चंद्रशेखर आजाद के बारे मेें महत्‍वपूर्ण जानकारी – Important Information About in Chandra Shekhar Azad


दोस्‍तो अाज हम भारत देश के उस अमर क्रान्तिकारी के बारे में जानेंगे जिन्‍हें चन्द्रशेखर आजाद का नाम से भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास में जाना जाता है । चन्द्रशेखर आजादी के एक ऐसे सेनानी थे, जिन्‍होने ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध भारत की आजादी के लिए आवाज को बुलन्‍द किया तो आइये दोस्‍तो जानते है चंद्रशेखर आजाद के बारे मेें महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Importent information About in Chandra Shekhar Azad) के बारे में -

Importent Information About in Chandra Shekhar Azad

चंद्रशेखर आजाद के बारे मेें महत्‍वपूर्ण जानकारी  – Importent Information About in Chandra Shekhar Azad

  1. चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) का जन्‍म 23 जुलाई वर्ष 1906 आदिवासी ग्राम भावरा में झाबुआ नामक स्‍थान पर हुआ था
  2. इनके पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी तथा माता का नाम जगरानी देवी था जो उत्‍तरप्रदेश में जिला उन्‍नाव के बदर गांव, जिला-उन्नाव, उत्तर प्रदेश के निवासी थे इनका प्रारम्भिक जीवन भाबरा गाँव में बीता लेकिन इनके पिता को भीषण अकाल पडने कारण उन्‍हें ये गॉव छोडना पडा था
  3. इनकी माता जागरनी देवी , इनके पिता सीताराम तिवारी की तीसरी पत्नी थी उनकी पहली दो पत्नियों की मृत्यु हो गयी थी सीताराम तिवारी अपने पहले पुत्र सुखदेव के जन्म के बाद अलीराजपुर आ गये थे 
  4. तथा इनके सम्‍मान में ही इनके गॉव का नाम वर्ष 2011 में बदलकर इन्‍ही के नाम पर चंद्र शेखर आजाद नगर कर दिया गया
  5. आजाद ने सबसे पहली बार गांधी जी द्वारा चलाये गये  असहयोग आन्दोलन में भाग लिया उस समय उनकी उम्रं मात्र 15 वर्ष थी तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जब जज ने उनसे उनके पिता नाम पूछा तो जवाब में चंद्रशेखर ने अपना नाम आजाद और पिता का नाम स्वतंत्रता और पता जेल बताया था 
  6. आजाद के इस वर्ताव के लिए जज ने उन्‍हें 15 कोडे मारने की सजा सुनाई थी जिसके कारण चंद्रशेखर सीताराम तिवारी का नाम चंद्रशेखर आजाद पड़ा 
  7. हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना 1924 में बिस्मिल ,चटर्जी ,चीन चन्द्र सान्याल और सचिन्द्र नाथ बक्शी द्वारा की गयी थी तथा आजाद भी 17 वर्ष की अवस्‍था में क्रांतिकारी दल ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ में सम्मिलित हो गए चंद्रशेखर आजाद प्रसिद्ध काकोरी कांड में सक्रिय भाग लिया था 
  8. आजाद ने इस कांड में 9 अगस्त, 1925 को क्रान्तिकारियों ने लखनऊ के निकट काकोरी नामक स्थान पर सहारनपुर – लखनऊ सवारी गाड़ी को रोककर उसमें रखा अंगेज़ी ख़ज़ाना लूट लिया 
  9. काकोरी कांड के फलस्‍वरूप आजाद ने अपने संगठन का नाम बदलकर ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन एण्ड आर्मी’ कर दिया था 
  10. 27 फरवरी वर्ष 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में पुलिस ने उन्हें घेर लिया और गोलियां दागनी शुरू कर दी दोनों ओर से गोलीबारी हुई चंद्रशेखर आजाद ने अपने जीवन में ये कसम खा रखी था कि वो कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं आएंगे इसलिए उन्होंने खुद को गोली मार ली 
  11. आजाद की मृत्‍यु के बाद इस पार्क का नाम बदलकर चंद्रशेखर आज़ाद पार्क रखा गया था 

👉 अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की जीवनी - Biography of other Important People



Tag - चंद्रशेखर आजाद के बारे मेें महत्‍वपूर्ण जानकारी  – Importent Information About in Chandra Shekhar Azad, Chandra Shekhar Azad, 5 facts related to chandra shekhar azad, Know 10 facts about martyr Chandra Shekhar Azad, Remembering Chandra Shekhar Azad, Chandra Shekhar Azad Biography, Important information about in chandra shekhar azad, Remembering The Revolutionary Leader Chandra Shekhar Azad, Chandra Shekhar Azad Famous Dialogue In Hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने