जानें विश्व संगीत दिवस के बारें में - Know About World Music Day in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में विश्‍व संंगीत दिवस (World Music Day) के बारे में जानकारी देंगे विश्‍व संंगीत दिवस (World Music Day) अलग-अलग तरीक़े से संगीत का प्रचार करने के अलावा नए कलाकारों को एक मंच पर लाना है तो आइये जानते है संगीत दिवस के बारें में (Know About World Music Day in Hindi) -

Know About World Music Day in Hindi

जानें विश्व संगीत दिवस के बारें में - Know About World Music Day in Hindi



विश्व संगीत दिवस (World Music Day) प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है विश्व संगीत दिवस की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 1982 में फ्रांस से हुई  विश्व संगीत दिवस को ‘फेटे डी ला म्यूजिक’ (Fête de la Musique) के नाम से भी जाना जाता है विश्व संगीत दिवस को फ़्राँस में पहली बार 21 जून वर्ष 1982 में प्रथम विश्व संगीत दिवस मनाया गया इससे पहले अमेरिका में एक संगीतकार योएल कोहेन ने वर्ष 1976 में इस दिवस को मनाने की बात कही गयी थी विश्व संगीत दिवस विश्‍व के कुल 110 देशों में ही मनाया जाता है इसमें भारत, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्रिटेन, लक्समवर्ग, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, कोस्टारीका, इजाराइल, चीन, लेबनाम, मलेशिया, मोरक्को, पाकिस्तान, फ़िलीपींस, रोमानिया और कोलम्बिया शामिल हैं 
विश्‍व संगीत दिवस को मनाने का उददेश्‍य लोगों को संगीत के प्रति जागरूक करना है ताकि लोंगो का विश्‍वास संगीत के प्रति बना रहे तथा लोग संगीत के प्रति जागरूक बने रहें इसलिए लोग विश्‍व संगीत के अवसर पर तरह-तरह के आयोजन किए जाते है
विश्‍व में संगीत ऐसा पवित्र शब्‍द है जिससे मनुष्‍य के दुख में उसका सहारा बनता है और यही नही बल्कि दुनिया भर में संगीत को उपचार के रूप में भी प्रयोग किया जाता है संगीत मनुष्‍य के प्रत्‍येक पडाब पर उसका हाथ थामे रहता है मनुष्‍य हर लम्‍बे समय से संगीत को सुनते  रहा है हमारे भारत देश में संगीत कर्इ रूपों में सुना जाता है जैसे गजल, पॉप संगीत, लोक गाने, भजन और फिल्‍मी गाने


Tag - Know About World Music Day in Hindi, Know About World Music Day in India, World Music Day 2018, World Music Day 2018 in india, World Music Day 2018 in hindi, Music Day in india

Thank You for Comment

और नया पुराने