जानें गोवा राज्य के बारे में - Know About Goa State in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में गोवा (Goa) राज्‍य के बारें में महत्‍वपूर्ण जानकारी देंगे दोस्‍तो गोवा (Goa) राज्‍य पर पुर्तगालियों ने लगभग 450 सालों तक शासन किया और दिसंबर 1961 में यह भारतीय प्रशासन को सौंपा गया गेवा (Goa) क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के हिसाब से चौथा सबसे छोटा राज्य है पूरी दुनिया में गोवा अपने खूबसूरत समुंदर के किनारों (Beautiful sea beach) लिये जाना जाता है तो आइये दोस्‍तो जानते हैं गोवा के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी (Important Information about Goa in Hindi) –

Know About Goa State in Hindi

यह भी पढें - 

जानें गोवा राज्य के बारे में - Know About Goa State in Hindi 



  1. गोवा राज्‍य की स्थापना 30 मई वर्ष 1987 में हुई थी
  2. गोवा राज्‍य की राजधानी पणजी (Panaji) है
  3. गोवा राज्‍य का क्षेत्रफल 3702 वर्ग किलोमीटर है
  4. गोवा राज्य में जिलों की संख्या 2 है
  5. गोवा राज्‍य की जनसंख्‍या लगभग 14,58,545 है
  6. गोवा राज्‍य का जनसंख्‍या घनत्‍व लगभग 3702 वर्ग किमी हैै
  7. गोवा राज्‍य की राजकीय भाषा कोंकणी, राजकीय पक्षी बुलबुल, राजकीय पशु गौर, राजकीय पेड मत्ती है
  8. गोवा राज्‍य का अक्षांश और देशान्तर क्रमश: 14°53'54" और 73°40'33" E है
  9. गोवा राज्‍य का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल (Football) है
  10. गोवा राज्य के सबसे बडे शहर पणजी, माडगांव (Margao), वास्को (Vasco), मापुसा (Mapusa), पोंडा (Ponda), वास्कोडिगामा (Vasco da Gama) हैं
  11. गोवा राज्‍य की समुद्र तट की सीमा लगभग 101 किलोमीटर लम्बी है
  12. गोवा राज्य की प्रमुख नदियां मदोवी (Mdovi) व जुअरी (Juari) हैं
  13. गोवा भारत के कोकंण तट पर स्थित है
  14. गोवा राज्य में विधान सभा की 40, राज्य सभा की 1 और लाेकसभा की 2 सीटें हैं
  15. गोवा राज्‍य की न्याय व्यवस्था बम्बई हाई कोर्ट के अन्तर्गत आती है
  16. गोवा राज्‍य का प्रमुख हवाई अडडा डाबोलिम (Dabolim) है

यह भी पढें -

Tag - Know About Goa State in Hindi, Important Information about Goa in Hindi, Brief Information about Goa in Hindi, Goa at glance, goa state in hindi, goa gk in hindi, Know About Goa State

Thank You for Comment

और नया पुराने