जानें क्‍या है सुकन्या समृद्धि योजना - Know What Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तो आज हम अपने इस पोस्‍ट में केन्‍द्र सरकार की बहुत ही महत्‍वपूर्ण योजना सुकन्‍या समृद्वि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के बारे में जानकारी देंगे इस योजना के अन्‍तर्गत मोदी सरकार ने 4 दिसम्‍बर 2014 को बेटियों के लिए छोटी योजनाओं को प्रोत्‍सा  करने के लिए शुरूआत की गयी तो आइये दोस्‍तों जानते है सुकन्‍या समृद्वि योजना के बारे में (Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi) महत्‍वपूर्ण जानकारी -


Know What Sukanya Samriddhi Yojana

जानें क्‍या है सुकन्या समृद्धि योजना - Know What Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi




  1. सुकन्‍या समृद्वि योजना के अन्‍तर्गत एक परिवार की ज्‍यादा से ज्‍यादा दो बेटीयों को जन्‍म के पश्‍चात 10 वर्ष तक आयु तक ही बेटी के नाम से खाता खोल सकते है  
  2. सुकन्‍या समृद्वि योजना के अन्‍तर्गत एक वर्ष में कम से कम 1000 रूपये तथा ज्‍यादा से 1 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि से शुरूआत कर सकते है
  3. सुकन्‍या समृद्वि योजना के अन्‍तर्गत बेटी की 14 साल की उम्र तक पैसा जमा कर सकते है इस योजना में 14 साल की आयु के बाद पैसा नहीं जमा कर सकते है यदि परिवार की दो बेटी जुडवा हो तो तीसरी बेटी के नाम से एक तीसरा खाता और खुलवाया जा सकता है
  4. सुकन्‍या समृद्वि योजना के अन्‍तर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है
  5. सुकन्‍या समृद्वि योजना के अन्‍तर्गत केवल भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है 
  6. सुकन्‍या समृद्वि योजना के अन्‍तर्गत भारत की सभी राष्‍ट्रीयकृत बैकों को अधिकृत किया गया है
  7. सुकन्‍या समृद्वि योजना के अन्‍तर्गत बालिका की 18 वर्ष की आयु के पश्‍चात केवल 50 प्रतिशत धनराशि निकाली जा सकती है लेकिन बालिका की मृत्‍यु के बाद खाता बन्‍द कर पूरी धनराशि निकाली जा सकती है
  8. इसके अलावा इस योजना में खाता बन्‍द करने के बाद पूर्ण धनराशि निकाली जा सकती है यदि लडकी की शादी 18 से 21 वर्ष की बीच हो तो शादी के बाद खाता बन्‍द कर दिया जायेगा
  9. केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में वर्ष 2016 में संशोधन कर न्यूनतम जमा राशि 1,000 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके 
आवश्‍यक दस्‍तावेज -


सुकन्‍या समृद्वि योजना के अन्‍तर्गत खाता खुलवाने के लिए खाता खुलवाने के लिए आवश्‍यक कागजात निम्‍न प्रकार है -
  • खाता खुलवाने के लिए SSY फार्म
  • अभिवावक का मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलीफोन का बिल, पैनकार्ड
  • बच्‍चे का जन्‍म प्रमाण पत्र
Tag - Know What Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi, Know about Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi, Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi, Sukanya Samriddhi Scheme

Thank You for Comment

और नया पुराने