नमस्कार दोस्तो आज हम अपने इस पोस्ट में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के बारे में जानकारी देंगे वर्ष 2018 में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को दिनांक 31 मई दिन गुरूवार को मनाया जाएगा पूरे विश्व में इस दिवस को मनाने का उददेश्य लोंगो को तंबाकू के प्रति होने वाली जानलेवा खतरानाक बिमारीयों से बचाने के लिए मनाया जाता है तो आइये दोस्तो जानते है विश्व तंबाकू निषेध दिवस -
जानें विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बारे में - Know About World No Tobacco Day in Hindi
विश्व तंबाकू निषेध दिवस को पूरे विश्व में लोगों को तंबाकू मुक्त बनाने एवं तंबाकू के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस को सर्वप्रथम विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया गया इसे पहली बार 7 अप्रैल 1988 को डब्लू एच ओ की 40 बीं वर्षगॉठ मनाया गया बाद में इस दिवस को 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई विश्व तंबाकू निषेध दिवस के दिन कई वैश्विक संगठनों द्वारा तरह-तरह के नाटकीय आयोजनों किए जाते है जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति को तंबाकू के सेवन के प्रति जागरूक किया जा सकें
महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts) -
महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts) -
- तंबाकू चबाने से स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है
- तंबाकू अल्सर, दांत में दाग, दांत में कीड़ा लगना, दांत की सड़न आदि सभी बिमारीयों का कारण बनता है
- तंबाकू के सेवन से सांसों में बदबू, मुंह में मरोड़, व्यक्ति को खाना खाने में भी मुश्किल आदि होता है
- तंबाकू खाने से व्यक्ति को थकान महसूस होती है तथा चक्कर आ सकते हैं
- तंबाकू का सेवन करने से कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, हृदय रोग, स्ट्रोक इत्यादि जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं
- तंबाकू चबाने से व्यक्ति को मौखिक कैंसर या Precancer हो सकता है
- तंबाकू निकोटियाना (Nicotiana) पौधों की ताजा पत्तियों से बनाया जाता हैै
- तंबाकू की उत्पत्ति अमेरिका में की गयी जबकि इससे पहले वर्ष 1559 में पुर्तगाल में जीन निकोट ने तंबाकू के बारे में बताया
- बाद मेें तंबाकू सम्पूर्ण विश्व में यह व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण फसल बन गया
- वर्ष 1987 थीम -“प्रथम धुम्रपान रहित ओलंपिक”
- वर्ष 1988 थीम - “तंबाकू या स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को चुनें”
- वर्ष 1989 थीम - “तंबाकू और महिलाएँ: महिला धुम्रपान करने वाली: जोखिम को बढ़ाती हुयी”
- वर्ष 1990 थीम - “बचपन और युवा बिना तंबाकू के: बिना तंबाकू के बड़ा होना”
- वर्ष 1991 थीम - “सार्वजनिक स्थल और परिवहन: तंबाकू मुक्त बेहतर होता है”
- वर्ष 1992 थीम - “तंबाकू मुक्त कार्यस्थल: सुरक्षित और स्वास्थ्यकर”
- वर्ष 1993 थीम - “स्वास्थ्य सेवा: एक तंबाकू मुक्त विश्व लिये हमारी खिड़की”
- वर्ष 1994 थीम - “मीडिया और तंबाकू: संदेश को सभी ओर भेजो”
- वर्ष 1995 थीम - “आपकी सोच से ज्यादा होता है तंबाकू की कीमत”
- वर्ष 1997 थीम - “तंबाकू मुक्त विश्व के लिये एकजुट हों”
- वर्ष 1998 थीम - “तंबाकू के बिना बड़ा होना”
- वर्ष 1999 थीम - “डिब्बे को पीछे छोड़ो”
- वर्ष 2000 थीम - “तंबाकू मारता है, बेवकूफ मत बनो”
- वर्ष 2001 थीम - “दूसरों से प्राप्त धुँआ मारता है”
- वर्ष 2002 थीम - “तंबाकू मुक्त खेल”
- वर्ष 2003 थीम - “तंबाकू मुक्त फिल्म, तंबाकू मुक्त फैशन”
- वर्ष 2004 थीम - “तंबाकू और गरीबी, एक पापमय वृत”
- वर्ष 2005 थीम - “तंबाकू के खिलाफ स्वास्थ्य पेशेवर”
- वर्ष 2006 थीम - “तंबाकू: किसी भी रुप या वेश में मौत”
- वर्ष 2007 थीम - “अंदर से तंबाकू मुक्त”
- वर्ष 2008 थीम - “तंबाकू मुक्त युवा”
- वर्ष 2009 थीम - “तंबाकू स्वास्थ्य चेतावनी”
- वर्ष 2010 थीम - “महिलाओं के लिये व्यापार पर जोर के साथ लिंग और तंबाकू”
- वर्ष 2011 थीम - “तंबाकू नियंत्रण पर डबल्यूएचओ रुपरेखा सम्मेलन”
- वर्ष 2012 थीम - “तंबाकू उद्योग हस्तक्षेप”
- वर्ष 2013 थीम - “तंबाकू के विज्ञापन, प्रोत्साहन और प्रायोजन पर बैन”
- वर्ष 2014 थीम - “तंबाकू पर ‘कर’ बढ़ाओ”
- वर्ष 2015 थीम - “तंबाकू उत्पादों के अवैध व्यापार को रोकना”
- वर्ष 2016 थीम - "तंबाकू उत्पादों पर प्लेन पैकेजिग"
- वर्ष 2017 थीम - "जिन्दगी चूनो तम्बाकू नही"
- वर्ष 2018 थीम - "तंबाकू और हृदय रोग"
Tag - Know About World No Tobacco Day in Hindi, Know About World No Tobacco Day in pdf, World No Tobacco Day, World No Tobacco Day, World No Tobacco Day 2018, information about World No Tobacco Day
👍👍
जवाब देंहटाएं