श्रीदेवी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी – Important Information About Sridevi


दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट के द्वारा श्रीदेवी जी के बारे मे कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारी बतायेंगे श्रीदेवी फिल्‍म जगत की मशहूर अभिनेत्री थी जिनका निधन 54 वर्ष की अवस्‍था में 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ तो आइये दोस्‍तो जानते हैं श्रीदेवी के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Important facts about Sridevi) के बारे मेें -

Important Information About Sridevi

श्रीदेवी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी – Important Information About Sridevi

  • श्रीदेवी (Sridevi) का जन्म 13 अगस्त 1963 को शिवाकाशी, तमिलनाडु में वकील पिता अय्यपन येंगर तथा माता राजेश्‍वरी के यहां हुआ था। उनकी एक बहन (श्रीलता) और दो सौतेले भाई (आनंद और सतीश) हैं। 
  • श्री देवी (Sridevi) के बचपन का नाम श्रीअम्मा यंगेर अय्यपन था इनकी मातृभाषा तमिल थी
  • श्री देवी (Sridevi) भारतीय सिनेमा की पहली "महिला सुपरस्टार" (Female Superstar) कही जाने वाली महिला थी जिन्‍हें पाँच अलग - अलग फिल्‍मों में फिल्मफेयर पुरस्कार भी प्राप्त किये। 
  • श्रीदेवी (Sridevi) ने मात्र 4 वर्ष की उम्र में पहली बार वर्ष 1967 में थिरुमुघम की फिल्म ‘थुनाईवन’ नामक फिल्‍म में एक्टिंग का कार्य किया था
  • श्रीदेवी (Sridevi) ने वर्ष 1975 में फिल्म जूली से हिन्दी सिनेमा में बाल अभिनेत्री के रूप में प्रवेश किया तथा अपनी पहली फिल्म मून्द्र्हु मुदिछु नामक तमिल में थी।
  • श्रीदेवी (Sridevi) ने वर्ष 1979 में हिन्‍दी फिल्‍म सोलवां सावन से मुख्‍य अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड मेें प्रवेश किया
  • श्रीदेवी (Sridevi) को सर्वाधिक पहचान वर्ष 1983 में इनकी फिल्‍म हिम्‍मतवाला से मिली थी इसके अलावा इनकी प्रसिद्ध फिल्‍में (सदमा, नागिन,निगाहें, मिस्टर इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, खुदा गावाह और जुदाई) हैं
  • श्रीदेवी (Sridevi) सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाले अभिनेताओं में से एक थी इन्‍होंंने हिन्‍दी फिल्‍म के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया
  • श्रीदेवी (Sridevi) को इनकी सदमा फिल्‍म के लिए वर्ष 1983 में पहली बार फिल्मफेयर अवार्ड्स से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नवाजा गया
  • श्रीदेवी (Sridevi) ने साल 1996 में उन्होंने फिल्म निर्माता बॉनी कपूर से शादी कर ली जिनकी दोनों की दो बेटियां (जाह्ववी और खुशी कपूर) हैं
  • इन्‍होने वर्ष 1996 में फिल्‍म निर्देशक बोनी कपूर (Boni Kapoor) से शादी के बाद फिल्मी दुनिया से अपनी दूरी बना ली थी। लेकिन इस दौरान वह कई टीवी शोज में नजर आईं। 
  • श्रीदेवी (Sridevi) की वर्ष 2017 में आयी फिल्‍म ‘मॉम’ 300वीं फिल्म थी जो कि श्री देवी के फिल्‍मी करियर के 50वें वर्ष में रिलीज हुई थी
  • श्रीदेवी (Sridevi) ने वर्ष 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से रूपहले परदे पर वापसी कीं फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी ने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों और दर्शकों का दिल फिर से जीत लिया था। 
  • श्रीदेवी (Sridevi) की फिल्‍मों में इनकी आवाज को नाज द्वारा डब किया जाता था क्‍योंकि इनको हिन्‍दी फिल्‍मों में काम करते हुुुए भी हिन्‍दी बोलना नहीं आता था इनकी फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ में इनकी आवाज को रेखा द्वारा डब किया गया
  • श्रीदेवी (Sridevi) को को वर्ष 2013 में राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा इन्हें पद्मश्री से नवाजा गया इससे प‍हले इन्‍हेें वर्ष 1971 में फिल्‍म ‘पूम्बट्टा’ के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला 

👉 अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की जीवनी - Biography of other Important People



Tag – Important Information About Sridevi, Important facts about Sridevi, some interesting facts about Sridevi, biography of Sridevi, Lesser Known Facts About The Very Beautiful Sridevi, actress sridevi, important information about sridevi, Important facts about Sridevi in hindi

Thank You for Comment

और नया पुराने