.
I (Subject, कर्ता) + will + not + have been + Play (verb 3, क्रिया) + ing + hockey (Object, कर्म) + for/since + Time + अन्‍य

Interrogative Sentence = will /shall + S + have been + M.V1+ ing + O + for/since + time + C
will I have been Playing hockey for an hour.
will I (Subject, कर्ता) + have been + Play (verb 1, क्रिया) + ing + hockey (Object, कर्म) + for/since + Time + अन्‍य

Interrogative Negative Sentence = will/shall + S + not have been  + M.V1 + ing + O + for/since + time + C
will I not have been Playing hockey for an hour.
will I (Subject, कर्ता) + not have been + Play (verb 1, क्रिया) + ing + hockey (Object, कर्म) + for/since + Time + अन्‍य

निमयः- (Rules)
  • यदि वाक्य के अंत मे "रह चुका हेागा/ रहे चुके होगे/ रही चुकी होगी" से हो तो उसे Future perfect continuous का वाक्य कहलाता है।
  • Verb की I Form के साथ ing का प्रयोग किया जाता है 
  • Singular Person  के साथ Will have been तथ्‍ाा Plural Person के साथ Shall Have been का प्रयोग करते है
  • निश्चित समय के साथ for तथा अनिश्चित समय के साथ since का प्रयोग करते है या ये कहे कि countable समय के साथ for तथा uncountable समय के साथ since का प्रयोग करते है
Tag - future Tense के नियम और उनके प्रकार - future Tense Rules and Their Types, future Tense के प्रकार - Types of future tense in Hindi,भविष्‍य काल के प्रकार तथा नियम, English Grammar in Hindi, Tenses in Hindi, Tense in Hindi with Examples, Tense Chart in Hindi with Examples, Types of Tense in Hindi, tense in hindi pdf, KINDS OF TENSE in hindi, future Tense and Its Types, Simple future Tense in English, Simple future Tense in hindi

7 टिप्पणियाँ

Thank You for Comment

और नया पुराने