मानव शरीर से सम्‍बन्धित कुछ रोचक तथ्‍य - Some Interesting Facts Related to the Human Body


आज हम अपने इस पोस्‍ट में मानव शरीर से सम्‍बन्धित कुछ रोचक तथ्‍य के बारे में बताने वाले है जिन्‍हे जानकर आप अपने जानकारी में थोडी सी बृद्वि कर सकते है साथ ही इससे सम्‍बन्धित प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्‍नों को आसानी से भी हल कर सकते है तो आइये दोस्‍तों जानते है मानव शरीर से सम्‍बन्धित कुछ रोचक तथ्‍यों (Some Interesting Facts Related to the Human Body) के बारे मेें -

Some Interesting Facts Related to the Human Body

मानव शरीर से सम्‍बन्धित कुछ रोचक तथ्‍य - Some Interesting Facts Related to the Human Body

  1. मस्तिष्‍क के कितने भाग होते है - 3
  2. मानव शरीर में सबसे बडी ग्रन्थि कौन सी होती है - यकृत
  3. हमारा हदय खून को लगभग कितनी दूरी पर पम्‍प कर सकता है - 30 फुट
  4. एक सामान्‍य व्‍यक्ति की तुलना में छोटे बच्‍चे के शरीर मेें कितनी हडिडयॉ होती है - 300
  5. नाक के नीचे तथा मुॅह के उपर के बीच के भाग को क्‍या कहते है - फीलट्रम
  6. गर्भ में बच्‍चे के फिंगरप्रिंट कितने दिनों में अाते है - 3 महिने 
  7. छींक में हवा की गति लगभग कितनी होती है - 100 मील प्रतिघण्‍टा
  8. मानव मस्तिष्‍क कितने प्रतशित ऑक्‍सीजन का उपयोग करता हैैै - 20 प्रतिशत
  9. व्‍यक्त्‍िा की इच्‍छानुसार आंकुचित तथा प्रसारित होने वाली पेशियों को क्‍या कहते है - एेच्छिक पेशियॉ
  10. मानव मस्तिष्‍क सर्वाधिक सक्रिय कब होता है - रात को
  11. रक्‍त का लाल रंग किसके कारण होता है - हीमोग्‍लोबिन के कारण
  12. मस्तिष्‍क मेें कितने प्रति शत भाग पानी होता है - 80 प्रतिशत
  13. हमारे हाथों के नाखून पैरों की तुलना मेें कितने गुना तेजी से बढते है - 4 गुना
  14. हमारे सर पर बालों की औसत उम्र क्‍यो होती है - 3 से 7 साल
  15. रक्‍त को जमने के लिए किसकी अावश्‍यकता होती है - ऑक्‍सीजन की
  16. शरीर में रोगाणुओं का हमला होने पर किन कणों की संख्‍या में बृद्वि हो जाती है - श्‍वेत रक्‍त कणों की
  17. स्त्रि‍यों तथा पुरूषों की हदय गति में क्‍या फर्क होता है - स्‍त्रि‍यों की हदय गति पुरूषों की हदय गति की अपेक्षा तेज होती है
  18. खॉसी की वायुगति लगभग कितनी होती है - 60 मील प्रतिघण्‍टा
  19. मानव के दॉत जन्‍म लेने से कितने समय पहले ही उगना शुरू हो जाते है - 6 महिने
  20. पुरूषों तथा स्‍त्रि‍यों मेें सूंघने की क्षमता अधिक किसमें होती है - स्‍त्रि‍यों में
  21. पित्‍त का स्‍त्राव कहॉ से होता है - यकृत में
  22. नाक लगभग कितनी प्रकार की सुगंध को याद रख सकती है - 50000
  23. लाल रक्‍त कणिकाओं की औसत उम्र क्‍यो होती है - 120 दिन
  24. रक्‍त शरीर भाग का कितने प्रतिशत होता है - 8 प्रतिश्‍ात
  25. शरीर की समस्‍त रक्‍त नलिकाओं की लम्‍बाई कितनी होती है - 60000 मील
  26. शरीर के प्रत्‍येक इंच भाग पर कितनी कोशिकाएं होती है - 19000000
  27. छोटी आंत की लम्‍बाई कितनी होती है - 22 फुट
  28. वयस्‍क मानव को प्रतिदिन लगभग कितनी ऑक्‍सीजन की आवश्‍यकता होती है - 99 पाउंड
  29. मानव शरीर में सबसे छोटी हडडी किस भाग में होती है - कान में
  30. हमारे हाथ मेें लगभग कितनी हडिडयॅॅा होती है - 54
  31. कौन सी हडडी जन्‍म के समय ही पूरी तरह विकसित हो चुकी होती है - कान में
  32. वयस्‍क मानव शरीर मेें हडिडयों शरीर भाग का कितने प्रतिशत होती है - 14 प्रतिशत
  33. शरीर मेें सर्वाधिक मजबूत हडडी किस भाग में होती है - जॉघ में
  34. मानव मस्तिष्‍क मेें न्‍यूरान्‍स की संख्‍या लगभग कितनी होती है - 100 बिलियन
  35. मोबाइल फोन का अधिक इस्‍तेमाल करने से किस बीमारी की संभावना सर्वाधिक होती है - ब्रेन केंसर
  36. शराब का सेवन करने वाली स्‍त्रि‍यों में किस रोग की संभावना सर्वाधिक होती है - ब्रेंस्‍ट केंसर
  37. ऑख का भाग लगभग कितना होता है - 28 ग्राम
  38. मस्तिष्‍क के अगले तथा पिछले भाग को क्‍या कहते है - प्रमस्तिष्‍क / अनुमस्तिष्‍क 
  39. पचे भोजन का अवशेाषण कहॉ पर होता है - छोटी ऑत में
  40. रक्‍त मेें शर्करा पर नियंत्रण कौन सा हार्मोन रखता है - इन्‍सूलिन
  41. उतकों पर ऑक्‍सीजन पहुचाने का कार्य कौन करता है - हीमोग्‍लोि‍बिन
  42. शरीर के अंगों से हदय तक रक्‍त कौन पहुॅचाता है - धमनी
  43. महाधमनी किसे कहते है - रक्‍त की सबसे बडी वाहिका को
  44. शरीर का कौन सा अंग जीवन पर्यन्‍त समान आकार का रहता है - नेत्रगोलिका
  45. रक्‍त के अध्‍ययन को क्‍या कहते है - हिमैटोलॉजी
  46. रेड ब्‍लड सेल्‍स के निर्माण की प्रक्रिया क्‍या कहलाती है - एरिथ्रोयोसिस
  47. थ्रोम्‍बोसाइटस किसे कहते है - रक्‍त बिम्‍बाणुओं को
  48. कोलेस्‍ट्रॅॅाल की मानव शरीर मेें सामान्‍य सीमा क्‍या है - 150 से 260 मिलीग्राम/100 मिली
  49. रक्‍त समूह की खोज किसने की - लैण्‍ड स्‍टीनर
  50. दॉए फेफडे का आकार बॉये फेफडे की तुलना मेें बडा क्‍यों होता है - हदय के कारण
Tag - मानव शरीर से सम्‍बन्धित कुछ रोचक तथ्‍य - Some Interesting Facts Related to the Human Body, 50 Amazing Facts About the Human Body, Unbelievable Facts About The Human Body, Shocking facts about human body, amazing facts about human body in hindi, Interesting Facts related to Human Body, 50 Very Cool Facts About The Human Body

Thank You for Comment

और नया पुराने