जानें पिता दिवस के बारें में - Know About Father's Day in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में पिता दिवस (Father's Day) केे बारें में जानकारी देगें पिता दिवस (Father's Day) क्‍यों मनाया जाता हैै इसे कब से मनाने का प्रचलन हुआ इसका क्‍या महत्‍व है इस सब के बारें में हमारे इस पोस्‍ट में जानकारी दी जायेगी तो आइये दोस्‍तो जानें पिता दिवस के बारें में (Know About Father's Day in Hindi) -


Know About Father's Day in Hindi

जानें पिता दिवस के बारें में - Know About Father's Day in Hindi



पितृ दिवस (Father's Day) सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फ़ेयरमोंट में 5 जुलाई, वर्ष 1908 को मनाया गया उसके बाद 6 दिसम्बर, वर्ष 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया की एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में पितृ दिवस (Father's Day) का आयोजन श्रीमती ग्रेस गोल्डन क्लेटन द्वारा किया गया था
वर्ष 2018 में पिता दिवस 17 जून को मनाया जा रहा हैै पिता दिवस, पिताओं के सम्मान में मनाया जाने वाला एक विशेष पर्व है, जिसमें पिता के प्रभाव को परिवार के अलावा समाज में एक समारोह के रूप में मनाया जाता है विश्व के अधिकतर देशों में इसे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है कुछ देशों में यह अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है
पितृ दिवस (Father's Day) को छुट्टी के रूप में राष्ट्रीय मान्यता देने के लिये वर्ष 1913 में एक बिल कांग्रेस में पेश किया गया लेकिन इसके व्यावसायीकरण के डर से कॉंग्रेस ने इसका विरोध किया इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज द्वारा इस छुट्टी को औपचारिक मान्यता दिलाने के दो प्रयासों को कॉंग्रेस ने ठुकरा दिया जबकि बर्ष 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने प्रथम राष्ट्रपतीय घोषणा जारी कर जून महीने के तीसरे रविवार को पिताओं के सम्मान में पिता दिवस अर्थात फादर्स डे के रूप में तय किया इसके छह साल बाद वर्ष 1972 में वह दिन आया जब राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने इस कानून पर हस्ताक्षर कर इसे स्थायी रूप से राष्ट्रीय छुट्टी बना दिया
सबसे पहले पितृ दिवस (Father's Day) को 19 जून वर्ष 1910 में वाशिंगटन में मनाया गया था लेकिन इसे आधिकारिक मान्यता वर्ष 1972 में मिल पाई जब पिता को सम्मान देने के इस दिन के लिए यूनाइटेड स्टेट्स में छुट्टी की घोषणा की गयी पिता का प्रत्‍येक बच्‍चे की जिंदगी मे बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए पिता को सम्मान देने के लिए पितृ दिवस (Father's Day) मनाया जाता है
अगर पिता दिवस को मनाने की बात करें तो हर देश के हिसाब पिता दिवस को अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है लेकिन भारत में इसे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है जिस प्रकार माँ का बच्चे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है उसी प्रकार पिता का बराबर योगदान होता है


Tag - Know About Father's Day in Hindi, Know About Father's Day in pdf, father's day, father's day in india, father's day 2018, When is Father's Day 2018, international father's day 

Thank You for Comment

और नया पुराने