जानें प्रणव कुमार मुखर्जी के बारें में - Know About Pranab Kumar Mukherjee in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में भारत के 13 वें राष्‍ट्रपति श्री प्रणव कुुमार मुखर्जी (Pranab Kumar Mukherjee) के बारें में जानकारी देंगे प्रणव कुमार मुखर्जी वर्ष 2012 से वर्ष 2017 तक भारत के राष्‍ट्रपति रहें तथा वर्ष 2009 से वर्ष 2012 तक भारत केे वित्‍तमंत्री भी रहे तो आइये दोस्‍तो जानते है श्री प्रणव कुमार मुखर्जी केे बारेंं में (Know About Pranab Kumar Mukherjee in Hindi) महत्‍वपूर्ण जानकारी -

Know About Pranab Kumar Mukherjee in Hindi
जानें प्रणव कुमार मुखर्जी के बारें में - Know About Pranab Kumar Mukherjee in Hindi


  1. प्रणव कुमार मुखर्जी का जन्म: 11 दिसम्बर 1935 को पश्चिम बंगाल राज्‍य के किरनाहर शहर के निकट स्थित मिराती गाँव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था 
  2. प्रणव कुमार मुखर्जी के पिता का नाम श्री कामदा किंकर मुखर्जी तथा माता का नाम राजलक्ष्‍मी मुखर्जी था 
  3. उनके पिता एक सम्मानित स्वतन्त्रता सेनानी थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन की खिलाफत के परिणामस्वरूप 10 वर्षो से अधिक जेल की सजा भी काटी थी 
  4. जिन्‍हे पश्चिम बंगाल विधान परिषद में वर्ष 1952 से 64 तक सदस्य तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके थे
  5. प्रणव कुमार मुखर्जी ने सूरी के सूरी विद्यासागर कॉलेज में शिक्षा पाई, जो उस समय कलकत्ता विश्वविद्यालय से सम्बद्ध था
  6. उन्‍होने कलकत्ता विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर के साथ साथ कानून की डिग्री हासिल की है उन्हें मानद डी.लिट उपाधि भी प्राप्त है 
  7. उन्होंने पहले एक कॉलेज प्राध्यापक के रूप में और बाद में एक पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया 
  8. उन्‍हें वर्ष 1969 में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुना गया इसके बाद उन्‍हे वर्ष 1975, 1981, 1993 और 1999 में फिर से चुने गये 
  9. उन्‍हे वर्ष 1984 में, यूरोमनी पत्रिका के एक सर्वेक्षण में विश्व के सबसे अच्छे वित्त मंत्री के रूप में मूल्यांकन किया गया
  10. प्रणव कुमार मुखर्जी को वर्ष 1995 से 1996 तक पहली बार विदेश मन्त्री के रूप में नियुक्‍त किया इसके बाद उन्‍हें वर्ष 1997 में सर्वश्रेष्‍ठ सांसद के रूप में चुना गया
  11. प्रणव कुमार मुखर्जी वर्ष 1991 से 1996 तक योजना आयोग के उपाध्यक्ष पद पर आसीन रहे
  12. प्रणव कुमार मुखर्जी का विवाह 22 वर्ष की उम्र में 13 जुलाई वर्ष 1957 को शुभ्रा मुखर्जी के साथ हुआ उनके दो बेटे और एक बेटी हैं
पुरस्‍कार एवं सम्‍मान (Awards And Honors) -
  • न्यूयॉर्क से प्रकाशित पत्रिका, यूरोमनी की रिर्पाट के अनुसार, वर्ष 1984 के सर्वोत्तम वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी थे
  • प्रणव मुखर्जी को वर्ष 1997 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड मिला
  • प्रणव मुखर्जी को वर्ष 2008 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से नवाजा गया
  • प्रणव मुखर्जी को वर्ष 2010 में फाइनेंस मिनिस्‍टर ऑफ दी इयर फॉर एशिया के अवार्ड से नवाजा गया
  • वर्ष 2011 में प्रणव वोल्‍वरहैम्‍टन विश्‍व विधालय की डॉरेक्‍टर की उपाधि से सम्‍मानित किया गया
प्रणव मुखर्जी द्वारा लि‍खी गयी किताबें (Books Written) -
  • मिडटर्म पोल
  • इमर्जिंग डाइमेंशन ऑफ इंडियन इकोनॉमी
  • ऑफ द ट्रैक
  • आगा ऑफ स्‍ट्रगल एंड सैक्रिफाइस
  • चैलेंज बिफोर दी नेशन

👉 अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की जीवनी - Biography of other Important People


Tag - Know About Pranab Kumar Mukherjee in Hindi, Know About Pranab Kumar Mukherjee in pdf, Pranab Mukherjee Biography, Pranab Mukherjee Biography in hindi, fact about Pranab Mukherjee, information about Pranab Mukherjee, brief information about Pranab Mukherjee

Thank You for Comment

और नया पुराने